Wednesday, 31 July 2024

सिलवानी में डीएपी-यूरिया नहीं मिलने से किसान नाराज, चक्काजाम कियाः बोले- लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया, दुकानों पर हो रही कालाबाजारी

 जिला ब्यूरो शिवकुमार दुबे रायसेन



रायसेन /जिले के सिलवानी में मंगलवार को सुंदरम वेयर हाउस के सामने राजमार्ग 15 पर यूरिया, डीएपी नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम प्रकाश नायक, टीआई डीपी सिंह मौके पर पहुंचे।


किसानों ने बताया कि तीन दिन से हम प्रतिदिन लाइन में लगकर खड़े होते हैं। हम लोगों को खाद नहीं मिल रहा। दुकानों से कालाबाजारी हो रही है।


एसडीएम ने किसानों से बात की। खाद वितरण केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते सभी किसानों को समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। लाइन में लगकर खाद वितरण प्रारंभ कराया। करीब 30 मिनट चले चक्का जाम के दौरान रोड के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

No comments:

Post a Comment