कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
दतिया । प्रति मंगलवार की भांति इस मंगलवार को कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन द्वारा सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। कलेक्टर श्री माकिन द्वारा जनसुनवाई में आये नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दावनी निवासी श्री विनोद कुमार शर्मा ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित तालाब पर कुछ स्थानीय दबंग लोगों द्वारा तालाब का पानी रोक दिया गया है जिससे मकानों में पानी भर रहा है। कलेक्टर ने सीईओ सेवढा़ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम सतलौन निवासी पूजा सहारिया ने आवेदन दिया कि आंगनवाड़ी केंद्र बरकुआ पर सहायिका सहारिया एवं कार्यकर्ता सहारिया की आवश्यकता थी उक्त सहायिका एवं कार्यकर्ता में पात्रता थी लेकिन महिला बाल विकास दतिया द्वारा श्रीमती कल्पना ठाकुर का अस्थाई चयन कर दिया गया है मेरा निवेदन है कि उक्त केंद्र पर आदिवासी की भर्ती पारदर्शी तरीके से कराई जाए और उसे केंद्र पर आदिवासी महिला का होना पात्र है। कलेक्टर ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
दतिया रोड इंदरगढ़ वार्ड क्रमांक 12 निवासी श्रीमती हेमलता गुप्ता ने आवेदन दिया कि राधेलाल झा द्वारा आबादी क्षेत्र में रबडिंग फैक्ट्री लगा रखी है जिसके धुएं से हमारे परिवार के लोग बीमार हो रहे हैं और सांस लेने में दिक्कत होती है आपसे से निवेदन है कि रबडिंग फैक्ट्री को बंद करने की कृपा करें। कलेक्टर ने एसडीएम दतिया को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत उर्दना ग्राम कंधारी निवासी रामलखन लोधी ने आवेदन दिया कि मेरी पुश्तैनी कृषि भूमि कंधारी में स्थित है मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद में लगातार दो बार फोती नामांतरण के लिए आवेदन दिया था परंतु दोनों बार पटवारी द्वारा कुछ सर्वे नंबरों का नामांतरण नहीं किया गया। अतः नामांतरण करवाने की कृपा करें। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को नामांतरण करवाने के आदेश दिए।
सनोरा निवासी पूजा शर्मा ने आवेदन दिया कि शासकीय विद्यालय सनोरा मैं अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होनी थी जिसमें मैने आवेदन किया था और संस्था का जो पैनल है उसमें दूसरे नंबर पर मेरा नाम था उपरांत में अतिथि शिक्षक सुनील कुमार ने अपने लेख में दिया था कि मैं सत्र 2024-25 के लिए अतिथि शिक्षक के रूप में काम नहीं करूंगा जिसको प्राचार्य ने वेरीफाई भी कर दिया था परंतु फिर भी प्रभारी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के द्वारा फिर से उसको अतिथि शिक्षक के रूप में रख रहे हैं आपसे निवेदन है कि मुझे अतिथि शिक्षक गणित विषय में नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया करवाने की कृपा करें। जिसमें कलेक्टर श्री मांकिन द्वारा शिक्षा विभाग डीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment