Wednesday, 31 July 2024

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रम मस्तान ने खोली सरकार के न्यू मेंटीनेश निर्माण कार्य की पोल। सम्बाददाता गुरुदयाल यादव



 भैरूंदा विक्रम शर्मा ने बताया की बुधनी विधानसभा क्षेत्र भैरूंदा तहसील के ग्राम बड़नगर और इटावा के बीच में हाईवे रोड का निर्माण 3 महीने पहले हुआ था,आज उस रोड पे डामर की जगह मिट्टी ही नजर आ रही है जिसमे डेढ़,डेढ फिट गड्डे हो गए है।जिससे आने जाने वाले यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा(हनुमानजी) और गोपालपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोकसिंह भाटी जी ने माननीय मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव  और नितिन गडकरी एवं शासन, प्रशासन से अनुरोध किया है की ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।आने जाने वाले यात्री के लिए मार्ग तुरंत मरम्मत की जाए,और अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ संभावित कार्यवाही की जाए।

No comments:

Post a Comment