नरसिंहपुर। गोविन्द दुबे।।गत दिवस रिमझिम बरसते मौसम में ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा मानसून क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल शहर के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती रईसा काजी, श्रीमती विनीता चैरसिया एवं शासकीय विद्यालय की वोकेशनल ट्रेनर श्रीमती योगिता चैबे एवं विशेष अतिथि श्रीमती ज्योति चैहान उपस्थित रहीं। सरस्वती पूजन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत पार्टिसिपेंट को नियमावली समझा कर की गई। प्रतियोगिता के चार गरजते बरसते राउंड थे, प्रथम राउंड में कैटवॉक, सेकंड राउंड में रेनबो बनाना, थर्ड राउंड में मेमोरी टेस्ट और फोर्थ राउंड में सावन के गीतों की अंताक्षरी। प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया जिनमें से सभी राउंड को सफलता पूर्वक क्रैक करके जिन प्रतिभागियों ने यह प्रतियोगिता जीती है, उनमें बेस्ट ड्रेस श्रीमती भारती रघुवंशी, बेस्ट हेयर स्टाइल श्रीमती शिवानी दीक्षित, बेस्ट मेकअप श्रीमती मोनिका तिवारी, सेकंड रनर अप श्रीमती रजनी राजोरिया फर्स्ट रनर अप श्रीमती रक्षा पालीवाल एवं मानसून क्वीन 2024 का खिताब श्रीमती प्रियंका गोस्वामी को गया। प्रतियोगिता के गेम राउंडस् कंप्लीट कराने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अरुणा दुबे का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती नंदिता चैबे एवं श्रीमती नीरा बुधौलिया द्वारा किया गया। सभी बहनों ने सावन के भजन एवं गीत भी गाये गये। उक्त मौके पर नगर अध्यक्ष श्रीमती सुंदर भट्ट, संरक्षक श्रीमती सरला पांडे, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, जिला सचिव श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती संचिता दुबे, सहयोगी बहनों की उपस्थिति रही । नीरा नंदिता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment