Wednesday, 31 July 2024

आयुक्त नगरीय प्रशासन से की विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने भेंट विश्व बैंक मिशन की परियोजना पर हुई चर्चा

 विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री भरत यादव से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में टास्क टीम लीडर श्री रघुकेशवन और अर्बन विशेषज्ञ श्री रिद्यीमन साहा शामिल थे।

आयुक्त श्री भरत यादव ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों और लक्ष्यों के अनुसार विश्व बैंक की परियोजना पर कार्य किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री किरोडी लाल मीणा से भी मुलाकात की। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह ने विश्व बैंक मिशन को परियोजनाओं की अब तक प्रगति की जानकारी दी।

परियोजना इकाईयों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से विश्व बैंक की टीम के साथ जुड़े। प्रदेश में विश्व बैंक के सहयोग से तीन जल प्रदाय और सात सीवरेज परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment