Wednesday, 31 July 2024

पुलिस लाइन दतिया में फॉरेंसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया

इस दौरान वैज्ञानिक/साइबर साक्ष्य व तथ्यों की उपयोगिता, साक्ष्य संकलन और फॉरेंसिक से जुड़े अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया 



दतिया । सुबह 09:00 बजे पुलिस लाइन के यातायात पार्क में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में फोरेंसिक विशेषज्ञ द्वारा फॉरेंसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया

 फोरेंसिक साईंस विशेषज्ञ डॉ. परिधि बिल्लोरे (रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ बेंगलुरु की फैकल्टी) ने फोरेंसिक का परिचय देते हुए, महिलाओं के खिलाफ अपराध की जांच में प्रौद्योगिकियों की जानकारी और उनका अनुप्रयोग, सीन आफ क्राइम का संग्रह, संरक्षण और अग्रेषण एवं हिरासत का रखरखाव आदि महत्वपूर्ण विषयों जानकारी दी। 

पुलिस अधिकारियों को हत्या एवं आत्महत्या के विशेष क्राइम की बेहतर विवेचना एवं उनमें फोरेंसिक साक्ष्यों के महत्व को समझाया। 

इस दौरान फोरेंसिक साईंस विशेषज्ञ डॉ. परिधि बिल्लोरे ने बताया कि, अपराध की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य का अहम रोल होता है।

प्रशिक्षण शिविर में अति० पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस),  रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी साहित पुलीस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment