प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील
बड़ायला माताजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सैलाना रोड पर 20 से अधिक पौधे लगाए। मुख्य मार्ग पर पौधों को भेड़ बकरियों व पशुओं से बचाने के लिए जाली भी लगाई गई। इस दाैरान युवाओं ने ग्रामीणों को बताया कि पेड़ गर्मियों में ऊर्जा बचाते हैं और आपके पैसे भी बचाते हैं। सही तरीके से लगाए गए पेड़ आपकी एयर-कंडीशनिंग की लागत को 15 से 35% तक कम कर सकते हैं। पेड़ सड़कों, इमारतों और फुटपाथों से से होने वाली गर्मी की मात्रा को कम करते हैं। आज जो पौधे लगाए हैं। कल यह बड़े हो जाएंगे तो यो पेड़ हवा को साफ करने में मदद करेंगे। शुद्ध ऑक्सीजन पैदा करेंगे।जिसे हम सांस के रूप में लेते हैं और श्वसन के माध्यम से हवा के तापमान को कम करके और कणों को रोककर वायु प्रदूषण को दूर करते हैं। युवाओं ने कहा कि आजकल ग्रामीण क्षेत्राें में भी पक्षियों की संख्या कम हो रही है। पेड़ गीत गाने वाले पक्षियों को अपने करीब लाते हैं। पक्षियों के गीत हवा में गूंजते रहते हैं क्योंकि पेड़ अनगिनत प्रजातियों के लिए घोंसले बनाने की जगह, भोजन और आश्रय प्रदान करते हैं। इस दौरान सभी ने इन लगाए गए पौधों को बड़ा कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान गौरीशंकर पाटीदार, देवराज पाटीदार, पिंटेश पाटीदार, राहुल कोरा, दीपक पाटीदार, पं. संदीप त्रिवेदी, नंदलाल भटोड़िया, बंटू शाह व अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment