Wednesday, 31 July 2024

दुसरे वर्ष भी टेक्सी कावड यात्रा मे पहुचा मदंसोर पशुपतिनाथ महादेव

 प्रहलाद पंवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील 




कावड यात्रा एक सोच युवा मंच युवा शक्ति रणायरा पत्रिका टिम ,जोशी ग्रुप के द्वारा निकाली गयी-
-आज कल दोडती भागती जिदंगी मे जहाँ हरिकिर्तन के लिये आम आदमी  वक्त बहुत कम ही निकाल पा रहा है वही आप यह बात जानकर हैरानी होगी की रतलाम जिले के पिपलोदा तहसिल के गाँव रणायरा से चलकर द्रितिय वर्ष कावड यात्रा जो एक सोच सच के लिये युवा मंण युवा शक्ति पत्रिका टिमववू जोशी ग्रुप के नेतृत्व मे लगभग 45 किलोमीटर दुर बाबा भुत भावन पशुपतिनाथ महादेव के लिये पहुची जिसमे एक श्वान (ढोगी)जिसको नाम से टेक्सी पुकारा जाता है जो आसपास की बस्ती से रोटी डालने पर खाता है किसी का पालतु नही है फिर भी इतना समझदार है की दुसरे वर्ष भी कावड मे पशुपतिनाथ महादेव पहुचा आपको बता दे यही टेक्सी पिछले वर्ष भी सावन की प्रथम कावड मे पुरे रास्ते पैदल ही कावडीयो के साथ पहुचा था ओर इस वर्ष भी पहुचा यह देखकर हर कोई अचंभीत रह गया बाबा की ऐसी भक्ति एक कुत्ता ढोगी के द्वारा कलयुग मे मिशाल ही कही जा सकती है, 
टैक्सी भी आम कावडीयो की तरह पशुपतिनाथ के दर अंदर दर्शन करने पहुचा ओर फिर बिच मे जहाँ जहाँ कावडीयो ने दर्शन किये वहाँ भी पहुचा, 
टेक्सी को उधर से गत वर्ष भी टेक्टर मे लायै दोबारा रणायरा ओर इस वर्ष भी वाहन से साथ लाये, 
पुरी यात्रा रणायरा से प्रांरभ होने पर कालुखेडा थाना मावता चोकी पुलीस ने सिमा तक ओर बाद मे पुरे रास्ते मे दिनभर भावगड थाना पुलिस ने कावडीयो के साथ मेहनत कर सुरक्षित बाबा के दर पहुचाया। यात्रा मे सभी कावडीयो का अच्छा योगदान व्यवस्था बनाने मे रहा। 
यात्रा संचालन कर्ता सुनिल जोशी ने कालुखैडा मावता पुलिस व भावगड थाना पुलीस को धन्यवाद दिया उनकी इतनी मेहनत को साधुवाद दिया।

No comments:

Post a Comment