राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (इंग्लिस लैंग्वेज टिचिंग इंस्टीट्यूट) राज्य स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में कार्य कर रहा है। इस संस्थान में प्रतिवर्ष एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण अंग्रेजी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इंग्लिस भाषा के शिक्षकों को कराया जाता है। यह पाठ्यक्रम बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
इस पाठ्यक्रम के लिये वर्ष 2024-25 के लिये प्रत्येक जिले से दो पात्र प्रतिभागियों के आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से बुलाये गये है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये 31 जुलाई को आवेदन किये जा सकते है। आवेदन rsk.mponline.gov.in पर भेजे जा सकते है।
No comments:
Post a Comment