Saturday, 31 August 2024

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से हुई सौजन्य मुलाकात

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से उनके साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी को अंगवस्त्रम और ‘महाकाल मंदिर कॉफी-टेबल बुक' भेंट कर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की कि मूल निवासी होने से जनरल द्विवेदी का प्रदेश से आत्मीय रिश्ता हैं। उल्लेखनीय है कि जनरल द्विवेदी के थलसेना प्रमुख बनने के बाद उनसे मुख्यमंत्री की यह पहली सौजन्य भेंट थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पैरालंपिक-2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा को दी बधाई

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस में पैरालम्पिक-2024 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में अवनी लेखरा के स्वर्ण पदक और मोना अग्रवाल के कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अवनी लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ पैरालंपिक में रिकार्ड बनाया है, इसी स्पर्धा में मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीकर सम्पूर्ण भारतीयों को गोरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खेल की नई प्रतिभाओं के सपनों को नई उड़ान प्रदान करेगी। देश को दोनों बेटियों पर गर्व है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पेरिस पैरालम्पिक-2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (पुरूष) में भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल की यह उपलब्धि देश के युवाओं को परिश्रम से सफलता की प्रेरणा देगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव "विमुक्त दिवस" कार्यक्रम में होंगे शामिल

 विभागीय पोर्टल "समर्थ" होगा लांच

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को विमुक्त दिवस पर भोपाल के रविंद्र भवन में अपरान्ह 3 बजे विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विभागीय पोर्टल "समर्थ" लांच करेंगे। पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर और मधयप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

संचालक विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु श्री नीरज वशिष्ठ ने बताया कि मध्यप्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के अंतर्गत कुल 51 जातियॉ शामिल हैं। इन 51 जातियों में से 30 जातियों को घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय एवं 21 जातियों को विमुक्त समुदाय में वर्गीकृत किया गया है। इन 51 जातियों में से 14 जातियॉ अनुसूचित जाति एवं 10 जातियॉ अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है, शेष 27 जातियॉ अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत आती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्रियों से विकास परियोजनाओं पर की चर्चा

 मध्यप्रदेश की सभी विकास परियोजनाओं को केन्द्र सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलैक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेल नेटवर्क की आवश्यकता पर चर्चा की। खनिज और उर्वरक की ढुलाई के लिए रेलवे की लाइनिंग को सहमति देने की मांग की। श्री वैष्णव ने इस पर सहमति दी। डा यादव ने उन्हें बताया कि मध्यप्रदेश में कई खदाने हैं जहां में ट्रांसपोर्ट के लिए रेल लाइन की जरूरत पड़ेगी। मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे नेटवर्क स़दृढ़ बनाने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी विकास के कार्यों को लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्री श्री वैष्णव से आईटी के विकास के संबंध में भी चर्चा की। उनको अवगत कराया कि आई टी के क्षेत्र में विस्तार और निवेश के लिए लगतार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं। आईटी क्षेत्र के विस्तार से युवाओं को रोज़गार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया।

सीपीए प्रोजेक्ट के संबंध में आवास और शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) के संबंध में राशि आवंटित करने का निवेदन किया गया। सरकार ने इसे पुन: जीवित करने का फैसला लिया है। विकास की गतिविधियों में कारगर इकाई के रूप में काम करेगा।

रक्षा  मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से बातचीत में उत्तरप्रदेश के समीप क्षेत्रों में डिफेंस इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर के विकास की संभावनाओं पर चर्चा हुई, जो मुरैना और दतिया जैसे क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रक्षा मंत्री को बंगलुरू दौरे के संबंध में हिन्दुस्तान एनोराटिक लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश करने की सहमति के संबंध जानकारी दी और उनसे सहयोग का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा मध्यप्रदेश निवासी थल, सेना अध्यक्ष से भी मुलाकात की, जिसमें प्रदेश की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

मप्र में पर्यटन के साथ निवेश को दिया जा रहा है बढ़ावा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 उज्जैन में स्थापित वैदिक घड़ी विश्व में समय निर्धारण का अनूठा उदाहरण

भारत बनेगा वैश्विक पर्यटन का केंद्र:केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री शेखावत
मध्यप्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर ले जाने में निभाएगा अहम भूमिका :राज्यमंत्री श्री लोधी
आईएटीओ के मैनुअल का हुआ विमोचन
इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री छटवाल और राजदान होलीडेज के स्व. श्री राजदान को हॉल ऑफ फेम
आईएटीओ के तीन दिवसीय 39वें अधिवेशन का हुआ शुभार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के साथ निवेश को बढ़ा देने के लिए योजना लागू की गई है। उज्जैन में समय के निर्धारण के लिए स्थापित वैदिक घड़ी विश्व में अनूठा उदाहरण है और राजधानी भोपाल जीता- जागता पर्यटन का केंद्र है। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई बात असंभव नहीं हो सकती है। उनके नेतृत्व में देश पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। भगवान महाकाल समय के देवता हैं। हमारे जीवन में प्रतिपल, उल्लास और उमंग जगाने वाले हैं। टूर आपरेटर्स भी उसी भूमिका में काम करते हैं। भोपाल जीता-जागता पर्यटन का केंद्र बन गया है। यहां अक्सर बाघ भी देखने को मिलते हैं। बड़ा तालाब बांध निर्माण की उत्कृष्ट शैली का उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बदलते दौर में पोलेंड से यूक्रेन तक ट्रेन से यात्रा कर भारत की भूमिका का अहसास कराया है।

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विश्व में भारत के इतिहास, संस्कृति, खानपान, ज्ञान की विविधता को जानने का आकर्षण बढ़ा है। पर्यटन के लिए यह नए अवसरों के द्वार खोलता है। हम सभी को मिलकर एक साथ इस अवसर का लाभ उठाते हुए भारत को वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने में योगदान देना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वैश्विक मांग के अनुरूप नए  पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि देश के पर्यटन स्थलों की विशेषताओं और आकर्षण को विश्व के हर कोने में पहुँचाएं और जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र के आर्थिक योगदान को बढ़ाएं। वर्ष 2047 में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में पर्यटन क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभाएगा।

पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि हेरिटेज, कल्चरल, स्पिरिचुअल, रेस्पोंसिबल और सेफ टूरिज्म में मध्यप्रदेश की अपनी एक अलग पहचान बनी है। IATO  का हिंदुस्तान के दिल में आयोजित यह सम्मेलन निश्चित ही मध्यपप्रदेश पर्यटन को विश्व पटल पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।

अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान आईएटीओ मैनुअल का विमोचन किया गया। आईएटीओ पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। आईएटीओ द्वारा राजदान होलीडेज के स्व. श्री एम.एल. राजदान को हॉल ऑफ फेम सम्मान दिया गया जिसे उनकी बहू श्रीमती अनीता राजदान ने ग्रहण किया। साथ ही इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री पुनीत छटवाल को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि आईएटीओ का मध्यप्रदेश कन्वेंशन  आने वाले कन्वेंशन के लिए एक बेंचमार्क सेट करेगा। उन्होंने सभी आईएटीओ डेलीगेट्स को मध्यप्रदेश भ्रमण के दौरान प्रदेश की ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य को करीब से जानने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश और विदेश के पर्यटकों को मध्यप्रदेश लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह भी किया।

अध्यक्ष आइएटीओ श्री राजीव मेहरा ने आइएटीओ का पर्यटन क्षेत्र में महत्व और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उपाध्यक्ष आइएटीओ श्री रवि गोंसाई ने आइएटीओ अधिवेशन के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला।

मनमोहक मध्यप्रदेश : भारत की हृदय भूमि को दर्शाती सांस्कृतिक प्रस्तुति

मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक वैभव एवं नैसर्गिक सौंदर्य को दर्शाने के लिए "मनमोहक मध्यप्रदेश : भारत की हृदय भूमि नामक समवेत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति का संयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसे सुश्री मैत्रेई पहाड़ी द्वारा निर्देशित किया गया। इस भव्य प्रस्तुति में 53 कलाकारों ने 40 मिनट में विरासत, आध्यात्मिकता और ऐतिहासिक महत्व से समृद्ध मध्यप्रदेश की खूबसूरत तस्वीर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही कैलाश सिसोदिया एवं साथी, धार ने भील जनजाति का पारंपरिक भगोरिया नृत्य प्रस्तुत कर देश भर से आए टूर ऑपरेटर्स का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर प्रबंध संचालक राज्य पर्यटन विकास निगम श्री इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री बिदिशा मुखर्जी, आईएटीओ के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष श्री महेंद्र प्रताप सिंह सहित देश भर से आए आईएटीओ के सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला पंचायत सीईओ ने शुक्रवार को जनपद पंचायत का किया औचक निरीक्षण



 टिमरनी  जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने शुक्रवार को जनपद पंचायत टिमरनी का भ्रमण कर यहाँ चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास, पशुपालन विभाग का भी निरीक्षण भी किया। जिला पंचायत सीईओ ने भ्रमण के दौरान लेखा -स्थापना शाखा जनपद पंचायत एवं मनरेगा को नस्तियों का परीक्षण, अभिलेखों का संधारण कार्यालयीन पुराने अभिलेखों का रख रखाव, पुरानी टूटी फुटी सामग्रियों के अपलेखन के संबंध में सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी चेतना पाटिल को निर्देष दिये गये साथ उपस्थित सभी शाखा निर्वाहीयों को अपनी अपनी शाखा में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों को समय सीमा मेें कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी नस्तियां प्रस्तुति करण के निर्देष दिये गये।

विद्यार्थी परिषद ने झाबुआ AD एवं राति तलाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र

 सिसोदिया को विद्यार्थियों से अवैध रूप से  एडमिशन फीस के नाम पर लाखों रुपए की घूसखोरी के खिलाफ में मोर्चा खोल दिया




विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए एकत्रित हुए छात्रों में से दो छात्रों को रातितालाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को चाटे  मारे गए  और अंबेडकर पार्क से विद्यार्थियों को प्राचार्य द्वारा डराया एवं धमकाया गया कि आप लोग अगर मंत्री जी से मिले तो मैं आप लोगों की टीसी आपके घर भिजवा दूंगा और आपको स्कूल से  निकलवा दूंगा जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पता चला तो विद्यार्थी परिषद के  कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क से राति तालाई स्कूल के गेट के बाहर ही धरना प्रदर्शन कर दिया  विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश गणावा ने जब विद्यार्थियों से पूछा गया कि आप लोगों के क्या-क्या समस्या है तो विद्यार्थियों ने बताया कि प्राचार्य द्वारा हमारे पास से 1280 रुपए एडमिशन फीस के नाम से लिए गए और जो विद्यार्थी फेल हो गया उसके  2200 रुपए लिए गए लेकिन आज तक हमें रसीद नहीं मिली और जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की रसीद देखी तो उसमें 850 रुपए लिखे हुए यानी 480 रुपए की रसीद कहां गई अगर देखा जाए तो एक विद्यार्थी के ₹480  तो रातितलाई स्कूल में 1000 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं तो कितने रुपए होते हैं 480 ×1000 करते है तो तीन लाख 84000 हजार रुपए  होते है तो यह इतने रुपए कहां गए और देखा जाए तो उनकी लिस्ट में खेल सामग्री के नाम से प्रत्येक विद्यार्थी के पास  से ₹200 लिए जा रहे हैं अगर एक विद्यार्थी के पास से 200 भी लिए जाते हैं तो 2,00000 रुपए होते हैं अगर एक ही स्कूल में 5 लाख 84  हजार रुपए का घोटाला किया जाता है तो सोच  सकते हैं कि एक जनजाति विभाग का सहायक संचालक (ad) होने के नाते जिले भर की कितनी स्कूलों में रविंद्र सिसोदिया प्राचार्य राति तलाई स्कूल के द्वारा सभी स्कूलों से कितने पैसे वसूले जा रहे होंगे आज हम देखते हैं कि झाबुआ जिला एक जनजाति जिला है और यहां पर अधिकतम गरीब आदिवासी भाई बहनों के बच्चे पढ़ाई करने के लिए स्कूलों में जाते हैं लेकिन ऐसे AD बने बैठे अधिकारियों द्वारा ऐसी कार्यालय में बैठे-बैठे लाखों रुपए उन गरीब माता-पिता के पैसे किस प्रकार से अपनी जेबों में भर रहे हैं इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी  मंत्री जी से बात करने के लिए जब  जाते हैं  तो प्राचार्य द्वारा दबाव बनाया जाता है कि अगर आप लोग मंत्री जी से मिलने जाओगे तो टीसी आपके घर पर पहुंच जाएगी इस प्रकार से धमकाया जाता है तो विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश जी गणावा ने कहा कि आप विद्यार्थियों से इतने पैसे किस प्रकार से वसूल रहे हो आप जानते हो गरीब आदिवासी विद्यार्थी के माता-पिता के पास से जो 1200 रुपए फीस ले रहे हो वह  किस प्रकार से लाते हैं जब पूरा दिन धूप , गर्मी ,पानी , में मजदूरी करते हैं या फिर खेतों में निंदाई  खुदाई करते हैं तब जाकर एक दिन के 300 रुपए मिलते हैं यानी आप ₹1200 ले रहे हो तो सोचिए एक व्यक्ति चार दिन तक मेहनत करता है और आप AC कार्यालय में बैठे हुए लाखों रुपए हड़प रहे आप जैसे अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए जो गरीब लाचारी आदिवासी विद्यार्थियों के पास इतने पैसे अवैध रूप से वसूलते हो , बाद में जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री जी से बात की तो प्रभारी मंत्री जी ने शाम को विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी को मिलने का  समय दिया तब जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया ,

जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह जी से मिले तो विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश जी गणावा ने बताया कि किस प्रकार से राति तलाई स्कूल एवं झाबुआ AD के द्वारा विद्यार्थियों के पास से एडमिशन फीस के नाम पर लाखों रुपए वसूले गए और यह मांग करी की इस अधिकारी को तत्काल दोनों पदों से प्रभाव से मुक्त किया जाए AD और प्राचार्य से ।

मंत्री जी ने AC  मैडम को आदेश दिया कि रविंद्र सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से मुक्त करें साथ में उत्कृष्ट हाई सेकेंडरी स्कूल कल्याणपुरा के प्राचार्य कोचरा सर को भी एडमिशन के नाम पर अवैध रूप से पैसा लिया गया उसे भी तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाए


अगर 03 दिन के अंदर जिले भर की सभी स्कूलों से प्रत्येक विद्यार्थी को पूरा पैसा नहीं लौटाया गया तो विद्यार्थी परिषद एवं विद्यार्थी प्रत्येक स्कूल से कलेक्टर कार्यालय आएंगे और जिला कलेक्टर घेराव करके कलेक्टर महोदय का पुतला जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कलेक्टर महोदया एवं जिला शासन प्रशासन की रहेगी ।

महर्षि अरविंदो ने किया हमारे धर्म और संस्कृति को जागृत - निर्मला भूरिया



झाबुआ - कोलकाता में जन्मे महर्षि अरविंद जी ने हमारे धर्म और संस्कृति को जागृत करने का कार्य किया महर्षि अरविंद की सोच काफी व्यापक थी वह कई भाषाओं के ज्ञानी थे उन्होंने कहा था कि हमें अपना स्वराज कायम करना है । इसी के अंतर्गत हमारे पिताजी ने  बिल बनवा कर पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों को जल जंगल संरक्षण का अधिकार प्रदान किया । आप मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता , जिन्होंने पेसा एक्ट पर काम किया है । इसे लोगों तक व्यापक रूप में पहुंचाने का कार्य अभी बाकी है । आप और हम सब को मिलकर ग्रामीणों को इस  कानून का जानकारी  प्रदान करनी होगी ।

 उक्त उद्बोधन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला झाबुआ द्वारा आयोजित व्याख्यान माला कार्यक्रम महर्षि अरविंद जी की जयंती के अवसर पर झाबुआ डी आर पी लाइन के सामुदायिक हाल में महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया ने व्यक्त किये ।

व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य एवं प्रसिद्ध इतिहासकार के के त्रिवेदी जी ने महर्षि अरविंद जी के जन्म को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि  उन्होंने धर्म शास्त्रों का अध्ययन किया यह कई भाषाओं के धनी थे। यह क्रांतिकारी थे  और अपने  विचारों से देश को आजादी के लिए लड़ना सिखाया इन्होंने  "भारत माता की जय " का नया नारा देकर जय उद्घोष करके देशवासियों में एक नया जोश भर दिया।

क अरविंदो आश्रम में आज भी धर्म संस्कृति और देश के लिए काम करने वाले युवक युवाओं की फोज तैयार हो रही है।

इससे पूर्व मां भारती और महर्षि अरविंद  के चित्र पर दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया ।

  कार्यक्रम परिचय और स्वागत भाषण मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक बी एस डामोर ने दिया ।

आपने बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद समाज और शासन के बीच में एक सेतु के रूप में काम करता है और हर वर्ष महापुरुषों की जयंती पर जिला स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम होते है । जिसमे स्वामी विवेकानंदजी, बाबा साहेब आंबेडकर, आचार्य शंकर और महर्षि अरविंद को याद करते हैं। इसमें परिषद की नवांकुर , प्रस्फुटन संस्थाएं , मैटर्स  सभी मिलकर ग्रामों के विकास में अपना योगदान प्रदान करते है। अब इस कड़ी में सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं भी शामिल हो गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान  मेंटर्स प्रकाश मेड़ा, तलवंत परमार, दीपिका गवली , सीता भूरिया एवं राजेश बैरागी द्वारा प्रेरणा गीत पर प्रस्तुत किए गए।

 कार्यक्रम का संचालन राजेश बैरागी द्वारा  एवं आभार प्रदर्शन मेघनगर ब्लॉक समन्वयक रीना मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।

इस प्रेरणादाई और सारगर्भित कार्यक्रम में झाबुआ ब्लॉक के  समन्वयक एवं नवांकुर,प्रस्फुटन संस्था सदस्य  एवं एम एस डब्ल्यू  बी एस डब्ल्यू के  छात्र छात्रा उपस्थित रहे। 

अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सीनम की टीम को मिली बड़ी सफलता...



 मंदसौर पुलिस द्वारा बलात्कार के झुठे केस मे फसाने की धमकी देकर रूपये एठने वाले अंतराज्यीय लगातार सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया

 निखिल चरेड 

मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अघीकार पुलसि मंदसौर ग्रामीण सुश्री किर्ती बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि समरथ सीनम के द्वारा एक अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया व एक महीला सहीत दो पुरूषो को गिरफ्तार किया गया ।

           घटना दिनांक 29.08.24 को एक महीला निवासी केलुखेडा जिला रतलाम ने उसके  पुत्र कमलेश पिता शिवलाल मालवीय व भाई चैथमल पिता बगदीराम चोहान निवासी लसुडीया भाटी थाना सितामउ के साथ मिलकर सिहोर के एक व्यक्ति निवासी सिहोर के क्लिनीक पर  दांतो का ईलाज करवाने के बहाने आई व थोडी देव बेठन के बाद उसका बेटा व भाई चोथमल दोनो आगये व महीला के साथ बलात्कार का झुठा आरोप लगा कर चिल्लाचोठ करने लगे व पुलिस मे रिर्पोट न करने के लिये 5 लाख रूपयें की मांग करने लगे चुकि क्लिनीक के पास ही संचालक का परिवार मोजुद था तथा आस पास अन्य निवासीगण मेाजुद थे तथ क्लिनीक पर अन्य लोग भी मोजुद  थे इस स्थिती मे आम लेागो द्वारा विरोध किया गया घटना कि सुचना पर सुक्षमता से जांच करने पर उक्त महीला व उसका पुत्र व भाई एवं उस महीला का दामाद गोपाल पिता उंकारलाल लोहार निवासी रहीमगढ थाना सितामउ के विगत 4-5 वर्षो से इस प्रंकार की गतिवीधीया करते आ रहे बरखेडा केलुखेडा के आस पास कई लोगो से इस प्रकार की ठगी कर चुके है तथा उन्हैल व नागदा जिला उज्जैन मे इस प्रकार की गतिवीधीयो को अ्रजाम दे चुके हे पुरा परिवार एक गिरोह बना कर षठयंत्र पुर्वक लेागों को फसा कर अवेध वसुली करते हे ।

          फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अफजलपुर पर अरापीयो के विरूद्व अपराध क्रमांक 235/24 धारा 308(1),308(2), 308(7)एवं 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्व कर आरोपीगण महीला व उसका पुत्र कमलेश व भाई चोथमल को गिरफ्तार यिका गया पुछताछ पर बातया कि महीला के दामाद गोपाल पिता उंकार लाल लोहार निवासी रहीमगढ की योजना अनुसार ही षठयत्र किया गया था तथा गोपाल विगज 05-07 वर्षो से इस प्रकार का षठयंत्र कर भोले भाले लोंगो को फसा कर उनके विडीयो बना कर ब्लेकमेल कर रूपयें एठते हे आरोपी गोपाल वर्तमान मे फरार है। थाना प्रभारी अफजलपुर द्वारा प्रकरण का सुक्षमता से अनुसंधान कर गिरोह मे शामील अन्य व्यक्तियो  के सबंध मे पतारसी की जा रही है।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कुदसिया खान निलंबित

 



लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के निर्देश पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा मप्र द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कुदसिया खान को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कुदसिया खान द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन में निरंतर की जा रही लापरवाही की शिकायत संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने आयुक्त खाद्य सुरक्षा को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कुदसिया खान को पूर्व में भी कई बार लिखित और मौखिक रूप से कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए गए थे। इसके उपरांत भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाने पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कुदसिया खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला सीहोर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा रोहित सिसोनिया के

 


द्वारा जनपद पंचायत टिमरनी एवं विकासखंड स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय जनपद पंचायत टिमरनी के सभी शाखा में प्रभारियों से चर्चा कर शाखाओं के कार्य की जानकारी ली। सीईओ टिमरनी चेतन पाटील द्वारा निरीक्षण कराया, साथ ही कृषि, महिला बाल विकास, आरईएस, पशुपालन विभाग टिमरनी का औचक निरीक्षण किया गया।

कथा समापन पर निकली महाशिवपुराण की स्वागत यात्रा

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील



गांव हतनारा में श्री पंचमुखी महादेव मंदिर जिर्णोद्धार समिति एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा पाटीदार धर्मशाला में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन गया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अमर दास जी महाराज अयोध्या वाले के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया कथा के अंतिम दिवस दिन कथा पंडाल में भगवान शिव  का तांडव नृत्य करवाया गया भोलेनाथ की वेशभूषा में भक्त द्वारा तांडव स्तोत्र एवं नृत्य किया गया  श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अमर दास जी महाराज ने भक्तों को भगवान शिव के विभिन्न अवतारों की कथा भक्तो को श्रवण करवाई सभी भक्तगणों ने शिवजी का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात आरती कर महाप्रसादी  वितरण की गई प्रसादी वितरण के पश्चाचात सभी ग्रामवासी महापुराण को अपने सिर पर धारण कर ढोल धमाके की थाप पर नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया नगर के विभिन्न चौराहे पर भक्तो द्वारा शिवमहापुराण का पूजन एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गयातत्पश्चात सभी पंचमुखी महादेव के मंदिर पर पहुंचे जहां पुनः आरती प्रसादी लेकर सभी ग्रामवासी अपने घर को गमन किया आप हम सभी को ज्ञात हो कि पंचमुखी महादेव मंदिर निर्माण समिति एक करोड़ की लागत से मंदिर निर्माण किया जा रहा है गत तीन वर्षों से लगातार ग्रामीण एवं मंदिर समिति के द्वारा कथा के माध्यम से एवं हतनारा के प्रत्येक घर-घर जाकर राशि एकत्रित की जा रही है गांव में ज्यादातर आबादी किसान साथियों की है लेकिन कोई भी घर मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने से नहीं कतरा रहे हैं साथ ही महिलाओं की टोली भी अपनी श्रद्धानुसार मंदिर निर्माण में सहयोग कर रही है पंचमुखी महादेव मंदिर रतलाम जिले में मात्र हतनारा में स्थित है यहां चुनाव के समय पंचमुखी महादेव मंदिर पर अपनी मन्नत मांगने के लिए कई बड़े राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति आते हैं

आज दिनांक 28 8 2024 को एक जनरल स्टोर्स एवं स्टेशनरी व्यापारी

 


एसोसिएशन आष्टा की मीटिंग स्थानी मोहिनी रेस्टोरेंट आस्था पर आयोजित की गई इस अवसर पर संगठन के संरक्षक श्री नरेंद्र जी पोरवाल श्री कमल जी जैन अटल द्वारा पल्लव प्रगति का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया साथी संगठन के संरक्षक श्री अशोक जी रांका श्री संजय पोरवाल जी श्री मनोज जी रनवाल श्री अशोक जी जैन अप्सरा द्वारा संगठन के अध्यक्ष पल्लव प्रगति के नाम का समर्थन किया साथी संगठन के समस्त पदाधिकारी ने एवं सदस्यों ने पल्लव प्रगति को निर्विरोध चुनकर हर माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर संगठन के सदस्य श्री गोवर्धन जी पाटीदार श्री कबीर जी माथुर श्री नीरज जी जैन श्री विकास जी जैन श्री अनुराग जी जैन अरुण जी जैन रविंद्र जी राठौड़ प्रवीण जी राठौड़ शरद जी जैन सतीश जी  विश्वकर्मा रितिक जी जैन धबल प्रवीण जी जैन कार्तिक पाटीदार आशुतोष पटवा अमन जैन आशा केतन जैन भावना जनरल स्टोर ऋषभ जैन आनंद जैन आदिनाथ नरेश जी महेश्वरी संयम जैन अक्षर जी राठौड़ संदीप जी जैन अंकित छाजेड़ नितिन सिंगी सोनू जैन उमेश जैन पवन जी रांका जितेंद्र जी ठाकुर बलवान जी ठाकुर सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ने पल्लव प्रगति को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की

आज सौसर आयेगी सियाचिन के जवानों की साइकिल यात्रा|

 



पांढुर्ना\सौसर | सियाचिन से निकले प्रादेशिक सेना के जवानों की साइकिल यात्रा कल सौसर  में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का  छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में भव्य स्वागत किया जायेगा। यह यात्रा सियाचिन से शुरू हुयी थी, जो 5500 किलोमीटर की दूरी तय कर अण्डमान निकोबार के इन्दिरा प्वाईण्ट पर समाप्त होगी।

सौसर पहुंचने पर नगर के वीभिन्न सामाजिक, राजनीतिक,धार्मिक व स्थानीय लोग सेना के जवानों का  गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। सौसर  में रात्रि विश्राम के पश्चात

जवान 31 अगस्त की सुबह अगले पड़ाव को रवाना होगे। जवान एक दिन में 100 से 120 किलोमीटर साइकिल से पूरे जोश के साथ तय कर रहे हैं प्रादेशिक सी प्रादेशिक सेना के 75 साल पूरे होने के मौके पर सियाचिन से इंदिरा पॉइंट तक 21 जवान 5500 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से तय कर रहे हैं

प्रादेशिक सेना की स्थापना 9 अक्टूबर 1949 को हुई थी। प्रादेशिक सेना ने कई प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेकर कई वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किये हैं। प्रादेशिक सेना ने अब तक 92 हजार हेक्टेयर जमीन पर 9 करोड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिलहाल कल पहुंच रही साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है

सुशील विश्वकर्मा/ जिला ब्यूरो चीफ/ दैनिक/ दिव्य गौरव/ छिंदवाड़ा

जिला पांढर्णा पुलिस की सबसे बड़ी सफलता  सौंसर कस्बे में डकैती का अपराध करने वाले कुख्यात गैंग को पकड़ा | 



 
पांढुर्ना | जिला पांढुर्ना पुलिस को सबसे बड़ी सफलता मिली हैं, प्रख्यात सौसर डकैती के अपराधियों को पुलिस पकड़ने में सफल हुई, इस मामले की जानकारी देने हेतु पुलिस विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे अधीक्षक महोदय सुंदरसिंह कनेश, अतिरिक्त अधीक्षक नीरज सोनी, एवं सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, पत्रकार वार्ता के माध्यम से माननीय अधीक्षक महोदय ने सौसर डकैती का खुलासा करके गणमान्य पत्रकारों को जानकारी दी, जानते हैं क्या थी घटना ओर कैसे मिली पुलिस विभाग को इतनी बड़ी सफलता |


 क्या हैं घटना का संक्षिप्त विवरण? 




दिनांक 02-03/08/2024 की मध्य रात्री सौंसर कस्बा स्थित राजेन्द्र सावल के निवास पर अज्ञात बदमाशों द्वारा घर की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश कर राजेन्द्र सावल व उसकी पत्नि को बंधक बनाकर डरा धमका कर सोने की अंगूठी, सोने की चेन, गले का मंगलसूत्र, कान की लटकन, चांदी की पायल, 06 नग घड़ी, एवं नगदी 35000/- रु. लेकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर पड़ोस से दो मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल से भाग गये, जिस पर थाना सौंसर में राजेन्द्र सावल द्वारा रिपोर्ट करने पर धारा 310(2), 331(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था |


 पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की गई? 


घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सचिन अतुलकर के निर्देशन पर तत्काल मौके पर अति. पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, एस.डी.ओ.पी. सौंसर, थाना प्रभारी सौंसर मय दल बल के घटना स्थल पर पहुंचे जो घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के पर्यवेक्षण व एस.डी.ओ. (पी.) सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर के नेतृत्व में विशेष विवेचना दल का गठन किया गया। डकैतो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सौंसर, थाना प्रभारी लोधीखेड़ा, थाना प्रभारी मोहगाव, चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी के नेतृत्व में टीमें गठित कर संभावित स्थलों पर दबिश दी गई, विशेष विवेचना दल द्वारा किये गये अथक परिश्रम, तकनीकी संसाधनों, मुखबिर सूचना व पुलिस नेटवर्क के सहयोग से वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के कुशल नेतृत्व में जिला पांडुर्णा पुलिस द्वारा डकैती के आरोपियों की पहचान एवं पतारसी कर आरोपीगणों 

की घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सौंसर में डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। सौंसर पुलिस द्वारा आरोपियों से डकैती की घटना में उपयोग किये गये देशी कट्टा, लोहे की राड, दो नग मोटरसाईकिल एवं डकैती में प्राप्त आपस में बाटे गये पैसे को आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया हैं। डकैती में लूटे गये सोना, चांदी एवं आदि कीमती वस्तुओं के संबंध में पूछताछ कर निशादेही पर बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं एवं डकैती में शामिल अन्य आरोपियों की सघनता से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।


 आरोपियों के नाम? 


1.रोमियो निवासी गुलगांव जिला रायसेन

 2. जस्सू उर्फ कृर्तिया निवासी थरम्डरा विदिशा जिला विदिशा, 3. नंद बाबा निवासी गुलगांव जिला रायसेन,

4. पप्पू निवासी थरम्डरा विदिशा,

 5. कैफू निवासी गुलगांव जिला रायसेन,

 6. सिद्द निवासी गुलगांव जिला रायसेन, 

7. विजय निवासी गुलगांव जिला रायसेन,

 8. अपचा री बालक निवासी जिला विदिशा की


 पुलिस टीम जिनका इस बड़ी सफलता में सहरानीय कार्य रहां? 


डकैती का अपराध पंजीबद्ध होते ही पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह, प्लिस उप महानिरीक्षक श्री सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री मनीष खत्री, वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के प्रभावी पर्यवेक्षण में डकैती जैसे गंभीर अपराध में पतासाजी व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने में जिला पांढर्णा पुलिस की उल्लेखनीय सफलता में एस.डी.ओ. (पी.) सौंसर श्री डी.व्ही.एस. नागर, थाना प्रभारी सौसर निरी. श्री ए.बी. मर्सकोले, थाना प्रभारी लोधीखेडा निरी. श्री जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी मोहगांव निरी. श्री रूपलाल उईके, निरी. श्री जितेन्द्र बघेल तथा चौकी प्रभारी नांदनवाड़ी उनि आशीष भीमटे, उनि बलवंत कौरव, उनि प्रहलाद बैरागी, उनि हर्ष नागले, सउनि प्रमोद डोंगरे, प्र.आर. सुरेन्द्र काले, प्र.आर. रमन सिह, आर. अखिलेश सिह, आर. मनीष टेमरे, आर. चंद्रकिशोर रघुवंशी, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. अशोक हरसुले, आर. दीपक अदानी, आर, प्रकाश कुमरे, आर. रवि तेकाम, आर. डिलेन्द्र, आर. वासुदेव, आर. जितेन्द्र मस्करे, आर. सायबर सेल अखिलेश हिंगवे, आर. आदित्य रघुवंशी सायबर सेल छिन्दवाड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।

चौपड़ा परिवार के तपस्वियो का बहुमान।

 पिता पुत्री ने साथ किए उपवास

 



महिदपुर। समरस शिरोमणि, विश्व वल्लभ, पूज्य आचार्य श्री विजयराजजी म. सा. की आज्ञानुवर्तनी शासन प्रभाविका, सेवानिष्ठ महासती श्री निशान्त श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 04 की सदप्रेरणा से शैलेश चौपड़ा के 09 उपवास तथा कुमारी नैना चौपड़ा के 08 उपवास की तपस्या पूर्ण हुई ।

 तपस्या पूर्ण होने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ,महिदपुर द्वारा स्थानक भवन में बहुमान  के लिए तप की बोली उपवास तप से लगाई गई।

 शैलेश चौपड़ा के बहुमान के लिए बहन सपना बांठिया इंदौर ने 8 उपवास की बोली लेकर बहुमान करने का लाभ प्राप्त किया ।  

    नैना चौपड़ा के बहुमान के लिए शैलेश चोपड़ा द्वारा 09 उपवास की बोली लगाकर तपस्वी बिटिया का बहुमान किया गया।

   दोनों तपस्वियों का बहुमान तप से होने पर श्रावक - श्राविकाओ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी श्रीसंघ के मीडिया प्रभारी अरुण बुरड़ ने दी।

राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें, राजस्व वसूली बढ़ाएं

  कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश



 हरदा 29 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र के स्कूल व छात्रावासो का नियमित निरीक्षण करें । उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और नक्शा तरमीम की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों पर अमल किया जाए और भू अभिलेख में उन्हें दर्ज किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, वनमंडल अधिकारी श्री अनिल चोपड़ा सहित हरदा, खिरकिया और टिमरनी के एसडीएम तथा सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे।

         कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों से प्राथमिकता से वसूली करें। उन्होंने स्कूल और गौशालाओ की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। 

       कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी भू राजस्व संहिता और राजस्व पुस्तक परिपत्र का नियमित रूप से अध्ययन करें, और उनके प्रावधानों का पालन करें । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि त्योहारों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में शांति समितियों की बैठक अवश्य आयोजित करें।

लोकायुक्त ट्रैप :छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर धराया



 छिंदवाड़ा/कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों दबोचा है सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है टीम पुलिस कर्मी को सर्किट हाउस ले गई है जानकारी अनुसार आवेदक दुर्गेश सोनी से 22 की रात को पुलिस ने उठाया था दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 को थाने के बाहर 1लाख की मांग की और घर पर 25000लिया था ।25को मेरी जमानत हुई।


जिसके सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने ₹100000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में दिलीप झरबडे डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Friday, 30 August 2024

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.) समाचार

 प्रभारी मंत्री का स्वागत प्रोजेक्ट नीट के छात्राओ द्वारा किया गया




प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के मोमेन्टो का अनावरण किया गया  झाबुआ 29 अगस्त, 2024। आज जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग, लोक परीसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री माननीय डॉ कुंवर विजय शाह जी का विभागीय समीक्षा बैठक के रूप कलेक्टर नेहा मीना द्वारा स्वागत किया गया।

            प्रभारी मंत्री को जिले की संस्कृति के अनुरूप ट्राईबल जैकेट एवं साफा पहनाकर जिले की पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की संस्कृति में तीर कमाने के आधार पर बने मामेन्टो का लांच किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से  चर्चा की और उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को देखा, इसी के साथ इन उत्पादों की पैकेजिंग को सुधारने हेतु निर्देशित किया।     

             प्रोजेक्ट नीट झाबुआ के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें ट्रैक सूट भेंट किया गया ।इस प्रकार के नवाचार के लिए कलेक्टर नेहा मीना को शुभकामनाएँ दी और छात्र-छात्राओं से कहा कि यदि इन्दौर-भोपाल जाकर तैयारी करना है तो विभाग के माध्यम से सहायता की जाएगी। साथ ही छात्र - छात्राओं को भविष्य के शुभकामना दी एवं स्वयं के द्वारा राजस्थान के आकांक्षा संस्थान के साथ मिलकर किये गये प्रयासों के बारे मे जानकारी दी एवं 

            इसी तरह से निरंतर प्रयास किये जाने हेतु अग्रसर रहने को कहा। एक छात्रा गायत्री गहलोत द्वारा कलेक्टर नेहा मीना और समस्त विभागीय अधिकारियों का इस पहल के लिए धन्यवाद दिया गया।

क्रमांक 130/1186

चल समारोह निकालकर धाकड़ समाज ने मनाई भगवान बलराम की जयंती

 संवाददाता सुरेश मालवीय इछावर । 



सीहोर जिले  की इछावर तहसील में धाकड़ समाज के लोगों ने नगर के मुख्य मार्गो से भव्य चल समारोह निकालकर भगवान धरणीधर जयंती मनाई कार्यक्रम की शुरुआत सोनी मैरिज गार्डन आजाद चौक से डीजे,ढोल, बेंड एवं बग्गी सजाकर धूमधाम के साथ साथ मनाई गई । चल समारोह के समापन अवसर पर संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अखिल भारतीय धाकड़ समाज महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, विशेष अतिथि अखिल भारतीय धाकड़ समाज प्रदेश महामंत्री गौरी शंकर नागर, डॉक्टर आरजी नागर, संतोष नागर, विनोद नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर,धाकड़ युवा संघ जिला अध्यक्ष गब्बर पटेल,इछावर धाकड़ समाज अध्यक्ष पप्पू नागर चल समारोह अध्यक्ष तेजपाल नागर कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम नागर, देवकरण नागर, जगदीश धाकड़, भोजराज नागर, विनोद नागर, मुकेश नागर, रामस्वरूप नागर, अमन नागर, दिनेश नागर, निखिल नागर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोना सुस्तानी ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित रहना एवं शिक्षा की मूल धारा से जुड़े रहने का संदेश दिया और कहां के आने वाला समय हमारा होगा हम किसी से काम नहीं है हमारा समाज बहुत मेहनती समाज हैं जिसका लोहा भारतवर्ष मानता है । विशेष अतिथि गौरीशंकर नागर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संगठित रहकर हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है आज युवाओं ने यह कार्यक्रम सफल कर बता दिया कि इछावर क्षेत्र के युवा भी किसी से कम नहीं है और कहा के आने वाले समय में समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी दिनेश नागर ने किया तथा कार्यक्रम का आभार चल समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष तेजपाल नागर ने माना ।

सुशील विश्वकर्मा/जिला ब्यूरो चीफ

  परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग में की गई वाहनों की सघन जाँच

08 वाहनों से लिया गया 8700 रूपये का जुर्माना




क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन करते पाये जाने पर 02 वाहन एवं बिना बीमा संचालित करते पाये जाने पर 01 वाहन जप्त

छिन्दवाड़ा/ 29 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग में सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। जिसमें सवारी बसों, ऑटो रिक्शा व सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों के सभी दस्तावेजों जैसे वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वैध लाइसेंस आदि की जाँच की गई। साथ ही जाँच के दौरान वाहनों में सुरक्षा संबंधी उपकरण जैसे अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार आदि की जांच भी की गई। जिन वाहनों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई ।                                    

       अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग में वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर 08 वाहनों से 8700 रूपये का जुर्माना लिया गया एवं 02 सवारी वाहन क्रमांक एमपी 09 बीएम 9902 एवं वाहन क्रमांक एमपी 28 जेडबी 8739 को क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन करते पाये जाने पर एवं एक वाहन क्रमांक एमपी 28 एल 1103 को बिना फिटनेस एवं बिना बीमा के संचालित करते पाये जाने पर वाहन को जप्त कर सांवरी पुलिस चौकी परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उन्होंने बताया कि वाहन संचालकों को समय-समय पर मीटिंग लेकर समझाईश दी जा रही है कि मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा यात्री बसों के संबंध में उन पर आच्छादित अनुज्ञा पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि वे सभी अपने-अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अतिशीघ्र लगवा लें और मोटरयान अधिनियम 1988 के सभी प्रावधानों का पालन करें।

झुरकी समूह नलजल योजना के लाभ से पेयजल संबंधी सभी तकलीफों का हुआ निदान



 संदीप विश्वकर्मा, दिव्य गौरव, सिवनी। झुरकी समूह नलजल योजना जिले के आदिवासी बाहुल्य घंसौर विकासखण्ड क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत देने का कार्य कर रही है। भौगोलिक परिस्थिति के कारण क्षेत्र में भूजल गहराई में स्थित है। जिसके कारण गर्मियों में ज्यादातर कुंए, हैण्डपंप सूख जाने से प्रतिवर्ष पेयजल की समस्या इस क्षेत्र में होती थी। वर्तमान में शासन के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हुई झुरकी समूह नलजल योजना के माध्यम से घंसौर विकासखंड के 15 ग्रामों में निवासरत ग्रामीणों के घर तक नल के माध्यम से शुद्ध स्वच्छ पेयजल पहुंचने लगा है। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।


12.52 करोड रूपये लागत से निर्मित इस योजना से घंसौर विकासखंड के 15 ग्रामों सहित ग्राम धनवाही के ग्रामीण भी लाभांवित हुए हैं। जिनमें से एक लाभार्थी श्रीमती सुखवती गुमास्ता भी है। श्रीमती सुखवती बताती है कि समूह नलजल योजना के नल कनेक्शन के पूर्व उनका जीवन कठिनाईयों से भरा हुआ था। उन्हें परिवार के लिए पेयजल लेने के लिए 3 से 4 किलोमीटर पानी लाने जाना पडता था। कुछ वर्ष पूर्व ग्राम में हैण्डपंप लग जाने से कुछ राहत जरूर मिली किंतु पानी भरने के लिए लंबी कतार में लगने से उनका अधिकांश समय पेयजल भरने में ही चला जाता था। उन्होंने बताया कि आज झुरकी जल प्रदाय योजना से मेरे घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्तिै हो रही है। जिससे पर्याप्त पानी सुविधाजनक रूप से मिलने लगा है। वह कहती है योजना के लाभ से उनकी पेयजल संबंधी सभी तकलीफों का निदान हो गया है। उन्हें प्रसन्नता है कि उनके बच्चों को अब उनकी तरह पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। जिसके लिए प्रदेश शासन एवं केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते नहीं थक रहीं।

केवलारी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का कलेक्टर सुश्री जैन ने किया निरीक्षण

 देखी छात्रवासों, स्कूलों, चिकित्सालयों की व्यवस्थाराजस्व कैम्प एवं निर्माणधीन कार्यो का किया अवलोकन


\


संदीप विश्वकर्मा, सिवनी। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने गुरुवार 29 अगस्त को केवलारी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन विकास कार्यों, छात्रावास,स्कूल के साथ-साथ राजस्व महा अभियान अंतर्गत लगाए गए केम्पों का औचक निरीक्षण किया।


राजस्व कैम्प का किया अवलोकन


कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व महाभियान अंतर्गत ग्रामवार आयोजित राजस्व कैम्पों के मैदानी क्रियान्वयन स्थिति का अवलोकन करने के लिए ग्राम  उदगीवाड़ा एवं बागडोंगरी में आयोजित कैम्प का अवलोकन किया। उन्होंने कैम्प प्रभारी से ई- केवायसी प्रगति के साथ ही अन्य राजस्व प्रकरणो में निराकरण की स्थिति की जानकारी लेकर निर्देशित किया कि ग्राम के  प्रत्येक कृषक का ई केवायसी पूर्ण किया जाए। इसी तरह समग्र लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण हो। उन्होंने राजस्व महाभियान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।


ग्राम उदगीवाड़ा के स्कूल एवं आरोग्य केंद्र का किया निरीक्षण


कलेक्टर सुश्री जैन ने ग्राम ग्राम उदगीवाड़ा स्कूल का निरीक्षण करते हुए शाला की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चो एवं शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ की उपलब्धता के साथ ही उपस्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुराने स्कूल भवन का निरीक्षण कर भवन की मजबूत दीवारों एवं अधोसंरचना का अवलोकन कर भवन को डिसमेटल न करते हुए मरम्मत कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने आरोग्य केंद्र पहुँचकर चिकिसकीय व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


छात्रावास औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाये


कलेक्टर सुश्री  संस्कृति जैन ने ग्राम पंडिया छपारा में स्थित छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में निवासरत बच्चों एवं उनके लिये उपलब्ध जरूरी व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए। उन्होंने बच्चों से संवाद कर सभी को पूरी तन्मयता से पढ़ाई पर ध्यान देने के लिये प्रौत्साहित किया। उन्होंने छात्रावास के अतिरिक्त कक्षों का उपयोग करते हुए अन्य बच्चों को भी प्रवेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास के स्टोर में स्थित खराब बिस्तर, कम्बल आदि को हटाने के निर्देश दिए। 



जल जीवन मिशन अंतर्गत हुए कार्यो का किया निरीक्षण

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने केवलारी प्रवास के दौरान संगम घाट समूह नल जल योजनाओं के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने सरंडी स्थिति योजना के  डब्ल्यू टीपी के साथ ही ग्रामवार पाइपलाइन वितरण तथा पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर आवश्यक देखा निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने  पाइप लाइन वितरण कार्यो में सड़क मरम्मत न होने, पाइप लाइन की टूट फुट की शिकायतों को लेकर जल निगम के अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आवश्यक सुधार कार्य न तक निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं।


रतनपुर -कतोली मार्ग में निर्मित किये जा रहे पुल का किया अवलोकन


कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने लोक निर्माण विभाग ब्रिज के  रतनपुर- कतोली मार्ग के निर्माणधीन पुल की प्रगति एवं  गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा नदी से अनाधिकृत रूप से रेत का उत्खनन करने की शिकायत करने पर कलेक्टर सुश्री जैन ने जांच के निर्देश एसडीएम केवलारी को दिये हैं।


उप तहसील उगली कार्यालय भवन का किया निरीक्षण कर मरम्मत कार्यो के पीआईयू को दिये निर्देश 


कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने उप तहसील भवन उगली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की कार्यालयीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही एक वर्ष पूर्ण बने भवन का अवलोकन किया। उन्होंने भवन में सीपेज एवं दरार दिखाई देने पर पीआईयू के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये।


खरगोन से ब्यूरो चीफ अमित महाजन कलेक्टर एवं एसपी ने किया जिला चिकित्सालय खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण

 सुरक्षा गार्ड एवं सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर आउटसोर्स कंपनी के तीन कर्मचारियों को हटाने के निर्देश

 जिला चिकित्सालय खरगोनके स्टीवर्ट एवं मेट्रन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

 

  जिला चिकित्सालय खरगोन में सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा आमजन को उपचार की अच्छी सुविधा दिलाने की मकसद से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक से धर्मराज मीणा ने 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय  का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री भास्कर गाचले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम.एस. सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
     जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी निखिल गोखले, दीपक काकले एवं किरण सोलंकी को हटाने  और आउटसोर्स कंपनी का भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था में ध्यान नहीं दिए जाने के कारण स्टीवर्ट प्रताप सिंह पटेल की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। महिला वार्ड में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने में लापरवाही के कारण मेट्रन शांति गातिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय के सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम में पुरानी रिकॉर्डिंग के संधारण में लापरवाही पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधक को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
     कलेक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के साथ ही वहां के किचन, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था व उसके कंट्रोल रूम एवं जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अग्नि दुर्घटना की स्थिति में बचाव के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का भी निरीक्षण किया । 
       निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय के गेट निर्धारित समय पर बंद कर दिए जाएं और शाम के समय केवल एक गेट से ही प्रवेश दिया जाए। अस्पताल परिसर में चारों ओर प्रकाश की व्यवस्था की जाए और इसके लिए एलईडी लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और इसके लिए निर्धारित एसओपी का कड़ाई से पालन करने कहा गया। महिला शौचालय में की साफ सफाई के लिए महिला कर्मचारी लगाने कहा गया। आउटसोर्स कंपनी के सुरक्षा कार्ड एवं सफाई कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहने और निर्धारित समय में ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। जिससे सफाई कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड अलग ही पहचाने जा सके । आउटसोर्स कंपनी के सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए।  जिला चिकित्सालय में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन इस तरह से रखने के निर्देश दिए गए कि सभी वार्डों की गतिविधियों पर कैमरे से नजर रखी जा सके और कंट्रोल रूम में पुरानी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए

रायसेन में मिशन वात्सल्य समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिला



 स्तरीय कार्यशाला सम्पन्नछात्राओं को दी गई किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन

रायसेन/ रायसेन स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत द्वारा कन्या शिक्षा परिसर की 250 से अधिक छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम तथा पॉस्को एक्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

कार्यशाला में प्रशासनिक अकादमी की मास्टर ट्रेनर सुश्री शिखा छिब्बर द्वारा बालिकाओं को बाल अधिकार/बच्चों से संबधित अधिनियमों-किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बच्चों के अधिकार यथा जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, विकास और सहभागिता का अधिकार, जेन्डर समानता और गुड टच-बेड टच आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों की शिकायत कहां की जाए, यह जानकारी भी दी गई।

कार्यशाला में बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर (सखी) के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसका उद्देश्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदाय करना है। साथ ही पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधाएं जैसे चिकित्सा, विधिक, मनोवैज्ञानिक परामर्श आदि उपलब्ध कराया जाता है।

कार्यशाला में लाडो अभियान के बारे में जानकारी दी गई कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अंतर्गत 21 वर्ष से कम आयु के बालक तथा 18 वर्ष से कम आयु की बालिका का विवाह, बाल विवाह की श्रेणी में आता है एवं कानून प्रतिषिद्ध किया गया है। इसमें एक लाख रू का जुर्माना और दो साल तक की जेल हो सकती है। कार्यशाला में कोतवाली थाना रायसेन की सब इंस्पेक्टर सुश्री श्रेया विश्वकर्मा द्वारा भी छात्राओं को, पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य श्री सुधीर जैन, संरक्षण अधिकारी श्री दिनेश मालवीय तथा श्री राजा वर्मा, विधि सह परिविक्षा अधिकारी श्रीमती अल्का जैन सहित कन्या शिक्षा परिसर का स्टॉफ तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

महिदपुर रोड के इतिहास में पहली बार हुआ नेत्रदान जैन समाज के

 कोचर परिवार ने दिवंगत लीला बा ई  के नेत्रदान किये 

         उज्जैन महिदपुर दैनिक दिव्य गौरव (राज कछवाय )


महिदपुर रोड ! जैन समाज के समाजसेवी बाबूलाल कोचर की धर्म पत्नी के निधन पर पुत्र अनिल कोचर धर्मपत्नी 


पुष्पा कोचर अनिल कोचर की बहिनों अनिता अलका ने अपने दिवंगत माताजी की स्वप्रेरणा अनुसा र सहमति प्रदान करते हुए श्रीमती लीला बाई कोचर के नेत्र दान किये

         महिदपुर रोड नगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला पुरुष या यहां के निवासी के मरणोपरांत उसके परिजनों ने दिवंगत के नेत्र प्रत्यारो पण के लिये दान स्वरूप प्रदान की है 

        गीता भवन न्यास समिति बड़न गर श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नेत्र दान समिति की चिकित्सक टीम द्वारा परिजनों द्वारा समयावधि में सूचना दिये जाने पूर्व में संकल्प पत्र भरे जाने पर श्री कोचर के निवास पर पहुंचकर नेत्र प्राप्त किये

         जैन समाज अध्यक्ष अजय चौर डिया सोशल ग्रुप के राजेश कांठेड सं दीप डूंगरवाल सहित विधायक दिनेश जैन ने कुछ और परिवार के संकट की इस घड़ी में साहसिक कार्य को अन्य के लिए प्रेरणादायी कदम ब ता या वही गीता भवन न्यास समिति बड़ नगर ने कोचर परिवार को सम्मान प त्र देकर सम्मानित किया

जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया

   


थांदला - जग के पालनहार, जगत कल्याणी भगवान श्रीकृष्ण के प्रकट महाउत्सव महापर्व पर विश्व भर में बड़े उत्साह मनाया इस कड़ी में 

     गुजरात दाहोद जिले  दाहोद  वणकर समाज पंकज सोसायटी श्री कृष्ण प्रणामी में एक माह से पन्ना से आएं प्रशांत पुजारी महाराज के द्वारा बीतक साहेब की चर्चा वाणी का सतसंग, रास गरबा भजन कीर्तन के साथ महाअष्टमी भगवान  श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव पर महाआरती महाप्रसाद का समाजजनों ने धर्म लाभ लिया ,

    इस कड़ी में 

कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत भारतीय गौरक्षा वाहिनी मध्यप्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 

पन्ना से आए महाराज प्रशांत पुजारी ने दाहोद मंदिर में एक महीना बिताया और बीतक साहेब चर्चा वाणी के सफल आयोजन पर दाहोद  रेलवे स्टेशन पर 28/8/2024  पर  ,  प्रशांत पुजारी महाराज का 

भारतीय गौरक्षा वाहिनी प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक  ने संगठन की ओर धर्म चर्चा वाणी सफल कार्यक्रम के लिए  कोटि-कोटि प्रणाम करते  हुए श्री कृष्ण प्रकट महाउत्सव महापर्व की बधाई शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों को देख भर के अनेक सामाजिक संगठनों अनेक मंडली यों,समाजसेवी जनप्रतिनिधियों दही हांडी मटकी फोड़ मंडलियों को भी बधाई शुभकामनाएं देते हुए, दाहोद श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर समिति का सफल सामाजिक धार्मिक आयोजन पर आयोजन समिति का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए , साथ ही पुजारी महाराज का  ,बाबूलाल राजपुरोहित,गो भक्त नटवरलाल धानक, दाहोद नगर पालिका की वरिष्ठ पार्षद चंद्रकांताबेन धानका, एडवोकेट अल्केश परमार, समाज के वरिष्ठ वसंत परमार कालीदासभाई, परमार सुरेशभाई डाबी नंदकिशोरभाई पुवर, हरीश पुवार, नरेंद्र, रमणभाई पुजारी हेतलबेन, ख्यातिबेन, मोंटूभाई तेजल रजनिकात परमार आदि समाजजनों ने  भव्य स्वागत सम्मान कर उन्हें सम्मान के साथ पन्ना के प्रस्थान करवाया,

राज्य आनंद संस्थान निर्देशन पर एक दिवसीय अल्पविराम

 


कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मास्टर ट्रेनर सतीश शुक्ला श्रीमती सुमन सिंह द्वारा रिश्ते और लाइव बैलेंस शीट के माध्यम से हम अपने जीवन में किस प्रकार सुधार करके अपने आप को आनंदित कर सकते हैं बताया गया आयोजन में नर्मदा पूर्व संभाग के स्वास्थ्य विभाग के 60 आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सहभागिता की गई मास्टर ट्रेनर सतीश शुक्ला ने बताया कि हम अपने जीवन में किस प्रकार आनंद प्राप्त कर सकते हैं आनंद क्या है और राज आनंद संस्थान की परिकल्पना को सभी के सामने वीडियो एवं क्रियाकलापों के द्वारा बताया गया

मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत निर्माणाधीन सीसी रोड़ का किया निरीक्षण

 


आष्टा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के मध्य स्थित वर्षो पूर्व बने सीसी रोड़ का जीर्णोद्धार करते हुए सीसीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसका नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधिगण सुभाष नामदेव, शेख रईस, पार्षद रवि शर्मा, डॉ. सलीम खान की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबे माता मंदिर गंज चौराहा से लेकर दशहरा मैदान मुख्य मार्ग तक एवं वार्ड क्रमांक 8 की गलियों में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से सीसीकरण कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग वर्षो पूर्व बना था, वर्तमान में अनेक स्थानों पर गड्डे आदि होने के कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने हेतु परिषद द्वारा सर्वसम्मति से इस मार्ग पर पुनः सीसीकरण कर मार्ग का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया था। उसी के अनुरूप निर्माण कार्य जारी है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि चाहे शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाएं हो या नागरिकों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो, नगरपालिका द्वारा परिषद के सहयोग से नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी है। श्री मेवाड़ा ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्षा पश्चात्् नगर में जहां-जहां भी क्षतिग्रस्त मार्ग है उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर ऐसे सभी मार्गो पर सीसीकरण कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रकाश छाजेड़, करण बत्रा, लखन डूमाने, आकाश चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किसानों की सोयाबीन मूल्य 6000रुपए करने हेतु विधायक ने सीएम को लिखा मांग पत्र

 अविनाश महाराज/उज्जैन



 महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस ने किसान भाइयों कि आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानो की सोयाबीन मूल्य प्रति क्विंटल 6000/ करने की मांग की। बोस ने बताया कि किसान भाइयों की लागत और उत्पादन की तुलना में वर्तमान समर्थन मूल्य 4892 रुपए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि इस ओर ध्यान दिया जाए। किसानों का सोयाबीन ₹ 6000 प्रति क्विंटल बिकना चाहिए। जो सोयाबीन 10 साल पहले 4200 बिका था वही सोयाबीन आज 3800 बिक रहा है जबकि लागत 3 गुना बढ़ गई है। पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन 6000 से 7000 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के भाव से शासन द्वारा सोयाबीन ख़रीदने हेतु मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को मांग पत्र प्रेषित करते हुए आदेश पारित करने हेतु किसानो के हित में पत्र लिखा गया है।

डेंगू के बढ़ रहे मरीज, प्रशासन मौन भविष्य के खतरे के प्रति संवेदनशील नही अधिकारी

 जिले में दो दो मंत्री सांसद लेकिन जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरपट

जनप्रतिनिधियों को भी नही क्षेत्र की परवाह




गोटेगांव- जिले मे बदलते मौसम के साथ बीमारियों में भी वृद्धि हो रही है आये दिन अस्पतालों मे मरीजों की भीड़ से स्वास्थ्य केंद्र अटे पड़े है वही गोटेगांव नगर व क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप भी पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। क्षेत्र मे बढ़ती बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का रवैया मौन बना हुआ है जो चिंता का विषय बना हुआ यदि प्रशासन द्वारा समय रहते व्यवस्थायें दुरूस्त नही की गई तो खतरा बढ़ सकता है। लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट उमस जगह-जगह जमा गंदा पानी शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा रहा है और संपूर्ण जिले में मौसमी बीमारियों से लोग ग्रस्त है  वही सम्पूर्ण जिले मे डेगू के मरीज भी मिल रहे है जिसे लेकर प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी कर सुप्त रवैया अपना लिया गया है। तहसील क्षेत्र गोटेगावं की समस्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस समय डेंगू एवं सर्दी जुकाम बुखार खांसी के मरीजों की भरमार है। प्रशासन द्वारा फागिंग व खुले में जमा पानी में दवा डालने का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है और ना ही छिड़काव करा रहे है ना ही किसी प्रकार के सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए सावधानी बरती जा रही है। इसका उदाहरण गोटेगांव ब्लॉक में देखने को मिला विधायक निवास स्थित शिक्षक कॉलोनी निवासी दीपक सराठे के परिवार में डेंगू से ग्रसित एक नाबालिक बच्चे को श्रीधाम हॉस्पिटल में भारती कराने के बाद चेकअप कराने के उपरांत पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पश्चात जबलपुर एडमिट करना पड़ा इसके साथ ही यह तो सामने आया एक ही मामला है ऐसे कई मामले हैं जो जानकारी में नहीं है और लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में पदस्थ जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न देने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्य प्रणाली हमेशा जनचर्चा का विषय बनी रहती है और साथ ही यहां पर व्यापक पैमाने पर व्याप्त अनियमिताओं पर ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई उचित कदम नहीं उठा रहा जिसका खामियाजा आम जनता जनार्दन को भोगना पड़ रहा है और जब विधायक निवास स्थित कॉलोनी के यह हालत है जहां पर ना ही दवा का छिड़काव कार्य ना ही फागिंग कराया जा रहा है तो आप सभी सोचिए नगर के अन्य वार्ड एवं मोहल्ला गली के हालात कैसे होंगे।

पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल 30 अगस्त को करेंगे जनसुनवाई

 जन समस्याओं के समाधान हेतु होगी जनसुनवाई

गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद।




गोटेगांव- नगर के स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थित एसआरजी कार्यालय में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया)के द्वारा गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की विभिन्न विभागीय जनसमस्याओं एवं विभागों में लंबित कार्यों में हो रही परेशानियों के अलावा व्यक्तित्व समस्याओं से निजात दिलाने शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक सार्थक पहल के रूप में 30 अगस्त दिन शुक्रवार को श्री पटेल जनसुनवाई करेंगे। लगातार पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल की जनसुनवाई से मामलो का निराकरण हो रहा है । ज्ञात होवे कि पूर्व में भी स्व युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल द्वारा जनसुनवाई लगाई जाती थी। जिसमें क्षेत्रीयजनों के अधिक मामलों के तत्काल निराकरण हुए थे। हजारों नागरिकों की समस्याओं का समाधान हुआ था। इस मौके पर गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश,नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल,समस्त पार्षद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

संस्कार भारती स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति

 भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं पर छात्रों का आकर्षक प्रदर्शन,विद्यालय ने प्रतिभावान छात्रों को वितरित किये पुरस्कार




 गोटेगांव नगर में बच्चों को बेहतर शिक्षा और श्रेष्ठ संस्कार देने के लिए निरंतर प्रयासरत शैक्षणिक संस्थान संस्कार भारती के. एन. टी.पब्लिक हाई स्कूल (गौरादेवी वार्ड) में विगत दिवस भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव (श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व)धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

 श्री कृष्ण जन्माष्टी में विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं (मटकी फोड़ प्रतियोगिता, मुकुट डेकोरेशन प्रतियोगिता, मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता, थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता, झूला डेकोरेशन प्रतियोगिता, पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आदि) आयोजित की गईं जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का आकर्षण चित्रण किया तथा भगवान की कौतुक वेशभूषा में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी।छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती श्रेया उपाध्याय  द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग एवं विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती श्रेया उपाध्याय  के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। संस्कार भारती के एन टी पब्लिक हाई स्कूल समय समय पर शिक्षा प्रद नाटकों और कार्यक्रमों के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में भी पीछे नहीं है।

निकोंन वर्कशॉप 2024 रिपटा परिसर में संपन्न हुआ



 गोटेगांव -निकोंन कंपनी की से गोटेगांव में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित अतिथियों का रोली पुष्प माला से फोटोग्राफर संघ के द्वारा स्वागत किया गया सर्वप्रथम प्रकाश जैन राजू जैन रघुनाथ राय ओम प्रकाश जैन का स्वागत किया गया एवं सभी फोटोग्राफर बधुओ का   तिलक लगाकर स्वागत किया गया भोपाल से आए हुए राहुल माहेश्वरी एवं रोहित आठनरिया जी द्वारा न्यू लॉन्च कैमरा निकोंन 26 lll के बारे में जानकारी समस्त फोटो को दी गई यह कार्यक्रम करमचंद्र चौक स्टूडियो द्वारा संचालित किया गया जिसका लाभ श्रीधाम छायाकार संघ के समस्त फोटोग्राफर को प्राप्त हुआ अवसर पर इनकी रही उपस्थित मनोज विश्वकर्मा दीपक यादव सुदेश हरि शशिकांत राजेश पटेल सुनील सोनी प्रमोद पटेल अमित शुभम सोलंकी मयंक दस्सु कतिया आदि फोटोग्राफरों की उपस्थिति रही

Tuesday, 27 August 2024

भगवान श्रीकृष्ण की मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सांदीपनी आश्रम में की सपत्निक पूजा-अर्चना

 मुख्यमंत्री ने गाया भजन

पुलिस बैंड द्वारा दी गई सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति
पुलिस बैंड के प्रत्येक जवान को ₹10000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली सांदीपनी पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की सपत्निक पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित महाआरती में भी शामिल हुए। पूजा अर्चना आश्रम के पुजारी पंडित श्री रूपम व्यास द्वारा कराई गई। सांदीपनी आश्रम में पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने भी भक्ति में डूब कर "छोटी-छोटी गईया - छोटे छोटे ग्वाल" भजन गया उन्होंने पुलिस बैंड की सुमधुर प्रस्तुति पर प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक जवान को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

उज्जैन में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशानुरूप पूरे प्रदेश के साथ उज्जैन में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उज्जैन के प्रमुख गोपाल मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कृष्ण मित्रविंदा मंदिर, सांदीपनी आश्रम सहित अन्य भगवान कृष्ण के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। प्रमुख मंदिरों में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण पर्व के तहत "श्रीकृष्ण कला की अभिव्यक्तियां" थीम पर लोकप्रिय कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उज्जैन के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी भगवान श्री कृष्ण की जीवन से जुड़े प्रसंग और दर्शन पर परिसंवाद के कार्यक्रम आयोजित हुए। सांदीपनी आश्रम में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व में सुप्रसिद्ध भजन गायिका इशिता विश्वकर्मा और साथी कलाकारों द्वारा एक बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

जन्माष्टमी पर भगवान भोलेनाथ की उज्जयिनी हुई कृष्णमयी

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सपत्निक श्रीकृष्णा मित्रविंदा मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन किया

मुख्यमंत्री ने श्री बालक गिरीश गुरुजी से भेंट कर सत्संग का लाभ लिया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास एवं उमंग से मनाया जा रहा हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन पहुंच कर सपत्निक जन्माष्टमी पर्व पर श्रीकृष्णा मित्रविंदा मंदिर में भगवान श्रीकृष्णाविंदा के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। श्रीकृष्णा मित्रविंदा धाम पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री बालक गिरीश गुरुजी से भेंट कर सत्संग का लाभ भी लिया।

श्रीकृष्णा मित्रविंदा धाम में आयोजित श्री अनिरुद्ध रामानुजन दास महाराज के कृष्णमयी भजनों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिभाव से भर दिया।जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में आयोजित दही हांडी, मटकी फोड़, भजन-कीर्तन के कार्यक्रम और श्रद्धालुओं के उत्साह ने भगवान श्री महाकालेश्वर की उज्जयिनी को संपूर्ण रूप से कृष्णमयी कर दिया। श्रीकृष्णा मित्रविंदा धाम में पूजन के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।