सम्बाददाता गुरुदयाल यादव
[15:34, 31/07/2024] P Gurudayal yadav: लगातार विवाद में रहने वाले महा विद्यालय के प्राचार्य पर क्यू नही होती कारवाही।
लगातार शिकायती प्रतिवेदन के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही, अधिकारियों का संरक्षण होने से विद्यार्थियों का जीवन अंधकार में।
भैरुंदा । शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य डा. फातिमा खान की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। सोमवार को जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष, सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया तो महाविद्यालय की प्राचार्य नदारद मिली। वह प्रतिदिन की तरह 11:30 बजे ही महाविद्यालय पहुंची। जबकि महाविद्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे का है। इसकी सूचना जन भागीदारी समिति अध्यक्ष ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को दी तो उन्होंने तत्काल तहसीलदार सौरभ शर्मा को जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य की कई खामियां सामने आई है। जिसमें प्रतिदिन लेट पहुंचने, स्टाफ के साथ अनुचित व्यवहार करने एवं अपने पद का दुरूपयोग करने जैसी कई शिकायतों का प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार ने एसडीएम को सौंपा है। इस मामले में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा ने भी उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एक पंचनामा बनाकर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की प्राचार्य के द्वारा लगातार लापरवाही करने के बावजूद भी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे है। सोमवार को जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा, सदस्य प्रबल अग्रवाल, भविष्य जाट, रवि मंगल पवांर सुबह 10 बजे महाविद्यालय पहुंचे तो प्राचार्य का कक्ष खाली था। लगभग पौने 2 घंटे का इंतजार करने के बाद 11:45 को प्राचार्य महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय में लेट पहुंचने की यह पहली शिकायत नही है। वह प्रतिदिन इसी टाईम पर कालेज आती है। जिसकी शिकायत उच्च शिक्षा मंत्री को की गई है।
स्टाफ ने की शिकायत, प्राचार्य का व्यवहार अनैतिक
तहसीलदार सौरभ शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो स्टाफ ने महाविद्यालय प्राचार्य के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि वह हमारे साथ अनैतिक व्यवहार करती है। उनके द्वारा लगातार नौकरी से निकालने और उच्च शिक्षा विभाग में शिकायत करने की धमकी दी जाती है। जबकि हम नियमित रूप से कालेज आकर यहां की व्यवस्थाओं को अंजाम देते है। इसके अतिरिक्त तहसीलदार को प्रतिदिन महाविद्यालय में प्राचार्य के लेट आने की शिकायत भी की गई। तहसीलदार के द्वारा इस संबंध में जांच प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को सौंपा गया है।
प्रतिदिन भोपाल से अपडाउन, दोपहर 12 बजे पहुंचते है कालेज
जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती रानी वर्मा ने बताया कि जब महाविद्यालय पहुंचकर देखा तो प्राचार्य मौजूद नही थी और
बायोमैट्रिक मशीन से माह जुलाई की प्राचार्य की उपस्थिती निकाली गई तो वह प्रतिदिन 12 बजे के बाद ही महाविद्यालय आती है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य की तानाशाही पहली बार नही है उनकी अनेकों जांच विभिन्न समितियों के द्वारा दी गई है। लेकिन इनके प्रतिवेदन अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग भोपाल नर्मदापुरम संभाग डा.मथुर प्रसाद द्वारा उच्च अधिकारियों को सौंपे ही नही जाते। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना था। इस संबंध में डा.अकांक्षा उज्जैनिया क्रीड़ा अधिकारी द्वारा भी सत्यापन से संबंधित शिकायत की रिपोर्ट तहसीलदार एवं जन भागीदारी समिति को की है।
इनका कहना है।
शासकीय कालेज की प्राचार्य फातिमा खान की लगातार शिकायत मिलने पर महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टाफ के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को भेजा जा रहा है। सौरभ शर्मा, तहसीलदार।
[15:40, 31/07/2024] P Gurudayal yadav: कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रम मस्तान के कहने के बाद ठेकेदार ने किया मेंटीनेश कार्य सुरु।
सम्बाददाता गुरुदयाल यादव
भैरूंदा विक्रम शर्मा ने बताया की बुधनी विधानसभा क्षेत्र भैरूंदा तहसील के ग्राम बड़नगर और इटावा के बीच में हाईवे रोड का निर्माण 3 महीने पहले हुआ था,आज उस रोड पे डामर की जगह मिट्टी ही नजर आ रही है जिसमे डेढ़,डेढ फिट गड्डे हो गए है।जिससे आने जाने वाले यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा(हनुमानजी) और गोपालपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोकसिंह भाटी ने जब ये बात दैनिक दिव्य गौरव समाचार को दी तो खबर को प्रकाशित किया गया जिस के बाद ठेकेदार ने अपनी आंखे खोली और मेंटीनेश कार्य सुरु किया।
No comments:
Post a Comment