Friday, 30 August 2024

निकोंन वर्कशॉप 2024 रिपटा परिसर में संपन्न हुआ



 गोटेगांव -निकोंन कंपनी की से गोटेगांव में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित अतिथियों का रोली पुष्प माला से फोटोग्राफर संघ के द्वारा स्वागत किया गया सर्वप्रथम प्रकाश जैन राजू जैन रघुनाथ राय ओम प्रकाश जैन का स्वागत किया गया एवं सभी फोटोग्राफर बधुओ का   तिलक लगाकर स्वागत किया गया भोपाल से आए हुए राहुल माहेश्वरी एवं रोहित आठनरिया जी द्वारा न्यू लॉन्च कैमरा निकोंन 26 lll के बारे में जानकारी समस्त फोटो को दी गई यह कार्यक्रम करमचंद्र चौक स्टूडियो द्वारा संचालित किया गया जिसका लाभ श्रीधाम छायाकार संघ के समस्त फोटोग्राफर को प्राप्त हुआ अवसर पर इनकी रही उपस्थित मनोज विश्वकर्मा दीपक यादव सुदेश हरि शशिकांत राजेश पटेल सुनील सोनी प्रमोद पटेल अमित शुभम सोलंकी मयंक दस्सु कतिया आदि फोटोग्राफरों की उपस्थिति रही

No comments:

Post a Comment