Thursday, 1 August 2024

महिदपुर पुलिस ने मंदिर की दान पेटी चुराने वाले चोर को 24 घंटे में ढूंढ निकाला उज्जैन, महिदपुर, दिव्य गौरव (राज कछवाय)



 महिदपुर पुलिस में 24 घंटे के अंदर मंदिर की दान पेटी चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितेश भार्गव श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना महिदपुर के अपराध क्रमांक 358/2024 धारा 331(4),305 बी एन एस में मॉल मशरूका व अज्ञात आरोपी को शीघ्र पतरसी करने का निर्देश प्राप्त हुआ थाना प्रभारी महिदपुर कार्य निरी, राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा एक टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा माल मशरूका व अज्ञात आरोपी को शीघ्र पटारसी की गई तथा विश्वनीय मुखबीरो से चर्चा कर आरोपी धर्मेंद्र पिता पन्नालाल जाती माली निवासी बिनपुरा रोड लक्ष्मी कालोनी भीम खेड़ा महिदपुर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से चोरी गया मशरूका जप्त किया आरोपी से चोरी करने का संबंध में पूछताछ में बताया गया की नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करना बताया इनका सारहनी कार्य रहा निरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर उप निरीक्षक बिआर खाटकिया आर,962, आदिराम केवट  आर,1662,प्रवीण सिंह ,कुशवाह आर,1467, अनार सिंह ,आर,1233, चंद्रभान सिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

No comments:

Post a Comment