जन समस्याओं के समाधान हेतु होगी जनसुनवाई
गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद।
गोटेगांव- नगर के स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थित एसआरजी कार्यालय में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया)के द्वारा गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की विभिन्न विभागीय जनसमस्याओं एवं विभागों में लंबित कार्यों में हो रही परेशानियों के अलावा व्यक्तित्व समस्याओं से निजात दिलाने शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक सार्थक पहल के रूप में 30 अगस्त दिन शुक्रवार को श्री पटेल जनसुनवाई करेंगे। लगातार पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल की जनसुनवाई से मामलो का निराकरण हो रहा है । ज्ञात होवे कि पूर्व में भी स्व युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल द्वारा जनसुनवाई लगाई जाती थी। जिसमें क्षेत्रीयजनों के अधिक मामलों के तत्काल निराकरण हुए थे। हजारों नागरिकों की समस्याओं का समाधान हुआ था। इस मौके पर गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश,नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल,समस्त पार्षद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment