Friday, 30 August 2024

किसानों की सोयाबीन मूल्य 6000रुपए करने हेतु विधायक ने सीएम को लिखा मांग पत्र

 अविनाश महाराज/उज्जैन



 महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस ने किसान भाइयों कि आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानो की सोयाबीन मूल्य प्रति क्विंटल 6000/ करने की मांग की। बोस ने बताया कि किसान भाइयों की लागत और उत्पादन की तुलना में वर्तमान समर्थन मूल्य 4892 रुपए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि इस ओर ध्यान दिया जाए। किसानों का सोयाबीन ₹ 6000 प्रति क्विंटल बिकना चाहिए। जो सोयाबीन 10 साल पहले 4200 बिका था वही सोयाबीन आज 3800 बिक रहा है जबकि लागत 3 गुना बढ़ गई है। पीले सोने के नाम से मशहूर सोयाबीन 6000 से 7000 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के भाव से शासन द्वारा सोयाबीन ख़रीदने हेतु मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को मांग पत्र प्रेषित करते हुए आदेश पारित करने हेतु किसानो के हित में पत्र लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment