Friday, 30 August 2024

संस्कार भारती स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति

 भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं पर छात्रों का आकर्षक प्रदर्शन,विद्यालय ने प्रतिभावान छात्रों को वितरित किये पुरस्कार




 गोटेगांव नगर में बच्चों को बेहतर शिक्षा और श्रेष्ठ संस्कार देने के लिए निरंतर प्रयासरत शैक्षणिक संस्थान संस्कार भारती के. एन. टी.पब्लिक हाई स्कूल (गौरादेवी वार्ड) में विगत दिवस भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव (श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व)धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

 श्री कृष्ण जन्माष्टी में विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं (मटकी फोड़ प्रतियोगिता, मुकुट डेकोरेशन प्रतियोगिता, मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता, थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता, झूला डेकोरेशन प्रतियोगिता, पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आदि) आयोजित की गईं जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का आकर्षण चित्रण किया तथा भगवान की कौतुक वेशभूषा में छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी।छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती श्रेया उपाध्याय  द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग एवं विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती श्रेया उपाध्याय  के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। संस्कार भारती के एन टी पब्लिक हाई स्कूल समय समय पर शिक्षा प्रद नाटकों और कार्यक्रमों के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में भी पीछे नहीं है।

No comments:

Post a Comment