श्रीमान कलेक्टर महोदय रतलाम एवं राजस्व विभाग जावरा में आज 1 अगस्त गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा दिया जाएगा आवेदन
जडवासा / रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के गांव बरखेड़ी में गांव के माताजी मंदिर से लेकर स विद्यालय बरखेड़ी सीसी रोड के आसपास कीचड़ अतरिक्रमण हो रहा है जिस पर विद्यालय जाने वाले बच्चों को बारिश के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं आसपास के रहवासी भी काफी परेशान है रास्ते की ऐसी हालत है कि दो पहिया वाहन भी चलने की कगार पर नहीं है गांव की महिलाएं पुरुष जब घर से बाहर निकलती है तो गढ़ों में पानी भरा हुआ एवं कीचड़ गंदगी से परेशान होते हैं ग्राम पंचायत बरखेड़ी मे माताजी मंदिर से विद्यालय तक सीसी रोड बना हुआ है ऊपर मोहर्रम डलवाया और उसके ऊपर कीचड़ हो गई ग्रामीण और विद्यालय के बच्चों को आने-जाने में परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को मौखिक कहा तो उन्होंने कहा सरपंच साहब को बोलो उसके बाद सरपंच पति से बोल तो उसने कहा मोरम रोड पर नहीं हटेगा और यह काम हमसे नहीं होगा। राजस्व विभाग करेगा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बंसी लाल कुमावत ने बताया माताजी मंदिर से लेकर विद्यालय तक रास्ता बहुत ही खराब है लेकिन हमने उसे रास्ते पर मोहर्रम डलवा दिया था बारिश है तो कीचड़ होगी ही सही। ग्रामीण जन को जो शिकायत करनी है वह शिकायत करें
No comments:
Post a Comment