Thursday, 1 August 2024

सरस्वती शिशु मंदिर झुटावद में बाल भारती के चुनाव हुए सम्पन्न

   


उज्जैन, महिदपुर, दिव्य गौरव ( राज कछवाय)महिदपुर रोड ! सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल झुटावद में  सोमवार को बाल भारती के चुनाव  सम्पन्न हुए शिशु मंदिर के सभी स्कूली छात्र-छा त्राओं ने बाल भारती के निर्वाचन में उत्साह पूर्वक भाग लिया अध्यक्ष पद के लिये 6  उपाध्यक्ष पद के लिये 5  तथा सेनापति के लिये 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया 

       कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्या र्थियों ने मतदान किया मतदान का प्रतिशत 89 % रहा पीठासीन अधि कारी के रूप में दशरथ सिंह चुनाव आयोग में कृष्णपालसिंह , सूर्य प्रताप सिंह सहित शिक्षिका प्रकाश कुंवर चौ हान ने चुनाव संपन्न करवाये स्कूली विद्यार्थियों ने चुनाव में अपने मत का सही उपयोग किया चुनाव EVM म शीन का उपयोग  किया गया अध्यक्ष पद पर रोहित चौहान ने 19 मत उपा ध्यक्ष पद के लिये आयुष राठौर ने 18 मत और सेनापति के पद पर धर्मेंद्र प रिहार ने 20 मतो से विजय प्राप्त की जानकारी चुनाव व्यवस्था प्रमुख दि‌ नेश जाट ने दी

              शिशु मंदिर के विद्यार्थियों में वयस्क होने पर मतदान के प्रति जाग रूकता का भाव बना रहे इस भावना से प्रतिष्ठान के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष बाल भारती के निर्वाचन संपन्न कराये जाते हैं

               राजेंद्र सिंह राजावत 

                  संकुल प्रभारी 

      सरस्वती शिशु मंदिर झुटावद

No comments:

Post a Comment