Thursday, 1 August 2024

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रम मस्तान के कहने के बाद ठेकेदार ने किया मेंटीनेश कार्य सुरु। सम्बाददाता गुरुदयाल यादव




भैरूंदा विक्रम शर्मा ने बताया की बुधनी विधानसभा क्षेत्र भैरूंदा तहसील के ग्राम बड़नगर और इटावा के बीच में हाईवे रोड का निर्माण 3 महीने पहले हुआ था,आज उस रोड पे डामर की जगह मिट्टी ही नजर आ रही है जिसमे डेढ़,डेढ फिट गड्डे हो गए है।जिससे आने जाने वाले यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा(हनुमानजी) और गोपालपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोकसिंह भाटी ने जब ये बात दैनिक दिव्य गौरव समाचार को दी तो खबर को प्रकाशित किया गया जिस के बाद ठेकेदार ने अपनी आंखे खोली और मेंटीनेश कार्य सुरु किया। 

No comments:

Post a Comment