Tuesday, 27 August 2024

क्षिप्रेश्वर महादेव निकले प्रजा का हाल जानने

  उज्जैन, महिदपुर,  (राज कछवाय)



प्रतिवर्ष  परंपरानुसार दिशा लोक न्यास से क्षिप्रेश्वर महादेव की का समिति संरक्षक गौरी कल्पना परुलेकर , सोनल परुलेकर एवं अध्यक्ष श्यामचंद्र पंड्या ने पालकी मे विराजित भोलेनाथ का पूजन के बाद सवारी चोपड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची और वहां से आरती के बाद नगर के प्रमुख मार्गों नारायण रोड चौराहा,विजय स्तंभ, गांधी मार्ग,जवाहर मार्ग,घाटी मोहल्ला होकर पुराने किले स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर दर्शन-वंदन-आरती होकर वापसी में  तिलक पथ,चौक बाजार , सरदार वल्लभ भाई पथ,  शहीद भगत सिंह चौक  होकर अपने नियत स्थान पर पहुंची।पालकी में अपने इष्ट देव के साथ अखाड़े बैंड-बाजे,ढोल-ढमाके आदि के साथ बड़े उत्साह उमंग सहित यात्रा निकाली और हर जगह लोगों ने उसका इंतजार कर दर्शन कर स्वयं को अहोभागी माना। श्री बजरंग व्यायाम शाला,जगदीश व्यायाम शाला, रूद्र खेड़ा व्यायाम शाला के सदस्य अपने-अपने कौशल से सबको अभिभूत कर रहे थे।झांकियों में कृष्ण-सुदामा,भोले बाबा  की बारात , नगर पालिका में,स्थापित शहीद स्मारक का प्रतीक झांकी जो कि आयुष पंवार द्वारा निर्मित सहित कई नयनाभिराम झांकियां लोगों का मन मोह रही थी।समाजसेवी विजयसिंह गौतम और नगर पालिका सहित विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह यात्रा का भावभीना स्वागत एवं जवाहर चौक पर साबूदाने की फरियाली खिचड़ी से सभी धर्मालुजनों का आहार करवाया गया।डीजे की धुन पर श्रद्धालु अलग-अलग दलों में खुशी से झूम-झूम कर नाच रहे थे। बेसब्री से प्रतीक्षारत पुरुषों,महिलाओं,बच्चों की आंखें अपने आराध्य को निहारने के लिए बेचैन थी और दर्शन पाने के पश्चात सभी आत्मिक शांति महसूस कर रहे थे। सवारी देर रात्रि दिशा लोक न्यास परिसर स्थित मंदिर पहुंचकर आरती के बाद विराम हुआ ।

No comments:

Post a Comment