Saturday, 31 August 2024

महर्षि अरविंदो ने किया हमारे धर्म और संस्कृति को जागृत - निर्मला भूरिया



झाबुआ - कोलकाता में जन्मे महर्षि अरविंद जी ने हमारे धर्म और संस्कृति को जागृत करने का कार्य किया महर्षि अरविंद की सोच काफी व्यापक थी वह कई भाषाओं के ज्ञानी थे उन्होंने कहा था कि हमें अपना स्वराज कायम करना है । इसी के अंतर्गत हमारे पिताजी ने  बिल बनवा कर पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों को जल जंगल संरक्षण का अधिकार प्रदान किया । आप मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता , जिन्होंने पेसा एक्ट पर काम किया है । इसे लोगों तक व्यापक रूप में पहुंचाने का कार्य अभी बाकी है । आप और हम सब को मिलकर ग्रामीणों को इस  कानून का जानकारी  प्रदान करनी होगी ।

 उक्त उद्बोधन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला झाबुआ द्वारा आयोजित व्याख्यान माला कार्यक्रम महर्षि अरविंद जी की जयंती के अवसर पर झाबुआ डी आर पी लाइन के सामुदायिक हाल में महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया ने व्यक्त किये ।

व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य एवं प्रसिद्ध इतिहासकार के के त्रिवेदी जी ने महर्षि अरविंद जी के जन्म को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि  उन्होंने धर्म शास्त्रों का अध्ययन किया यह कई भाषाओं के धनी थे। यह क्रांतिकारी थे  और अपने  विचारों से देश को आजादी के लिए लड़ना सिखाया इन्होंने  "भारत माता की जय " का नया नारा देकर जय उद्घोष करके देशवासियों में एक नया जोश भर दिया।

क अरविंदो आश्रम में आज भी धर्म संस्कृति और देश के लिए काम करने वाले युवक युवाओं की फोज तैयार हो रही है।

इससे पूर्व मां भारती और महर्षि अरविंद  के चित्र पर दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया ।

  कार्यक्रम परिचय और स्वागत भाषण मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक बी एस डामोर ने दिया ।

आपने बताया कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद समाज और शासन के बीच में एक सेतु के रूप में काम करता है और हर वर्ष महापुरुषों की जयंती पर जिला स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम होते है । जिसमे स्वामी विवेकानंदजी, बाबा साहेब आंबेडकर, आचार्य शंकर और महर्षि अरविंद को याद करते हैं। इसमें परिषद की नवांकुर , प्रस्फुटन संस्थाएं , मैटर्स  सभी मिलकर ग्रामों के विकास में अपना योगदान प्रदान करते है। अब इस कड़ी में सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं भी शामिल हो गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान  मेंटर्स प्रकाश मेड़ा, तलवंत परमार, दीपिका गवली , सीता भूरिया एवं राजेश बैरागी द्वारा प्रेरणा गीत पर प्रस्तुत किए गए।

 कार्यक्रम का संचालन राजेश बैरागी द्वारा  एवं आभार प्रदर्शन मेघनगर ब्लॉक समन्वयक रीना मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।

इस प्रेरणादाई और सारगर्भित कार्यक्रम में झाबुआ ब्लॉक के  समन्वयक एवं नवांकुर,प्रस्फुटन संस्था सदस्य  एवं एम एस डब्ल्यू  बी एस डब्ल्यू के  छात्र छात्रा उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment