Tuesday, 27 August 2024

गुंडे, बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए कराई कांबिग गश्त संदीप विश्वकर्मा

 सिवनी।. पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर शनिवार की देर रात जिला पुलिस सडक़ पर उतरी। तीन एसडीओपी व 136 जवानों ने रात्रि कांबिंग गश्त करते हुए 84 स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील किए। गुंडे, बदमाशो में भय व्याप्त करने एवं अंकुश लगाने। आम जनता को भय मुक्त वातावरण में सुकुन से जीवन यापन करने के लिए यह गश्त चलाई गई।



पुलिस अधीक्षक की माने तो कांबिंग गश्त जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाई गई। रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान तीन एसडीओपी साहित 136 पुलिस बल शामिल रहा, जिसमें 14 स्थाई वांरट एवं 70 गिरफ्तारी वांरट तामिल किए गए। साथ ही पांच फरार आरोपियों को पकड़ा गया। 28 निगरानी/गुंडा को चौक किया गया। ललमटिया क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने जुआ रेड पर कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों के पास से तीन हजार 605 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए। कोतवाली पुलिस ने सर्वाधिक 24 वांरट तामिल किए हैं। सभी के खिलाफ विधि अनुरूप कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

तेज आवाज वाले सायलेंसर बुलेट पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने तेज आवाज वाले सायलेंसर बुलेट पर फिर कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार की देर रात शहर भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल चालक विवेक पिता शिवप्रसाद निवासी पिंडरई खुर्द को बुलेट क्रमांक सीजी 04 एसएम 4043 को तेज आवाज वाले सायलेंसर के साथ चलाते पाया। उसे रोका और मौके पर ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया। तेज आवाज वाला सायलेंसर निकलवाया। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि जयदीप सेंगर, आरक्षक रत्नेश कुशवाहा व सौरभ का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि इसके पूर्व कोतवाली पुलिस ने तेज व मॉडीवाई सायलेंसर वाहनों पर अभियान चलाकार कार्रवाई की थी। इसका नतीजा है कि शहर से तेज आवाज वाले बुलेट चलने बंद हो गए थे। लंबे समय बाद तेज आवाजा वाला बुलेट पकड़ा गया है।


No comments:

Post a Comment