अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा
एसडीओपी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को गुंडा निगरानी बदमाश चेकिंग अभियान में जिला बदल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई l
घटना का विवरण
पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री अभिनव चौकसे द्वारा जिला के निगरानी गुंडा बदमाश एवं जिला बदर आरोपियों की लगातार सघन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 25/08/24 को थाना टिमरनी पुलिस द्वारा जिला बदर आरोपी बंटी कुचबंदिया को जिला बदर आदेश के उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया है घटना का विवरण इस प्रकार है कि थाना टिमरनी के निगरानी बदमाश बंटी कुचबंदिया को जिला दंडाधिकारी महोदय हरदा द्वारा दिनांक 22/04/24 को जिला हरदा एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले नर्मदापुरम, खंडवा, देवास, सीहोर बैतूल की सीमाओं से 6 माह के अवधि के लिए जिलाबदर किया गया था जो उक्त आदेश के पालन में आरोपी बंटी कुचबंदिया पिता चंपालाल कुचबंदिया उम्र 27 साल निवासी लाइन पार टिमरनी को जिला बदर आदेश तामिल कराकर हरदा जिले के सीमावर्ती जिले से बाहर जिला बदर किया गया जो आज दिनांक 25/08/24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त जिलाबदर आरोपी बंटी कुचबंदिया चोरी छिपे अपने घर आकर दुबा हुआ है मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर की निशादेही में घेराबंदी कर जिलाबदर आरोपी बंटी कुचबंदिया को लाइन पार पोखरनी रोड बाईपास पुलिया के पास पड़कर गिरफ्तार किया गया आरोपी बंटी कुछ बंदिया के विरुद्ध थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 391/24 धारा 5/14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा बंद किया गया l
मुख्य भूमिका पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा उक्त जिलाबदर आरोपी बंटी कुचबंदिया पिता चंपालाल कुचबंदिया निवासी लाइन पार टिमरनी को गिरफ्तार करने वाली थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम सउनि माधव भाट, प्रधान आरक्षक निलेश तिवारी,राम मोहन चेचाम,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी, धर्मेंद्र पटवारी को नगद इनाम देने की घोषणा की गई
No comments:
Post a Comment