Thursday, 1 August 2024

कोटा इंदौर यात्री ट्रेन समय पर पहुंची महिदपुर रोड रेल्वे स्टेशन पर -नगर वासियों ने किया ट्रेन के चालक तथा गार्ड का स्वागत



  उज्जैन महिदपुर दिव्य गौरव (राज कछवाय)महिदपुर रोड मंगलवार से को टा से इंदौर के बीच प्रारंभ हुई साप्ता हिक रात्रि गाड़ी नगर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को अपने नि र्धारित समय पर पहुंची 

      यहां से इस ट्रेन में 11 यात्री स‌ वार हुए जिनमें से 6 उज्जैन 3 देवास के लिये तथा दो इंदौर के लिये यात्रा पर निकले ट्रेन के यहां पहुंचने पर ट्रेन के चालक एस आर मीणा सहायक चालक रामलाल सहित यात्री गाड़ी के गार्डन एस स्टीफन का नगर के युवा ओं सहित रेल यात्रा सुविधा विस्तार समिति के सत्यनारायण पाटीदार कृ ष्णकांत मीणा राजाराम मीणा संतोष मीणा जाकिर मेवाती भेरू नेता सुरेश राठौरड विशाल राव मुकेश मीणा स हित बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया 

         समय परिवर्तन हो तो और अ धिक यात्री जा सकते हैं उज्जैन इंदौर वर्तमान में इस सप्ताह यात्री ट्रेन का परिचालन कोटा से इंदौर के लिए शाम को जोधपुर इंदौर के आस पास है यदि इसका समय रात्रि में मथु रा रतलाम ट्रेन के बाद अथवा दो पहर में कोटा बड़ौदा पार्सल के पीछे कर दिया जाये तो अधिक से अधिक लो गों को इस यात्री गाड़ी का फायदा मिल सकता है हालांकि वर्तमान में इं दौर से आने का समय काफी सुविधा जनक होने से इस यात्री गाड़ी में इंदौर देवास तथा उज्जैन से बड़ी संख्या में यात्री कोटा की और के रेल्वे स्टेशन की और यात्रा करने के लिये इस या त्री ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे

No comments:

Post a Comment