Thursday, 1 August 2024

इंदरगढ़ में बिजली समस्या को लेकर किसानों ने घेरा इंदरगढ़ तहसील कार्यालय, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी,

 


दतिया । आधा सैंकड़ा से अधिक गांवों के किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा अगर तीन दिन में बिजली का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन चक्का जाम। इंदरगढ़ क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। किसानों की धान की फैसले सूख रही है।उमस भरी गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। इसी के चलते लांच क्षेत्र के पचोखरा, अन्डोरा, बिलासपुर, जसवंतपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने आज तहसील कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। और तहसीलदार शिल्पा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों को कहना है कि 3 दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम करेंगे।

No comments:

Post a Comment