संवाददाता सुरेश मालवीय इछावर ।
सीहोर जिले की इछावर तहसील में धाकड़ समाज के लोगों ने नगर के मुख्य मार्गो से भव्य चल समारोह निकालकर भगवान धरणीधर जयंती मनाई कार्यक्रम की शुरुआत सोनी मैरिज गार्डन आजाद चौक से डीजे,ढोल, बेंड एवं बग्गी सजाकर धूमधाम के साथ साथ मनाई गई । चल समारोह के समापन अवसर पर संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अखिल भारतीय धाकड़ समाज महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, विशेष अतिथि अखिल भारतीय धाकड़ समाज प्रदेश महामंत्री गौरी शंकर नागर, डॉक्टर आरजी नागर, संतोष नागर, विनोद नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर,धाकड़ युवा संघ जिला अध्यक्ष गब्बर पटेल,इछावर धाकड़ समाज अध्यक्ष पप्पू नागर चल समारोह अध्यक्ष तेजपाल नागर कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम नागर, देवकरण नागर, जगदीश धाकड़, भोजराज नागर, विनोद नागर, मुकेश नागर, रामस्वरूप नागर, अमन नागर, दिनेश नागर, निखिल नागर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोना सुस्तानी ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित रहना एवं शिक्षा की मूल धारा से जुड़े रहने का संदेश दिया और कहां के आने वाला समय हमारा होगा हम किसी से काम नहीं है हमारा समाज बहुत मेहनती समाज हैं जिसका लोहा भारतवर्ष मानता है । विशेष अतिथि गौरीशंकर नागर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संगठित रहकर हर क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है आज युवाओं ने यह कार्यक्रम सफल कर बता दिया कि इछावर क्षेत्र के युवा भी किसी से कम नहीं है और कहा के आने वाले समय में समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी दिनेश नागर ने किया तथा कार्यक्रम का आभार चल समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष तेजपाल नागर ने माना ।
No comments:
Post a Comment