जन्मजेय जागरण मंच के तत्वाधा न में आज खेड़ापति हनुमान मंदिर
पाल्या कला से नरेंद्र कोठारी, शंकरलाल प्रजापत, अर्जुन जागीरी,डॉ संजय दिनेश मंडोर जगदीश बागडी आदि सेकडों भक्तों के साथ मोटर साइकिल व्दारा यात्रा का शुभारंभ हुआ यात्रा बोरखेडा , हिडी, मुण्डला, महिदपुर होते हुए भगवान् श्री कृष्ण सुदामा धाम सेकड़ो भक्तों के साथ पहुंची सभी भक्तों ने कृष्ण सुदामा जी के दर्शन लाभ लिये।
नगर महिदपुर में महेश जोशी मित्र मंडल के व्दारा नरायणा रोड़ पर यात्रा में पधारे भक्तों का महिला मण्डल उषा जोशी, सीमा मालवीय विमला प्रजापत के व्दारा तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर महेश जोशी, दिनेश प्रजापत, अर्जुन ठाकुर, राज जी कछवाय, विकास यादव अंकित पोरवाल, माखन शर्मा, सुरेश मालवीय आयुष जोशी, संयम जैन, सत्यनारायण शर्मा संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment