संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन
सिलवानी। पंचायत सचिव बड़े पैमाने पर गडबड़ी और मनमानी करने में जुटे हुए हैं। अफसरों की आंख में धूल झौककर फर्जी दुकानों की फर्जी सील लगाकर पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यो की राशि निकाल रहे थे, जिसको लेकर दैनिक दिव्य गौरव ने जब जांच पड़ताल की तो चौकाने वाली स्थिति सामने आई और अफसरों को ध्यानाकर्षण के लिए 27 जुलाई को बिना दुकान के फर्जी तरीके से बिल लगाकर ग्राम पंचायतों में हो रही निर्माण सामग्री की सप्लाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने खबर को संज्ञान लेकर सचिव इदरीश मंसूरी एवं सरपंच बालमुकुंद दिशोरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। जिला पंचायत रायसेन के पत्र क्रमांक /3399/ शिकायत/जि.पं./2024 दिनांक 29.7.2024 सचिव इदरीश मंसूरी एवं क्रमांक /3400/ शिकायत/जि.पं./2024 दिनांक 29.7.2024 सरपंच बालमुकुंद दिशोरे को जारी कर 01.08.2024 को जवाब के साथ जिला पंचायत कार्यालय उपस्थित होने के निर्देश जारी किया गया है।
नोटिस में उल्लेख है कि दिनांक 27.07.2024 बिना दुकान के फर्जी तरीके से ग्राम पंचायतों में हो रही सम्लाई की खबर दैनिक दिव्य गौरव में प्रकाशित हुई है। जिसमें ग्राम पंचायत खमरिया मानपुर के सचिव ने आपने परिजनों को पहुंचाया अर्थिक लाभ ऐसा परिजन जो मजदूरी, परिवहन और मटेरियल भी सप्लाई करता है। ग्राम पंचायत खमरिया मानपुर में दिनांक 15.07.2024 को मुबारिक मटेरियल सप्लायर खैरी नाम के फर्म से बिल क्रमांक 076 जिसकी राशि 24000 रूपये गिट्टी, रेत, और ईट लेने का बिल पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया गया है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि मुबारिक मटेरियल सप्लायर नाम की खैरी में कोई दुकान ही नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है की मिलीभगत के चलते इस तरह फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि का जमकर बंदरबांट किया गया।आपका उपरोक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता बरतने के साथ-साथ स्वेच्छाचारिता करते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं में दिशा-निर्देशों की अवहेलना की जाकर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने की श्रेणी में आता है। अतः निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त उल्लेखित तथ्यों से संबंधित साक्ष्य/अभिलेख सहित अपना लिखित स्पष्टीकरण दिनांक 1/8/2024 को अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित दिनांक में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। इसी तरह का नोटिस सरपंच को भी ज्ञातव्य हो कि सचिव की पूर्व की ग्राम पंचायत बम्हौरी बर्धा, सेमराखास, तुलसीपार, बटेर, खमकुआं, खैरी, अमगवां, पडरियाखुर्द में भी पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से 48 बिल लगाए गए है।
No comments:
Post a Comment