Saturday, 31 August 2024

चौपड़ा परिवार के तपस्वियो का बहुमान।

 पिता पुत्री ने साथ किए उपवास

 



महिदपुर। समरस शिरोमणि, विश्व वल्लभ, पूज्य आचार्य श्री विजयराजजी म. सा. की आज्ञानुवर्तनी शासन प्रभाविका, सेवानिष्ठ महासती श्री निशान्त श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 04 की सदप्रेरणा से शैलेश चौपड़ा के 09 उपवास तथा कुमारी नैना चौपड़ा के 08 उपवास की तपस्या पूर्ण हुई ।

 तपस्या पूर्ण होने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ,महिदपुर द्वारा स्थानक भवन में बहुमान  के लिए तप की बोली उपवास तप से लगाई गई।

 शैलेश चौपड़ा के बहुमान के लिए बहन सपना बांठिया इंदौर ने 8 उपवास की बोली लेकर बहुमान करने का लाभ प्राप्त किया ।  

    नैना चौपड़ा के बहुमान के लिए शैलेश चोपड़ा द्वारा 09 उपवास की बोली लगाकर तपस्वी बिटिया का बहुमान किया गया।

   दोनों तपस्वियों का बहुमान तप से होने पर श्रावक - श्राविकाओ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी श्रीसंघ के मीडिया प्रभारी अरुण बुरड़ ने दी।

No comments:

Post a Comment