Friday, 30 August 2024

महिदपुर रोड के इतिहास में पहली बार हुआ नेत्रदान जैन समाज के

 कोचर परिवार ने दिवंगत लीला बा ई  के नेत्रदान किये 

         उज्जैन महिदपुर दैनिक दिव्य गौरव (राज कछवाय )


महिदपुर रोड ! जैन समाज के समाजसेवी बाबूलाल कोचर की धर्म पत्नी के निधन पर पुत्र अनिल कोचर धर्मपत्नी 


पुष्पा कोचर अनिल कोचर की बहिनों अनिता अलका ने अपने दिवंगत माताजी की स्वप्रेरणा अनुसा र सहमति प्रदान करते हुए श्रीमती लीला बाई कोचर के नेत्र दान किये

         महिदपुर रोड नगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला पुरुष या यहां के निवासी के मरणोपरांत उसके परिजनों ने दिवंगत के नेत्र प्रत्यारो पण के लिये दान स्वरूप प्रदान की है 

        गीता भवन न्यास समिति बड़न गर श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नेत्र दान समिति की चिकित्सक टीम द्वारा परिजनों द्वारा समयावधि में सूचना दिये जाने पूर्व में संकल्प पत्र भरे जाने पर श्री कोचर के निवास पर पहुंचकर नेत्र प्राप्त किये

         जैन समाज अध्यक्ष अजय चौर डिया सोशल ग्रुप के राजेश कांठेड सं दीप डूंगरवाल सहित विधायक दिनेश जैन ने कुछ और परिवार के संकट की इस घड़ी में साहसिक कार्य को अन्य के लिए प्रेरणादायी कदम ब ता या वही गीता भवन न्यास समिति बड़ नगर ने कोचर परिवार को सम्मान प त्र देकर सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment