Saturday, 28 September 2024

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

 शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में 



मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन दिनांक 26.09.2024 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा के द्वारा सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। क्रीड़ा प्रभारी श्री नफीस अहमद ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 6 महाविद्यालये की टीमों ने भाग लिया। जिसमें शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की टीम नेे प्रथम एवं शासकीय स्नातक महाविद्यालय भेरुंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को प्राचार्य द्वारा ट्राॅफी व समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को  प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 7 विद्यार्थियों को संभाग स्तर पर चयनित किया गया जिसमें से आष्टा महाविद्यालय के 2 विद्यार्थी साहिल कटारिया एवं अमित तिवारी का चयन हुआ। निर्णायक के रुप में श्रीमती नीतू परवाल व प्रशांत शर्मा उपस्थित थे। दल व्यवस्थापक के रुप में क्रीड़ा अधिकारी रवि विरहा पीजी काॅलेज सीहोर, डाॅ.आकांक्षा उज्जैनिया शासकीय महाविद्यालय भेरुंदा, डाॅ. दीक्षा सिंह शासकीय महाविद्यालय बकतरा, श्री सुमित शर्मा आर.एस.बी. महाविद्यालय भैरुंदा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा। इस आयोजन में डाॅ.अबेका खरे, सुश्री वैशाली रामटेके, श्री रुपकिशोर शर्मा, श्री वैभव सुराणा एवं श्री राजेश्वर भूतिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, बारिश के चलते ढही दीवार, 2 की मौत, मृतकों को 4-4 लाख मुआवजा

 अविनाश महाराज/उज्जैन 



घटनास्थल पर स्थित लोगों ने बताया कि तेज आवाज के बाद दीवार गिर गई थी। कई फीट ऊंची इस दीवार का मलबा जमीन पर फैल गया। उस समय आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग मलबे की चपेट में आ गए।उज्जैन के महाकाल मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गेट नंबर चार की दीवार ढह गई है। बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने से ये दीवार गिरी है। दीवार गिरने से उसके मलबे में कई लोग दब गए, अभी तक मलबे की चपेट में आने से एक और महिला समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है। उज्जैन हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों के 4-4 लाख और घायलों को 50 – 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। खबर लिखने तक हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य जारी है। बारिश व पानी जमा होने से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। सूत्रों के अनुसार हादसे में अब तक कुल करीब 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल है। घायल एक बच्चे के पैर में गंभीर चोटें लगी हैं, जिसे इंदौर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मिट्टी धंसने के कारण हादसा होने की सूचना है। कुछ घायलों जिन्हें हल्की चोट लगी थी को मौके पर से ही प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

मूसलाधार बारिश होने से महाकाल मंदिर के सामने की दीवार ढही

 


उज्जैन शुक्रवार को साम से मुसला धार बारिश हो रही हे इसी के चलते महाकाल गेट नंबर चार के गणेश मंदिर के पास की दीवार भारी बारिश के कारण भर भरा कर गिर गई  जिसके मलबे में दबने से कुछ लोगो के घायल होने की सूचना है सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे टीम ने घायलों को मलबे से निकाला घायलो को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया बारिश के चलते रेस्क्यू में भारी परेशानी हो रही थी घायलों को अस्पताल लाते समय दो लोगो की मौत हो गई एवं टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है एक  प्रत्यक्ष दर्शी  ने बताया की बहुत तेज बारिश हो रही थी कई लोग छाता लेकर गेट नंबर चार के पास खड़े थे तभी अचानक दीवार गिर गई जिससे दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया  पुलिस रेस्क्यू टीम एवं आस पास के लोगो द्वारा जे सी बि मशीन द्वारा मलबा हटाने का एवं मलबे में दबे लोगो को निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहा घायलों का उपचार किया जा रहा है

शासकीय कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में सफाई अभियान चलाया



 स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय कस्तूरबा गाँधी छात्रावास इछावर में सफाई अभियान चलाया गया । जिसमें छात्रावास प्रांगण में साफ सफाई कराई गई जो छात्राओं द्वारा की गई । इस दौरान छात्रावास आंगन में छात्रों द्वारा पौधारोपण किया । इस दौरान आम, जामुन, पीपल, निम, सीसम आदि के  पौधों का रोपण किया । छात्रावास अधीक्षक श्रीमती गुप्ता द्वारा बच्चियों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । बच्चियों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती आशा मोठाला, छात्रावास अधीक्षक का श्रीमती छाया गुप्ता, विष्णु प्रसाद गुप्ता, देवराज सोनानिया एवं धापू मेवाड़ा, साक्षी वर्मा, आरती मालवीय (आष्टा) सहित छात्रावास की सभी छात्राएं उपस्थित  रही ।

"शाजापुर जिले के मक्सी से

 हामिल खान की रिपोर्ट



मक्सी में पथराव, फायरिंग के दौरान आठ लोगों के घायल होने और युवक की मौत के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह शुक्रवार को मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी। उन्होने घटना की निंदा करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बुधवार रात मक्सी में दो पक्षों के बीच पथराव के बाद फायरिंग हुई थी। इस घटना में अमजद खान पिता मजीद खान की मौत हो गई थी। जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात करते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में पुलिस कार्रवाई में पक्षपात कर रही है। पुलिस की इसी पक्षपातपूर्ण कार्यशैली की वजह से आज एक घर का चिराग बुझ गया और कई लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होने कहा कि मक्सी क्षेत्र में कुछ लोगों ने घर के बाहर आकर फायरिंग की, लेकिन पीडि़त पक्ष की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले में कार्रवाई नही की। इतना ही नही पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत की, किंतु भाजपा नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने कार्रवार्ई करना उचित नही समझा जिसकी वजह से बदमाशों ने गोलीकांड कर दिया। सिंह ने कहा कि पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस उनके साथ है। सिंह ने कहा कि मालवा में जो सद्भाव का वातावरण था उसे नष्ट किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री रहा एक भी दंगा नही होने दिया। उन्होने कहा कि सांप्रदायिक दंगा तब होता है, जब प्रशासन एक तरफा कार्रवार्ई करता है। हम 20 साल से लगातार देख रहे हैं कि मध्यप्रदेश में निष्पक्ष कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की बजाय प्रताडि़त किया जाता है। ताजा उदाहरण रतलाम का है जहां बजरंग दल, आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए स्वयं दंगा किया, जिसका ख�

सलकनपुर में एक दिवसीय स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

  सुरेश मालवीय सीहोर । 




जिले की बुधनी तहसील के ग्राम पंचायत सलकनपुर में महिला स्व सहायता समूह का वाश फाइनेंश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण किया जिसमे ग्राम पंचायत मरदानपुर पंगरा इटारसी  से 8 एसएचजी समूह के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया । इस प्रशिक्षण में वाटर एड टीम से बलवान मालवीय एबं बबलू दायमा के द्वारा प्रशिक्षण दिया ।

जिसमे समूह की महिलाओं नें अपने समूह क़े माध्यम से कैसे आत्मनिर्भर हुए है और परिवार की आर्थिक स्थिति में कैसे सुधार आया है । अपनी सफलता की कहानी बताई पांगरा में दो दीदियों नें वाटरएड क़े बलवान सिंह मालवीय क़े समझने पर आपने घर शौचालय निर्माण क़े लिए एसएचजी से लोन लेकर अपने परिवार को वा अपनी बेटी बहु की मर्यादा क़े लिए प्रेरित होकर शौचालय का निर्माण किया। प्रशिक्षण में बलवान सिंह मालवीय द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बताया की वह अपने समूह क़े माध्यम से मिल रही राशि का सही उपयोग करे । जिससे महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिल सके । वही बब्लू दायमा नें बताया की समूह बनाने का क्या उद्देश्य है समूह बनाने की क्या प्राकिया है समूह क़े माध्यम से कैसे समुदाय आर्थिक सम्पन्न हो सकता है इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई । इस अवसर पर वालिंटियर में कविता गौर ,लक्ष्मी मेहरा सहित महिलाएं मौजूद रही ।

जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.) समाचार

 प्रमुख सचिव म. प्र. शासन राजस्व विभाग द्वारा राजस्व महाभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली

 


 झाबुआ 27 सितम्बर, 2024। प्रमुख सचिव म. प्र. शासन राजस्व विभाग श्री विवेक पोरवाल द्वारा राजस्व महाभियान के संबंध में विडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। प्रमुख सचिव द्वारा राजस्व प्राप्तिया वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिलेवार समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। RCMS (आरसीएमएस) पोर्टल पर नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव द्वारा झाबुआ जिले को बटवारे एवं सीमांकन के प्रकरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिले की तारीफ की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिलो को कहा गया कि आपने किस प्रकार से ऐसी उपलब्धि प्राप्त की है उसका विवरण भेजे जिससे कि अन्य जिले भी इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सके। 

            न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कर व्यवस्थित तरीके से मॉनिटरिंग कर प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट प्रकरणों एवं डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कहा कि किसी भी दशा में पीएम किसान आधार लिंकिंग लंबित ना रहे। पीएम किसान आधार लिंकिंग में झाबुआ जिला टॉप पर रहा। इस दौरान जिले से कलेक्टर नेहा मीना, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन कुमार वास्केल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक 138/1337

समाज को जागरूक करने में पत्रकार की अहंम भूमिका होती है।

 निखिल चरेड 



आज के समय में लोगों को घर बैठे ही देश-दुनिया की तमाम जानकारियां मिल जाती हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये सूचनाएं लोगों तक कौन पहुंचाता है। तो जवाब है, "पत्रकार"। जिसको लेकर उनको काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा होता है कि उनके जान पर भी खतरा बना रहता है, लेकिन फिर भी वो जनता को सही जानकारी पहुंचाने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। हालांकि फिर भी पत्रकारों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।

खरगोन से ब्यूरो चीफ अमित महाजन आदित्य इंटरनेशनल स्कूल खरगोन को गोल्डन स्कूल अवार्ड से सम्मानित



 खरगोन। विजन, मिशन, समर्पण, प्रतिबद्धता, रचनात्मक प्रस्तुति टेक्नोलाॅजी और संस्कारप विद्यार्थियों को सफलता के शिखर पर ले जाते हैं। इक्कीसवीं सदी में नई शीक्षा-नीति 2020 हाई प्रोफाइल व्यवसाय के लिए शिक्षण में अनेकों नवाचार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। वर्तमान समय परंपरागत विषय एवं शैली को परिष्कृत कर विस्तृत दृष्टिकोण के साथ टेक्नोलाॅजी को अपनाते हुए स्वयं को अपडेट करने का है।

उक्त उद्बोधन आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अशोक दीक्षित ने स्कूल को सत्र 2023-24 की उपलब्धि पर ‘‘गोल्डन स्कूल अवार्ड‘‘ प्राप्त होने पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्य को बधाई देते हुए व्यक्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.एस. पुण्डीर ने बताया कि विगत चार वर्षों में तीसरी बार स्कूल को गोल्डन स्कूल अवार्ड प्राप्त हुआ है जो विद्यार्थियों की उपलब्धि एवं शिक्षकों के अथक प्रयत्नों की अभिस्वीकृति है। सत्र 2023-24 में आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. पवई में एडवांस टेक्नोलाॅजी की बेहतर प्रस्तुति देकर नेशनल लेवल पर चैंपियनशिप जीती तथा विद्यार्थियों ने क्विज, डिबेट, ड्राइंग, म्यूजिक प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर एवं मार्सल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की। इसी प्रकार साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एवं इंडियन टेलेंट ओलंपियाड परीक्षाओं में लगभग सौ गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश स्तर पर रेंक प्राप्त की है। आदित्य इंटरनेशनल स्कूल ‘‘फ्यूचर रेडी स्कूल‘‘ अवधारणा पर विद्यार्थियों को साइंस, टेक्नोलाॅजी, ए.आई., क्रिटिकल थिंकिंग, कोलाबोरेशन, लाईफ स्किल, लीडरशिप क्षेत्र में अवसर प्रदान कर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराश रहा है

पोषण माह अंतर्गत महिला एवम बालविकास विभाग परियोजना टिमरनी

 


में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया  गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाकर स्टाल लगाए गए। परियोजना अधिकारी श्रीमती अंशु तिवारी ने बताया कि भोजन में सभी लोग अंकुरित अनाज का प्रयोग करें। स्थानीय स्तर पर मिलने वाले फल और सब्जियों का प्रयोग करें साथ ही भोजन पकाने में मोटे अनाज का सेवन अधिक मात्रा में करें यह सब पौष्टिक तत्त्वों से रहते हैं।यफ ,, ओ बच्चों को डिब्बा बन्द भोज्य पदर्थों के सेवन से दूर रखें व घर का बना भोजन खाने हेतु प्रयोग करें। सहजने की पौष्टिकता के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य महिला उपस्थित थे।

ग्राम छिदगांव तमोली में बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी - मल्हारे

 लेपटॉप पर कोमल मूवी दिखा कर जागरूक किया



हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में बच्चों को लेपटॉप पर कोमल मूवी दिखाई गईं। तिनका के अनिल मल्हारे ने बताया की स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श पर आधारित फिल्म के माध्यम से यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी गईं। गलत हरकत करने एवं उनके स्पर्श में छुपी मंशा को फिल्म में विस्तार पूर्वक दर्शाया गया है फिल्म को दिखाने के पीछे उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा में सक्षम बनाना है। जिले में बढ़ती छेड़छाड़, बलात्कार, मर्डर, अपरहण की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तिनका संस्था के अनिल मल्हारे एक और कराटे खेल के माध्यम से बालक बालिकाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बना रहा है तो दूसरी और सेशन के माध्यम से मानसिक रूप से मजबूत भी बना रहा है। स्कूल में बच्चों को सेशन में बताया सुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको सहज और खुश महसूस कराता है। असुरक्षित स्पर्श वह स्पर्श है जो आपको असहज और डरा हुआ महसूस कराता है। छोटी उम्र के बच्चे नासमझी के कारण कई बार बाल यौन अपराध का शिकार हो जाते हैं। फिल्म से बच्चों को बचाव के तरीके बताए। बच्चों को बताया कोई व्यक्ति गलत हरकत करे तो तुरंत शोर मचाएं जोर से चिलाते हुए गांव की ओर भागे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व डायल 100 पर कॉल करे माता पिता टीचर को जानकारी दी जाए आपको कोई अनजान व्यक्ति खाने को दे तो नहीं खाना है,इस दौरान 20 बालिका और 18 बालक कुल 38 बच्चे उपस्थित रहे इस मौके पर शिक्षक बोरासी सर, कोच अनिल मल्हारे उपस्थित रहे।

निजी यात्री बस में किराया भाड़ा को ले कर परिचालक की महिला से अभद्रता।

 परिवहन अधिकारी पल्ला झाड़ पुलिस में शिकायत करने की देती सलाह।

अशोक प्रजापत 



 थांदला-  जिले में  यात्री बसों की मनमानी, अवेध संचालन पर नियंत्रण तथा बिना परमिट,फिटनेस के चलने के साथ ही यात्री किराया परिवहन विभाग द्वारा तय नियमो के अनुसार लिए जाने  हेतु परिवहन विभाग हो कर यह नारी शक्ति स्वरूपा परिवहन अधिकारी पदस्थ हे किंतु जिले में चलने वाली अधिकांश निजी यात्री बसे परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर न केवल यात्रियों का शोषण कर रही अपितु कई कंडम बड़े यात्रियों की जान से खिलवाड़ तक कर रही। बसों की हालत यह हे की इनमे ठूंस ठूंस कर क्षमता से अधिक यात्री बिठाए जाते ओर मनमाना किराया वसूला जाता। मामले की शिकायत परिवहन अधिकारी से करने पर पल्ला झाड़ पुलिस में शिकायत करने की सलाह देती बजाय अपने विभाग के अधीन संचालित होने वाली निजी यात्री बसों के मालिकों चालक परिचालको पर कार्यवाही करने के।

ऐसा ही मामला बीते माह रक्षाबंधन के अवसर पर एक निजी यात्री बस राज बस सर्विस क्रमांक एमपी 69 पी 0131 में 19 अगस्त को थांदला से झाबुआ तक अपने बच्चो के साथ सफर कर रही  थांदला निवासी महिला ललिता के साथ यात्रा के दौरान बस किराया को ले कर  परिचालक ने अभद्रता करते हुए कहा कि इस बस में किराया जो मांगा 50 रुपए ही लगेगा अन्यथा बच्चो सहित बस से उतर जाओ। महिला ने दो बच्चो सहित अपना कुल 120 रुपए किराया दिया था कंडक्टर द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद 30 रुपए की ओर मांगने पर रक्षाबंधन हेतु जा रही महिला ललिता ने 30 रुपया और दे कर जब टिकिट की मांग की तो एक बार फिर कंडक्टर ने पल्ला झल्लाते हुए कहा कि हमारी बस में किसी प्रकार की टिकिट नही दी जाती हे। बाद में महिला ने अपने ससुराल पहुंच बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने बस परिचालक से पूरा किराया अदा करने की टिकिट मांग करने पर पहले तो कंडक्टर आना कानी करता रहा फिर बहस बड़ती देख 3 टिकिट दिए उसने भी कंडक्टर ने अपने हस्ताक्षर नहीं किए नही टिकिट में छपे यात्रा किमी दर्ज किए और गोलमाल टिकिट पकड़ा दिए। इसकी शिकायत महिला ने परिवहन अधिकारी को दिनांक 30 अगस्त को की जिसकी एक प्रतिलिपि कलेक्टर को भी दी बावजूद उसके दोनो ही महिला अधिकारी कलेक्टर, तथा आरटीओ ने शोषण का शिकार हुई महिला की पीड़ा  समझना मुनासिब नहीं समझा। महिला ललिता अपने साथ ही बसों में सफर करने वाली गरीब, मध्यम वर्ग की महिलाओं को शोषण से बचाने न्याय की गुहार लगा न्याय की प्रतीक्षा में भटक रही हे।


आरटीओ ने झाड़ा पल्ला।

महिला ललिता ने अभद्रता व बस में मनमाना किराया वसूलने की शिकायत करने के बाद परिवहन अधिकारी से कार्यवाही की चर्चा की तो बजाय आरटीओ ने न्याय दिलाने ओर यात्री बस तथा चालक,परिचालक पर कार्यवाही करने के पल्ला झाड़ते हुए कह दिया की आपके साथ बस में बदतमीजी हुई हे तो पुलिस में शिकायत कीजिए हम कुछ नहीं कर सकते। गोरतलब ही की जिले की सड़को पर  डोरे रही यात्री बसों में न तो किराया सूची हे और न ही इमरजेंसी द्वार है किसी किसी बस में हे भी तो यात्रा किराया सूची अत्यंत ही छोटे अक्षरों में होती जो दिखाई ही नहीं देती ओर इमरजेंसी द्वार बस के आखरी हिस्से की खिड़की को बनाकर मात्र लिखा हुआ होता हे इमरजेंसी द्वार। यही नहीं कितनी ही बसे ऐसी हे जो कंडम होकर फिट नहीं ही बावजूद भ्रष्ट परिवहन विभाग से फिटनेस प्रमाणपत्र  ले कर दौड़ रही। ओर जिला का परिवहन विभाग दलालों की दलाली के दल दल में फसा हुआ उचित कार्यवाही करने हेतु असहाय बना हुआ है।

गढ़ी वनरेंज में तेजी से कटते जंगल सिमटते पेड़, वन रेंज में भूमाफिया लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय वन अमला बना असहाय

 संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन




रायसेन। सामान्य वन मंडल रायसेन सर्कल के तहत वन रेंज गाड़ी में इन दोनों लकड़ी तस्करों और घूम माफिया का गृह लामबंद है जो रात के अंधेरे में अवैध रूप से इमारत की लकड़ी साबुन सहित अन्य प्रजाति की पेड़ों ही अवैध कटाई करके रायसेन सागर विदिशा जिलों में धड़ल्ले से सप्लाई करके कमाई कर रहे हैं। यह सबकुछ गढ़ी वन रेंजर धीरेंद्र पांडे और वन अम ले की मिली भगत से हो रहा है। जिस गढ़ी वन रेंज के जंगल तेजी से सिमटते जा रहे हैं और कई जगह भूमाफियाओं द्वारा सागौन पेड़ों की अवैध कटाई करके उन्हें खेती में तब्दील कर दिया गया है। जिस पर भू माफिया खेती करके मोटी कमाई करेगा। बताया जाता है कि वनरेंज गढ़ी सहित अन्य जगहों पर अवैध रूप से फर्नीचर बनाने कारोबार भी जोरों पर है। करीब महीनेभर पूर्व पकड़े गए लकड़ी तस्करों ने वन अमले के समक्ष फर्नीचर अवैध रूप से बनाकर बेचने की बात कबूल की थी। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि तहसील गैरतगंज क्षेत्र में अवैध रूप से इमारती लकड़ी सागौन लकड़ी से फर्नीचर मार्ट वाले हर महीने एक मोटी रकम रेंज ऑफिसर के पास पहुंचा देते है।

अक्सर मुख्यालय से गायब रहते हैं वन रेंजर धीरेंद्र पांडे... नहीं करते मोबाईल रिसीव बताया जाता है कि वन रेंजर धीरेंद्र पांडे अक्सर वनरेंज गढ़ी के ऑफिस से गायब रहते हैं। जब कभी मीडियाकर्मी उन्हें फोन लगाते हैं तो वह रिसीव नहीं करते। कहते हैं मैं बहुत विजी हूं। बाद में बात करूंगा बाद में भी फोन रिटर्न भी नहीं करते। भरोसे मंद सूत्रों से पता चला है कि कभी टूर का बहाना बनाकर भोपाल विदिशा तो कभी रायसेन ऑफिस निकल जाते हैं।

हो रहा जंगलों का सफाया....

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर मोदी जुझारपुर रसीदपुर भाषा देवी खेड़ा सहित पटी मानक चौक जुझारपुर अंधियारी, आलमपुर जैतपुर हिनोतिया बेलना गढ़ी, रसीदपुर सगौर खेरखेड़ी, हैदरी बीट गुफा आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से सावन के पेड़ों सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों पर कुल्हाड़ी की तेजधार चल रही है। लकड़ी माफिया शहरों में रात के अंधेरे में सप्लाई कर रहे हैं। यह सब कुछ वन अमले की मिली भगत से हो रहा है।

इनका कहना है.....

यह मामला आपने अभी मेरे संज्ञान में लाया है। मैं जल्द ही गढ़ी वनरेंज के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी हासिल करूंगा। लापरवाह अफसरों वन अमले पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाना तय है। -विजय कुमार डीएफओ सामान्य वन मण्डल रायसेन

उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के तीर्थयात्री बस दुर्घटना में हुए घायल ,मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने एयर एम्बुलेंस से भेजा भोपाल

 संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा


 


 उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के तीर्थयात्री बस के द्वारा तीर्थ यात्रा पर जा रहें थे कटनी के पास बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमें की यात्री घायल हो गये। जैसें ही तीर्थयात्री बस दुर्घटना की सूचना उदयपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं म.प्र.शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को मिली वैसे ही मंत्री द्वारा एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई ओर तत्काल गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भोपाल भेजा गया।घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन के द्वारा उपचार की व्यवस्था कराई गई।इनका कहना हैमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मेरी विधान सभा क्षेत्र के तीर्थ यात्रियों की बस का कटनी के निकट दुर्घटना ग्रस्त होने व कुछ व्यक्तियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना को लेकर माननीय मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी के निर्देशानुसार आज गंभीर रूप से घायल पंडित विनय पस्टारिया को पीएम श्री एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही अन्य सभी घायलों के उपचार की व्यवस्था जिला प्रशासन ने तत्काल उपलब्ध करा दी हैं। संवेदना पूर्ण निर्णय लेकर उपचार हेतु एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराना माननीय मुख्यमंत्री जी की जनता के प्रति सजगता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस संवेदनशील निर्णय हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक हार्दिक आभार ऐसी विषम परिस्थिति में श्री एयर एम्बुलेंस जरूरत मंदों के लिए वरदान साबित हो रही है।

Friday, 27 September 2024

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने राज्य सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित कर राज्य सरकार उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रही है। खासकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मध्यप्रदेश में तलाशने पर जोर दिया जा रहा है। गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में सभी प्रकार के उद्योग स्थापित करने और रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। व्यापार और व्यवसाय के लिए प्रदेश में अनुकूल अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आने वाले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य है, जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टैक्स और जीएसटी का संग्रहण बढ़ाने का कार्य चल रहा है। विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए सभी संभागों में लगातार रीजनल कॉन्क्लेव और देश के महानगरों में रोड-शो किये जा रहे हैं। इनका प्रदेश में बड़े पैमाने पर असर दिख रहा है। अभी तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह कार्य लगातार जारी रहेगा। प्रदेश में केवल बड़े उद्योग ही नहीं, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एमएसएमई के साथ स्व-सहायता समूह की बहनों को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। आईटी, एआई, इंजीनियरिंग सहित उच्च तकनीक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रोत्साहन देकर प्रदेश में उनकी क्षमता का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश के विकास, उद्योग और रोजगार बढ़ाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मिला है। प्रदेश में उद्योग व्यवसाय से जुडे़ घराने लगातार सहयोग कर रहे हैं। सागर के बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में भी रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।

हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

 अविनाश महाराज/उज्जैन 



मृतक पर पूर्व से कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिलाबदर व रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। थाना नागदा क्षेत्रांतर्गत किरण टॉकिज के सामने जवाहर मार्ग नागदा पर दोपहर के समय पीड़ित महेश बरगुंडा पिता राजू उम्र 41 वर्ष निवासी राजीव कालोनी नागदा जो की चाय की दूकान पर चाय वाले महेंद्र कुमार जैन पिता भंवर लाल उम्र 62 वर्ष से विवाद करने लगा तभी चाय की दूकान पर काम करने वाले तीन आरोपियों रोहित,किशन, बाला द्वारा आवेश में आकार पीड़ित पर हमला किया। जिसमें पीड़ित को चाकू लगने से उसकी मोत हो गयी। पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त घटना को तुरन्त संज्ञान में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा

 रतलाम पुलिस द्वारा स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण



जावरा / को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय द्वारा बच्चो की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित स्कूलो में बच्चो को लाने लेजाने के लिए परिवहन में चलने वाली स्कूल बसों की हमराह फोर्स सउनि सर्वेश द्विवैदी एवं प्रआर. 157 मुकेश भास्कर के मोर्निंग स्टार हायर सेकंडरी स्कूल रतलाम व गुरु तेगबहादुर स्कूल बरबड़ रोड़ रतलाम मे प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति मे स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गवर्नर, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालक का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक की ड्रेस, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको/परिचालको का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर 03 दिवस के अंतर्गत कार्यालय थाना यातायात को अवगत कराएंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखेंगे, उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय द्वारा बस चालक व कंडेक्टर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा।

निर्माणाधीन पार्वती पुल में नहीं होगी कोई रुकावट

 नपा के साधारण सम्मलेन में हुए अनेक नगर विकास के प्रस्ताव पारित 



आष्टा - नगरपालिका परिषद आष्टा का विशेष सम्मलेन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय अधिकारी स्वाति उपाध्याय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खा, सीएमऒ राजेश सक्सेना, तहसीलदार पंकज पवैया की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ. साधारण सम्मलेन में लगभग 16 प्रस्ताव नगर विकास के सम्बन्ध में रखे गए ल, जिनमे से नेशनल कंस्ट्रक्शन की प्राप्त दर एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के सम्बन्ध में प्राप्त निविदा दर को निरस्त कर 3 प्रस्ताव नई सब्जी मंडी में शेड़के स्थान पर नवीन निर्माण कार्य, अटल कालोनी में वृद्धाआश्रम का निर्माण कार्य, मुख़र्जी मैदान पर स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण कार्य यह तीनो प्रस्तावो को आगामी सम्मलेन में विचारार्थ रखने पर सहमति बनी.

सीएमऒ राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास के महत्वपूर्ण प्रस्ताव वार्ड 16 में दरगाह से लेकर पापनास नदी पुल के दोनों ओर व्यवस्थित नाला निर्माण कार्य, जिसके बनने से हाट बाजार स्थल में वर्षा के कारण जमा भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता था नाले के निर्माण होने से यह समस्या का स्थाई हाल हो जायेगा, इसी प्रकार सेमनरी रोड़ से लेकर जगन्नाथ पुरा ग्राम कि पुलिया तक रोड़ के दोनों ओर सीसी नाला निर्माण कार्य को परिषद ने अपनी सर्व सम्मति दी.

निर्माणाधीन पार्वती पुल में नहीं होगी कोई रुकावट - ज्ञात रहे कि वर्षो पूर्व पार्वती का पुल बनाया गया था जो क्षतिग्रस्त अवस्था में पहुंचने के कारण पुराने पुल के बगल से नवीन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जगह अभाव के कारण उक्त पुल से उतरने वाले मार्ग को चौड़ा व व्यवस्थित करने कि दृष्टि से नगरपालिका द्वारा निर्मित 12 दुकानों एवं पार्क को हटाकर रोड़ निर्माण करने पर परिषद ने एकमत सहमति व्यक्त करते हुवे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही शेष प्रस्ताव पर भी परिषद सदस्यो ने अपनी पूर्ण सहमति देकर पारित किए. बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, एसडीएम स्वाति उपाध्याय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खा, तहसीलदार पंकज पवैया, सीएमऒ राजेश सक्सेना, पार्षदगण डॉ सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, राशिदा अंवार हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती सुभाष नामदेव, तस्किन शेख रईस, नूरजहां अतीक कुरैशी, जाहिद गुड्डू, अनीता कालू भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी विशाल चौरसिया, लता तेजपाल मुकाती के साथ ही नापा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे.

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में जिला परामर्श और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला ब्यूरो शिवकुमार दुबे रायसेन




रायसेन/ जिला परामर्शदात्री समिति डीसीसी और जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले की वार्षिक साख योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों की शासकीय ऋण योजनाओं की समीक्षा करते हुए एलडीएम तथा बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि समस्त शासकीय योजनाओं में लंबित प्रकरणों का वितरण 30 सितम्बर 2024 के पूर्व सुनिश्चित किया जाए। 
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे कि हितग्राही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।  कलेक्टर श्री दुबे ने शासकीय ऋण योजनाओं में वसूली की समीक्षा करते हुए  बैंको द्वारा दर्ज की गई आरआरसी की जानकारी अविलम्ब उपलब्ध कराने हेतु बैंको को निर्देशित किया। बैठक में पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्व-सहायता समूह बैंक लिंकेज, केसीसी कार्ड वितरण और वार्षिक साख योजना 2024-25 की भी विस्तृत समीक्षा की गई। 
एलडीएम श्री एचएस सोनी ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की विस्तृत जानकारी दी, इस पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने समस्त बैंको को 01 अक्टूबर 2024 को सफाई अभियान चलाकर शाखाओं में सफाई करने के निर्देश दिए। बैठक में आर-सेटी डायरेक्टर राकेश कुमार ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ,श्री मयंक सेमवाल प्रबंधक एवं दीपक पाटिल डीडीएम नाबार्ड सहित संबंधित अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

छिन्दवाड़ा सुशील विश्वकर्मा जिला ब्यूरो चीफ दैनिक दिव्य गौरव छिंदवाड़ा समाचार

 नशीला पदार्थ पीलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह से एक और वाहन पिकअप जप्त



छिंदवाड़ा पुलिस थाना कोतवाली छिन्दवाडा पुलिस द्वारों विगत दिनो में एक नशीला प्रदार्थ पिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर आरोपी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी एवं सिराज अहमद से पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा जिला छिन्दवाडा से अर्टिका कार एवं जिला सागर से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिला कटनी से ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार तथा छिन्दवाडा से पिकअप वाहन बुक कराकर नरसिंहपुर ले जाकर ड्रायवर को नशे की गोली खिलाकर पिकअप वाहन चोरी करना बताया था तथा पिकअप वाहन आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ लल्लू गुप्ता निवासी बुढार जिला शहडोल को बैचना बताया। पूर्व में आरोपी सिराज अहमद से एक सफेद रंग की डिजायर कार जप्त की गई एवं आरोपी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी से ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार एवं अर्टिका कार जप्त कर तीनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से आरोपीगणो का चार दिवस का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया पुलिस रिमाण्ड मे पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ लल्लू गुप्ता द्वारा चोरी की खरीदी हुई पिकअप वाहन उसके घर के पीछे बुढार जिला शहडोल मे खाली जगह पर छिपाकर रखना बताया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर बुढार जिला शहडोल जाकर दिनांक 25.09.24 को एक सफेद रंग की पिकअप वाहन कीमती 12,00000/- रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्त की गई है। आरोपीगणो से अभी भी लगातार बारिकी से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य जिलो की पुलिस टीम द्वारा भी छिन्दवाडा आकर आरोपियो से पूछताछ कर रही है।


गिरफ्तार आरोपी 01 जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पिता हबीब सैफी उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री पार्क गली नम्बर 07, पुरानी दिल्ली हाल निवासी चौथा पुल दत्त अपार्टमेंट गोरखपुल जबलपुर । 02 सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम उम्र 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवाजी वार्ड कटनी।


03 धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13, बुढ़ार जिला शहडोल


प्रकरण में अभी तक जप्त वाहन (1) एक अर्टिका कार क्र. एमएच 40एआर 1675 कीमत लगभग 4 लाख रुपये। (2) एक ग्रे रंग की डिजायर कार क्र. एमपी 18 जेडडी 1138 कीमत लगभग 6 लाख रुपये।


(3) एक सफेद रंग की डिजायर कार क्र. एमपी04 ईडी 4523 कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये।


(4) एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 28 जेडएफ 8737


आरोपी का अपराधिक रिकार्डः धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम के जिला शहडोल में अवैध हथियार संबधित 02 अपराध पंजीबध्द है।


महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि रवि मालवीय, आर. 219 विकास बैस, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 824 युवराज, सायबर आर. आदित्य रघुवंशी, आर. नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।।

उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर द्वारा कंट्रोल रूम

 झाबुआ पर क्राईम मीटिंग ली गई एवं थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया



आज दिनांक 26.09.2024 को कंट्रोल रूम झाबुआ में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई। उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी SDOP एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। साथ ही उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा नये कानून के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। 

इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। जिले में लंबित समंस/वारंटों एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। साथ ही गुम नाबालिकों की पतारसी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये।


उक्त क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजुरकर एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

परिषद सम्मेलन हेतु 41 सदस्यीय दल रवाना



 मेघनगर। विश्व पूज्य दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के शिष्य रत्न परम पूज्य श्रीमद् विजय यतींद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा स्थापित एवं पुण्य सम्राट युग प्रभावक श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा पोषित एवं पल्लवित अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का 66वा वार्षिक सम्मेलन पूज्यपूर्ण सम्राट गुरुदेव की जन्म भूमि श्री पेपराल महातीर्थ गुजरात में गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब की निश्रा में आयोजित दिनांक 28 एवं 29 सितंबर को आयोजित हो रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए मेघनगर नवयुवक महिला तरुण एवं बालिका परिषद के 41 सदस्य गुरुवार को दोपहर में रवाना हुए।

उक्त जानकारी देते हुए रजत कावड़िया ने बताया कि 

यह दल केशरियाजी, नाकोडाजी, भांडवपूर, जीरावला, होते हुए पेपराल पहुचेंगे एवं वहा से सम्मेलन में शिरकत कर शंखेश्वर और अहमदाबाद में पूज्य निपुनरत्न विजयजी आदि ठाणा एवं साध्वीजी महाराज साहब के दर्शन वंदन कर पुनः मेघनगर पहुंचेगा।

जिले में 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

 संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन



रायसेन/ जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। गैरतगंज में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर विभिन्न रंगोलियां बनाई गईं। ग्राम पिपलिया गोली में स्व-सहायता समूहों की दीदीयों ने अपने घर और आसपास साफ-सफाई की तथा स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सिलवानी में नगर परिषद के अमले द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को अपने घर, मोहल्ले, वार्ड और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जागरूक किया गया।उदयपुरा जनपद के ग्राम पंचायत दिघावन एवं बम्होरी भुंआरी में भी पंचायती अमले तथा ग्रामीणों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर सड़कों और नालियों की सफाई की गई।

पिपलोदा में मां अंबे की 201 मूर्तियों का होगा निशुल्क वितरण

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा  पिपलोदा तहसील



पिपलोदा* - झंडा चौक युवा मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां अंबे की 201 मूर्ति का निशुल्क वितरण किया जा रहा है झंडा चौक युवा मंच के सदस्य ने बताया कि 37 सालों से निरंतर मां अंबे की मूर्तियों का निशुल्क वितरण समिति द्वारा होता आ रहा है उसी कड़ी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में 3 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे झंडा चौक चौराहे पर मां जगदंबे की मूर्ति का वितरण किया जाएगा इस आयोजन में अतिथि के रूप में प्रतिवर्ष की परंपरा झंडा चोक युवा मंच के सदस्य के पालकगण इस कार्यक्रम के अतिथि रहते है मूर्तियों की बुकिंग लगभग 10 दिन से प्रारंभ हो चुकी है जो 1 अक्टूबर तक चलेगी उसके पश्चात मूर्ती बुकिंग नहीं की जाती है यह समिति का निर्णय होता है प्रतिवर्ष 201 मूर्तियों का वितरण झंडा चोक युवा मंच द्वारा किया जाता है

रोटरी क्लब अपना ने बच्चों के हाथ धुला कर स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया



  मेघनगर- देश में इस समय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है उसी के अंतर्गत रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा दिनांक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्र कि 23 स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एवं रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री के द्वारा विद्यालयो के बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया एवं बच्चों को हाथ किस तरह धोना चाहिए अच्छी तरह से सिखाया गया साथ ही स्कूल परिसर एवं मैदान में पड़ें कचरे को उठाकर सभी के हाथ धुलाई कार्यक्रम पर करवाई की गई।रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ मनोरंजन करते हुए खेल -खेल में अनेक गुर सिखाए गए एवं ज्ञानवर्धक कहानियां चुटकुले भी सुनाए सभी बच्चों को बताया गया कि सबसे पहले अपना शरीर की अच्छे से सफाई करना चाहिए उसके पश्चात अपने घर की सफाई अपने आंगन की सफाई उसके पश्चात अपने -अपने मोहल्ले सोसाइटी की ओर अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने का ख्याल रखते हुए उक्त स्थान पर गंदगी नहीं होने देना चाहीए और दूसरों को गंदगी करने से रोकना चाहिए स्वच्छता जागरूकता के लिए संकल्प लिया गया कार्यक्रम के बाद रोटरी क्लब अपना के सदस्यों ने सभी बच्चों को डेरी मिल्क चॉकलेट वितरण की जिससे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे बड़े प्रसन्न हुए इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी कमलेश गरवाल कांतिलाल निमा मांगीलाल नायक कुसुम सोलंकी माया शर्मा गोविंद सिंह जी चौहान भारत मिस्त्री एवं शाला परिवार से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही

शाजापुर से हामिल खान की रिपोर्ट

 शाजापुर जिले के मक्सी में गोली फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत




शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात हुए दो पक्षों में अद्रव्य के बाद छेत्र में तनाव है 

पथराव और फायरिंग में जान गवाने वाले शख्स अमजद खान के परिजन ने मक्सी मेन रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया 

उनकी मांग थी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती हैं जनाजा नही उठायेंगे 

एडियम एडिशनल एसपी और एसडीएम के आश्वाशन के बाद परिजन माने और चक्का जाम खोला

परिजन का आरोप है कि आरोपियों को पोलिस प्रशासन का स रक्षण है 

24सितंबर को आवेदन दिया था पोलिस तभी कार्यवाही कर लेती तो इतना बड़ा विवाद नही होता  प्रशासन ने राजनेतिक के चलते आरोपियों ने पथराव और फायरिंग की हमने परिवार के एक शख्स को खो दिया और 7लोग घायल है जिस 

अमजद खा को गोली मारी उसकी 3माह की बेटी है 

दरअसल मक्सी के बल्डी मोहल्ला मे बुधवार रात दो गुट आमने सामने हो गए

एक युवक की मौत हो गई और 7लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके

विवाद के बाद देर रात उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता और आईजीआई संतोष सिंह मक्सी पहुंचे दोनो अधिकारियों ने शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना और एसपी यसपाल सिंह राजपूत

के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया इस उपदर्व्य 

में अमजद खा 40वर्ष नाम सख्श की मौत हो गई मक्सी में 4जिलों की पुलिस फोर्स तैनात 

जानकारी के अनुसार 23सितंबर सोमवार रात करीब 9 ,30बजे समीर खा

थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवाई

उसने पोलिस को बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था 

तभी अनीस खा उसका भाई जावेद खा इमरान खा अनिस्का भतीजा अकीब उर्फ अक्का आए 

अनीस कहने लगा तू बहुत तेज चलता है तेरी सारी हेकड़ी भुला दुगा में मक्सी का दादा हु तुझे 1000रूपए मुझे खर्च देने होगे मेने कहा में गरीब हु पैसे नही दे सकता इस पर चारो गालियां देने लगे और अकिब ने चाकू निकाल लिया में घर से भागने लगा चारो मुझे पकड़ कर बाहर लाने लगे मेरी मां सकेरा और पत्नी राबिया मुझे बचाने लगी इमरान ने लाठी से मारा चिल्लाने की आवाज सुनकर अकबर और फिरोज ने आकर बीच बचाव क्या


दूसरे पक्ष ने पोलिस पर लगाया एक तरफा कारवाही का आरोप

दोनो पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने में इकठ्ठा हो गए

पोलिस ने मारपीट के आरोपी अनीस और उसके साथियों पर केस दर्ज किया 

मंगल वार को दूसरे पक्ष ने 

एसपी ऑफिस में आवेदन दिया


मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई


गुरुवार को मृतक अमजद के भाई जावेद ने एफआईआर दर्ज दर्ज करवाई 

उसने पोलिस को बताया कि 25सितंबर को बुधवार रात करीब 8,30बजे नगर पति हनुमान मंदिर के पास एबी रोड पर नगर परिषद अध्यक्ष का पति मोहन उर्फ कालू पटेल प्रतिनिधि महेंद्र पटेल वा अन्य 10से 15लोग कार और बाइक पर सवार होकर आए उनके हाथ में बंदूक कट्टे और लोहे के पाइप थे 

आते ही गालियां देना शुरू किया अमजद खा ने इसका विरोध किया तो कालू पटेल ने उसपर फायरिंग कर दी 

अमजद का भाई अमजद को गोली लगने के बाद बचाने गया तो अर्जुन पटेल ने लोहे के पाइप से सर पर मार दिया 

घायल होने के बाद भी भाई अमजद को शाजापुर ले गया जहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया 

जावेद की शिकायत पर मक्सी पोलिस ने मोहन उर्फ कालू पटेल सुमित पटेल कुदिप खाती जोयब/शफीक खा समीर खा और अन्य 10,15लोगो के खिलाफ कैश दर्ज कर लिया गया है 


इसी मामले में दूसरी 

एफआईआर 


अबूजर ने दर्ज करवाई है 

मक्सी पोलिस ने सुनील पटेल संदीप पटेल सचिन प्रजापत आशीष पटेल अरुण पटेल अर्जुन पटेल गोतम जैन उर्फ बिद्दू के खिलाफ केश दर्ज करवाया


पथराव में घायल हुए 

उपद्व्य में घायल हुए 8लोगो को जिला अस्पताल लाया गया जिसमे एक की मौत हो गई है 

बाकी 7घायलों को इंदौर रेफर किया गया है 

1 अर्जान 14वर्ष  पिता आरिफ

2 जुनेद 30वर्ष पिता शबीर खा

3 इकबाल खा 48वर्ष पिता मुस्सू खा

4 अबूजर 24वर्ष शबीर खा

5अल्ताफ 26वर्ष पिता साजिद खान 

6 अरबाज पिता शाकिलखा

7रेहान पिता इरशाद

नगर में बच्चा चोर गैंग सक्रीय दहशत में नगरवासी पुलिस प्रशासन मौन

 नकाब पहनकर बच्चों को खाने पीने की चीजो का लालच देकर दे रहें घटना को अंजाम




टिमरनी / विकासखंड में इन दिनों बच्चा चोर गैंग काफी सक्रीय होने ओर आये दिन बच्चों को खाने पीने की चीजों का लालच देकर उठा ले जाने की कोशिश की जा रहीं है ओर यह सिलसिला पिछले 5 से 6 दिनों से अधिक चलता नजर आ रहा है ओर इन दिनों में ऐसी कई घटनाएं घटित हो गई है लेकिन बच्चा चोर गैंग बच्चों की सूझबूझ चिल्लाने के करण उन्हें उठाकर ले जाने में नाकाम साबित होती नजर आ रहीं है जिससे नगरवासीयों में दहशत का माहौल बन गया है ओर लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतराते नजर आ रहे है ओर अब तो यह आलम हो गया है की बच्चा चोर गैंग गली महोल्लों में दिन दहाडे बच्चा चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है किन्तु पुलिस प्रशासन इन गैंग तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रहीं है जबकि नगर सहित विकासखंड के कई इलाकों में जगह जगह सीसीटीवी केमरे लगे है ओर कई स्थानों पर सीसीटीवी केमरे में बच्चा चोरी की बारदात होते भी दिखाई दी गई किन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त गैंग तक पहुंच पाना संभव नहीं हो सका है जिससे नगर के लोग अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे है।


स्कूली बच्चों को किया जा रहा टारगेट 


बच्चा चोर गैंग द्वारा छोटे छोटे स्कूली बच्चों को खाने पीने की चीजों का लालच देकर तथा परिजनों द्वारा बच्चों को स्कूल से लाने की झूठी कहानियां बनाकर बच्चों को उठाकर ले जाने की कोशिश की जा रहीं है। स्कूल लगते समय ओर स्कूल की छु‌ट्टी होते समय गैंग द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाऐं जा रहें है। हल में ही बचपन प्ले स्कूल से नाकाब पोस दो लोग आंटो में बैठकर बच्चों को उठाने की कोशिश की तो वहीं ग्राम टेमागांव में भी स्कूली बालिका अपनी जान बचाकर भागी वहीं नगर में भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो गई है किन्तु जिम्मेदार प्रशासन द्वारा उनकी तलास की जा रहीं है लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


स्कूल संचालक दे विशेष ध्यान


नगर सहित विकासखंड के शासकीय एवं निजि स्कूल संचालकों को स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने पर उन बच्चों के माता पिता या घर का कोई सदस्य बच्चे को लेने स्कूल न आये तब तक बच्चों को छुट्टी होने पर भी स्कूल से बाहर न निकलने दे ओर गेट पर गार्ड एव केमरों की व्यवस्था अवस्य करें वहीं माता पिता या घर लोगो के नाम से अगर कोई बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए आये तो पहले बच्चों के पेरेंट्स को फोन करें फिर भेजा जाये। साथ ही स्कूल में बच्चो को प्रथना के समय उनकी सुविधा के लिए उन्हें शिक्षा दे की बाहर का कोई व्यक्ति आयें या ले जाने की कोशिश करें तो बच्चों को उनके साथ नहीं जाना है ओर न ही कोई खाने पीने की चीजो को लेना है किसी भी बहकावे में न आये ओर जबरजस्ती कोई करे तो चिल्लाने की कोशिश करें यह अपील स्वतंत्र समय समाचार पत्र के संबाददाता उत्तम गिरी द्वारा सभी नागरिकों से की जाती है।

Wednesday, 25 September 2024

मोहन यादव जी मध्यप्रदेश को और कितना कर्जदार बनाओंगे-काॅग्रेस


  सिवनी l आर्थिक संकट से जूझ रही मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जब तक जियो शान से जियो कर्जा लेकर घी पियो की तर्ज पर कार्य कर रही है, लेकिन घी सिर्फ भाजपा नेताओं और अधिकारी पी रहें है, गरीब, मजदूर, किसानों के हिस्से में छाछ भी नहीं आ रहा है। प्रदेश सरकार प्रति माह 5 से 10 हजार करोड़ का कर्जा ले रही है मध्यप्रदेश सरकर पर 31 मार्च 2024 की स्थिति में 3 लाख 75 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है।  कांग्रेस की सरकार के समय 2003 में कांग्रेस सरकार में यह कर्ज मात्र 24 हजार करोड़ था। प्रदेश मे वित्तीय संकट सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण है प्रदेश सरकार आय के स्त्रोत पैदा न कर सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेकर ही प्रदेश चलाना चाह रही है। वित्त विभाग द्वारा 33 विभागों की 73 योजनाओं पर पाबंदी लगा दी है, इन योजनाओं पर लगाई गई पाबंदी नगरी विकास एवं आवास योजनाओं की 8 योजनाएॅ है जिसमें कायाकल्प के अन्तर्गत सिवनी नगरपालिका में सड़को के डामरीकरण के लिए द्वितीय चरण की राशि आने की थी, जो कि अभी तक अप्राप्त है। इसी तरह महाकाल परिसर विकास योजना, नगरीय क्षेत्रों में अधोसरचना निर्माण, शहरी विकास परियोजना पर रोक लगाई गई है इसके अलावा कृषि विभाग की समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल उर्पाजन पर बोनस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण समाधान योजना, औद्योगिकरण अधोसरचना, डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश इंवेस्ट ड्राइव, क्लस्टरों की स्थापना, वेदांत पीठ की स्थापना, रामपथ गमन अंचल विकास योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना, मुख्य जिला मार्गो एवं अन्य मार्गो का नवीनीकरण, मुख्यमंत्री आवास योजना, युवक-युवतियों का रोजगार प्रशिक्षण, ग्रामीण परिवहन नीति के क्रियान्वयन, मां तुझे प्रणाम, स्टेडियम एवं अधोसरचना जैसी योजनाएॅ शामिल है। कर्ज की कश्ती पर डोलता मध्यप्रदेश कर्मचारियो का डीए एरियस कर्मचारियों की तन्ख्वाह देने के लाले पडे़, जुलाई माह में वित्त विभाग ने 47 विभागो की 125 योजनाओं पर रोक लगाई थी, मध्यप्रदेश सरकार की अधिकांश योजनाएॅ कर्ज लेकर चल रही है। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्जदार प्रदेश बनाकर रख दिया है।

महासम्मेलन के आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन

 आज  पदाधिकारी की घोषणा कर किया जायेगा सम्मान 



झाबुआ श्री जैन सितंबर मालवा महासंघ द्वारा आगामी 28 29 सितंबर 2024 को आयोजित अखिल भारतीय महासम्मेलन एवं मैत्री उत्सव मैं झाबुआ श्री संघ के सदस्यों को आमंत्रण देने के लिए श्री संघ को देने हेतु आमंत्रण पत्र एवं जिनालय में लगाने हेतु फ्लेक्स का विमोचन बावन जिनालय मंदिरपरिसर में किया गया

     जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रिंकू रुणवाल एवं मयंक बाफना ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष का श्री  जैन श्वेताबर मालवा  महासंघ का राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं मैत्री उत्सव झाबुआ श्री संघ के सदस्यों को निमंत्रण देने हेतु महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र लालन के नेतृत्व में  आमंत्रण पत्रिका एवं फ्लेक्स का विधिवत विमोचन श्रावक रत्न धर्मचंद  मेहता, नगर महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन शुभम, सुरेंद्र काठी, नगर महामंत्री अशोक रनवाल एडवोकेट, जिला प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी अनील कोठारी प्रकाश मुथा, मनोज कटकानी के साथ अन्य उपस्थित समाज जनों द्वारा किया गया

   "पदाधिकारी का होगा सम्मान"

   इस अवसर पर मालवा महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी मनोहर मोदी ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर

  2024   मंगलवार को 

  दोपहर 3:00 बजे स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में नवरत्न परिवार के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन रायपुरिया, मालवा महासंघ के जिला संयोजक मंगलेश भंडारी, जिला महामंत्री पंकज रांका एवं अर्पित लूनावत, झाबुआ नगर से जिला कार्य समिति में मनोनीत पदाधिकारी राजेंद्र ललन, सुनील संघवी  कान्तिलाल पगारिया, राजेंद्र आर भंडारी, महेश संघवी,महेश कोठारी, संजय जगावत, राजकुमार जैन, रमेश जैन कटारिया के मनोनयन की विधिवत घोषणा प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी द्वारा की जाएगी इस अवसर पर महासंघ की नगर इकाई की भी घोषणा जिला संयोजक मंगलेश भंडारी द्वारा की जाएगी जिसमे इंद्र सेन जैन अध्यक्ष,के साथ सुरेंद्र काठी, राजेंद्र जैन शुभम, शशांक संघवी उपाध्यक्ष, महामंत्री 

 अशोक रूनवाल सह मंत्री ,नितिन सकलेचा, सौरभ पोखरना, विजय रूनवाल, नगर प्रबंधक अभय दख,  संगठन मंत्री हेमेंद्र संघवी कोषाध्यक्ष  आशीष जैन, मिडिया प्रभारी संदीप जैन नेताजी, सह प्रबंधक धर्मेंद्र कोठारी,आदि की घोषणा की जाएगी, इसअवसर पर भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे

प्रदेश भाजपा के द्वारा लिए गए संकल्प को पूर्ण करने के लिए जारी है

 


भाजपा सदस्यता महा अभियान

उज्जैन, महिदपुर ,  (राज कछवाय)

महिदपुर में  प्रदेश भाजप द्वारा लिए  गए निर्णय  को पूरा करने के लिए जहा हर जगह भाजपा के सदस्य जोड़े जा रहे है इसी के चलते महिदपुर में पंकज यादव अपने  पूरे दम खम के साथ अपनी पूरी टीम भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर युवा साथियों को व विचारधारा से जुड़े परिवारों को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर भाजपा परिवार का हिस्सा बनाने में जुटे हुए हैं और घर घर नगर में महिला एवं पुरुष सभी को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हे एवं सभी से भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल होकर जुड़ने का काम कर रहे है

राजनीतिक हितों को साधने संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करती रही कांग्रेस -विधायक गोपालसिंह इंजीनियर



 आष्टा । भारतीय जनता पार्टी सीहोर  अजा मोर्चा द्वारा विधायक कार्यालय आष्टा में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता एवं आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अपने राजनीतिक हित साधने के लिए संविधान और संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करते रहे हैं। संविधान और दलितों के अपमान की भावना कांग्रेस की नस-नस में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण के विरोध में दिया गया बयान भी कांग्रेस की इसी भावना का परिचायक है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा उनके इस बयान की निंदा करता है और इसके खिलाफ प्रदेश के हर जिले में जनजागरण किया जा रहा है ।"बाबा साहब और दलितों का अपमान करती रही कांग्रेस"विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग 57 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन इस दौरान कभी उसने संविधान में प्रदत्त मूलभूत आरक्षण के सिद्धांत को सही भावना और स्वरूप में लागू करने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई। तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने 1956 में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने से संबंधित काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। 1961 में पं. नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि आरक्षण से अक्षमता और दोयम दर्जे का मानक पैदा होता है। पं. नेहरू ने ही बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक और राजनीतिक जीवन का समाप्त करने का षडयंत्र रचा, उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने का पाप किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी बाबा साहेब का तैल चित्र संसद में नहीं लगने दिया था और न ही उन्हें कभी भारत रत्न देने का प्रयास किया गया। 


"संविधान की आत्मा को कुचलती रही है कांग्रेस"


विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि अगर हम कांग्रेस का इतिहास देखें, तो पता चलता है कि उसने बार-बार संविधान की आत्मा को कुचलने का काम किया है और उसके नेता राहुल गांधी का विदेश की धरती पर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ बयान ऐसे ही एक षडयंत्र का हिस्सा है। श्री इंजीनियर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1975 में अपने राजनीतिक हितों के लिए संविधान को कुचलते हुए देश में आपातकाल लगा दिया था। इस दौरान पत्रकारों की आवाज को दबाया गया और विरोधी दलों के नेताओं को जेलों में ठूंस दिया गया। 1960 से 1977 के बीच कांग्रेस की सरकार ने 25 से अधिक बार संविधान में संशोधन किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि 2014 में जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, केवल 8 बार संविधान में संशोधन किए गए हैं।  राजीव गांधी ने ही मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया तथा 1990 में लोकसभा में आरक्षण का भी विरोध किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान सभा ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को मान्यता नहीं दी थी, मगर कांग्रेस ने 42 वें संशोधन के बाद इसके रास्ते खोल दिये। वर्तमान में ओबीसी कोटा से मुस्लिमों को आंध्रप्रदेश में 4 प्रतिशत, केरल में 8 प्रतिशत और तमिलनाडु में 3.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जो दलितों, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के साथ धोखाधड़ी है। श्री  इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने देश में 90 से अधिक बार निर्वाचित राज्य सरकारों को बर्खास्त करके अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया। 


"संविधान को सम्मान, दलितों को अधिकार दे रही मोदी सरकार"

 

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि संविधान के आदर की भावना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन में हमेशा से रही है। 2010 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भव्य संविधान यात्रा निकाली थी। केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटाई और आजादी के 75 वर्षों के बाद वहां भारत के संविधान को लागू करके दलितों, आदिवासियों तथा पिछड़ों को आरक्षण प्रदान किया। मोदी सरकार ने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का प्रावधान किया। 2019 में ही संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन किया और इसी साल लोकसभा तथा विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने 2021 में राज्यों को ओबीसी सूची में परिवर्तन का अधिकार दिया। कांग्रेस ने 57 सालों तक सरकार में रहते हुए कभी संविधान दिवस नहीं मनाया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 2015 में सरकारी स्तर पर संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की और 2015 में ही संसद में दो दिनों तक संविधान पर चर्चा कराई, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार ने कल्याण मंत्रालय को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के रूप में बदला। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े महू, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का पंचतीर्थ के रूप में विकास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ही 2017 में अनुसूचित जातियों पर अध्ययन अनुसंधान, विश्लेषण और नीति निर्माण करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की नींव रखी। श्री इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर वर्ग के लोगों को बिजली, पानी, बैंक खाता, शौचालय, आवास और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

पत्रकार-वार्ता के दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय,अजा मोर्चा के सदस्यता प्रभारी मनोहर मालवीय आदि उपस्तिथ रहे।


अनुसूचित जाति मोर्चे ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ की नारेबाजी


 पत्रकारवार्ता के पूर्व मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय एवं मनोहर मालवीय के नेतृत्व में सुभाष चौक पर सुभाष प्रतिमा के सामने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में आरक्षण के विरोध में जो कहा उसका अनुसूचित जाति मोर्चे ने कड़ा विरोध कर राहुल गांधी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।

पत्रकारवार्ता में उपस्तिथ सभी पत्रकारो का जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती एवं मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय ने स्वागत किया एवं अंत मे मोर्चे के मनोहर मालवीय ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।


चित्र पत्रकारवार्ता के



सुशील संचेती

जिला मीडिया प्रभारी

भाजपा सीहोर


सादर प्रकाशनार्थ

24/09/2024

फूटकर विक्रेताओं की समस्याओं पर विधायक श्री जैन ने लिया

 संज्ञान पूर्व व्यवस्थानुसार 10 रू. शुल्क लिये जाने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र



मन्दसौर । जागरूक विधायक श्री विपिन जैन ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मंदसौर के थैलागाडी, सब्जी, फल फ्रूट, फूटकर विक्रेताओ से पूर्व व्यवस्था अनुसार 10 रूपए का शुल्क किये जाने का अनुरोध किया है । 

मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि विधायक श्री विपिन जैन को मंदसौर शहर के समस्त फूटकर विक्रेताओ द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया गया था कि विगत माह से नगर पालिका मंदसौर द्वारा उनसे 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से न लेते हुए इसके बदले एक मुश्त छः माह की राशि 1800 /- रूपए वसूल रही है जिसके कारण फूटकर विक्रेताओ को काफी आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड रहा है उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि अधिकांश फूटकर विक्रेता प्रतिदिन गाडी नही लगाते है और एकमुश्त राशि जमा कराने में असमर्थ है । उनके द्वारा पूर्व व्यवस्था अनुसार ही 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से देने का आग्रह किया गया है । 

उनकी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर जागरूक विधायक श्री विपिन जैन ने कलेक्टर को पत्र लिख कर कहा कि विगत दिनों मंदसौर शहर के थैलागाडी, सब्जी, फल फ्रूट, फूटकर विक्रेताओं से प्रतिदिन नगर पालिका मंदसौर द्वारा 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से पर्ची काटी जाती थी जिसकी अदायगी विक्रेताओ द्वारा आसानी से बिना किसी तनाव के की जाती थी । अतः मंदसौर शहर के समस्त थैलागाडी, सब्जी, फल फ्रूट, फूट कर विक्रेताओ से पूर्व व्यवस्था अनुसार ही 10 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि लिये जाने के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करे ताकि विक्रेताओ पर आर्थिक बोझ न पडे और वह आसानी से नगर पालिका मे शुल्क जमा करा सके ।

विधायक श्री जैन ने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है ।

ब्यूरो चीफ अमित महाजन खरगोन खरगोन में हो रहा है अधूरे अतिक्रमण अभियान।

 


 खरगोन शहर में कल23,9,2024 अधूरा अतिक्रमण अभियान की टीम कल निकली थी जिसमें नगर पालिका के अधिकारी एवं स्टाफ शामिल था जेसीबी ट्रैक्टर लेकर आए थे जो महिम बिस्टन रोड से लगाकर श्री कृष्णा टॉकीज होते हुए पुराना हॉस्पिटल होते हुए पुराना हॉस्पिटल रोड होते हुए मोहन टॉकीज तक  चलाई गई जिसमें अधिकारियों द्वारा 20% प्रतिशत छोटे-मोटे दुकानदारों को डरा और चिल्लाकर कर बोल दुकान का सामान दुकान के अंदर रखो यहां तक के ओटलो पर भी नहीं रखता है तुम सामान नहीं अंदर करते हो तो हम कार्रवाई करेंगे और उठा कर ले जाएंगे बाकी इसी तरह के रूट पर 80% सामान दुकान के अंदर भी नहीं हुआ क्योंकि वहां अधिकारियों में स्टाफ के साथ घाट होती है उन दुकानदारों का सामान 1 इंच अभी नहीं अंदर करवाया गया एवं छोटे-मोटे व्यापारियों को डरा कर सामान पूरा दुकान के अंदर करवाया गया इससे छोटे-मोती जनता परेशान हो रही है न्याय होना चाहिए तो सबके साथ एक जैसे होना चाहिए बेचारे इसमें छोटे-मोटे व्यापारियों का क्या दोष है न्याय सबके लिए बराबर करो फिर इसमें छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा सीएमओ साहब को भी इसकी सूचना दी गई कि सर न्याय सबके लिए बराबर करो व्यापारी भले छोटा हो या बड़ा हो न्याय सबके लिए बराबर होना चाहिए जब मार्केट में नगर पालिका की टीम आई थी तो छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया किसान न्याय सबके लिए बराबर करो नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा यह जवाब दिया जाता है कि अधिकारी हमें तुम नहीं हो हमें किस पर कार्रवाई करना है और हमें किस पर नहीं करवाई करना है और किस पर नहीं करना है की सर छोटे-मोटे लोगों को परेशान करो तो बड़े लोगों को भी बोलो आप तो बोले हमारी मर्जी हम किसी को बोले या ना बोले तुम कौन होते बोलने वाले व्यापारियों ने अपने नाम में छपने के शर्त पर अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान का नाम बताया कि आप सामान खुद अंदर करो या हम उठा कर ले जाए तो बेचारे छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा कहा गया कि सर हमारे पहले जो अतिक्रमण पीछे चल रहा था वहां सामान हटाया गई नहीं और हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है तो अधिकारी बोलता है कि हमारी मर्जी हम जहां कार्रवाई करना चाहेंगे वहां करेंगे नहीं करना तो नहीं करेंगे हम सरकारी अधिकारी है हमें नियम कायदे बताने वाले हो आप कौन होते हो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी को मिला राष्ट्रीय स्तर का एन.क्यू.ए.एस. प्रमाणीकरण



 स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी को भारत सरकार के नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेन्टर नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है । पिछले दिनों 06 एवं 07 सितम्बर 2024 को केन्द्र से आये राष्ट्रीय स्तर के दो विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी के कुल नौ विभागों - ओ.पी.डी., आई.पी.डी., ऑक्जीलरी सर्विसेस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, लैबोरेटरी, एक्स-रे विभाग, फार्मेसी, लेबर रूम एवं एक्सीटेन्ट एण्ड इमरजेंसी का दो दिन लगातार संस्था का आठ ऐरिया ऑफ कंसर्न एवं उनके स्टेण्डर्स व पैरामीटर्स के आधार पर मूल्यांकन किया गया था जिसमें संस्था द्वारा सभी विभागों को मिलाकर 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये यह प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया है । कलेक्टर हरदा श्री आदित्य सिंह द्वारा पूरी टीम को बधाई देते हुये इस स्तर को सतत् रूप से बनाये रखने एवं बताई गई कमियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है । यहॉ उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हरदा द्वारा निरंतर इस कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी एवं पूरी टीम को प्रोत्साहित किया जा रहा था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए शेष संस्थाओं को भी एन.क्यू.ए.एस. प्रमाणीकरण हेतु टीम वर्क करने हेतु निर्देशित किया है । इस अवसर पर प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.के.चौरे एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सौरभ कौशल द्वारा संस्था की पूरी टीम एवं इसमे सहयोग करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है । यहॉ उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी जिले की ऐसी पहली संस्था है जिसे एन.क्यू.ए.एस. का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है । इसके पूर्व विकासखण्ड के 06 उपस्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उक्त प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुके है एवं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रहटगॉव का राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन प्रस्तावित है ।

Tuesday, 24 September 2024

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा

युवक की ट्रेन से कटने से मौत माता-पिता का एक ही लोता वारिश चिराग था 



ढोढर / जड़वासा निवास मनीष आंजना पिता सत्यनारायण आंजना किसी काम से इंदौर गया था उधर से वापस आया, तो मिली जानकारी अनुसार ,रविवार की रात करीब सवा आठ बजे सुभाष नगर रेलवे फाटक पर युवक की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई हॉट रोड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव ने बताया पहले तो मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी बाद में पिपलौदा थाना क्षेत्र के जड़वासा निवासी अजय आंजना ऊप्र (मनीष आंजना) पिता सत्यनारायण आंजना के रूप में उसकी पहचान हुई मृतक का चेहरा एक तरफ से खराब हो गया है शव के फोटो पुलिस के साथ ही दूसरे ग्रुप में भेजे गए तो युवक की पहचान हुई परिजनों ने फोटो से पहचान कर ली शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम। कर उसके गांव जड़वासा मैं शव को लेकर आए गांव में एक शोक सी लहर छा गई मनीष के माता-पिता वह परिवार वालों का  रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि वह इंदौर कुछ काम से गया था इंदौर से वापस लोटते समय यह घटना घटी अंतिम संस्कार सुबह 11:30 बजे किया गया

सुशील विश्वकर्मा जिला ब्यूरो चीफ समाचार छिंदवाड़ा

 ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहटा कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले शातिर




बदमाश छिन्दवाडा पलिस की गिरफ्त में।घटना काझिलिए विवरण- शिकायतकर्ता कन्हेया नागले पिता भुजबल नारीले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद बार्ड, स्टेट बैंक के पीछे मुलताई थाना मुलताई द्वारा शिकायत दी गई कि दिनांक 10.09.2024 को सुबह 09:39 बजे कार मालिक संजय तायवाडे ने फोन करके बोला की तुम्हें बुकिंग में छिन्दवाड़ा कार लेकर जाना है ड्राइवर के द्वारा अर्टिका कार क्र. एमएच 40ए‌आर 1675 से अज्ञात व्यक्ति को छिन्दवाड़ा लेकर आया अज्ञात व्यक्ति ड्राइवर को कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एव, डिस्पोजल में जूस लेकर आया ड्राइवर द्वारा जस पिया गया जिसके कुछ समय बाद ड्राइवर को चक्कर आने लगे जिससे वह बेहोश हो गया। जब ड्राइवर को शाम लगभग 07 बजे होश आया तो ड्राइवर तो अज्ञात व्यक्ति अर्टिका कार लेकर कहीं चला गया है उसे बहुत ढूंढने के पश्चात् नहीं मिलने पर मालिक को फोन कर सारा घटना क्रम बताया जिस पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 6160024 धारा 303(2) भा. न्या.सं. पंजीबध्द किया गया।


पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री व अति पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विश्य टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, इस संबंध में तत्काल सभी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर घटना के संबंध में महत्वपूर्ण एकत्रित किये गये जिसमें सर्दहियों के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित किये गये एव मुखबिर को सक्रिय किये गये। दिनांक 22.04.2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कार चोरी करने वाला व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टैंड छिन्दवाड़ा के पास घूमता-फिरता हुआ दिख रहा है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को बस छिन्दवाड़ा से पकड़कर मोके पर पूछताछ किये जो अपना नाम पता सहीं नहीं चिताते हुये घबराने लगा। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को थाना कोतवाली ले जाकर बारिकी से पूछताछ की गई एवं प्रकरण के प्रार्थी को बुलवाकर पहचान कराई गई। प्राथर्थी द्वारा अज्ञात व्यक्ति को घटना के समय एवं गाड़ी चोरी करने वाले के रूप में पहचान लिया गया पुलिस द्वारा पुनः बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर होना बताया एवं पूछताछ कीव्बताया की वह तीन वर्ष पहले थाना गोटेगाव जिला नरसिंहपुर में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था जिसमें करीब तीन माह पहले वह जमानत पर छूटकर आया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान इस घटना के अलावा


13 अन्य घटनाएं सिराज अहमद के साथ करना स्वीकारा-


* छिन्दवाड़ा से चोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले जाना बताया स्किअप के ड्राइवर की नींद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया जिस पर जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 558/2024 धारा 305(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस पिकअप वाहन को लल्लू गुम्रा निवासी शहडोल को बेचना बताया ।


* जिला शहडोल से ग्रे रंग की डिजायर कार बुकिंग कर जिला कटनी ले जाना बताया गया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला कटनी थाना कुठला में अपराध क्र. 581/2024 धारा 303(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस डिजायर कार को बेचने के उद्देश्य से चौरई के पास ढाबा में खड़ी किया था जिसे पुलिस ने बरामद किया।भोपाल में सफेद की डिजायर कार मुक्ति कराइवर को नीद की गोली शिकर बाएं से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर बिलास्ट में अपराधी किया गया यह गाड़ी सिराज आभढ़ को बेच दिया था जो जेल बगीचा से बरामदया गया।


निरफ्तार आरोपौ - 01 जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पिता


पुरानी दिल्ली हाल निवासी चौथा पुल निवासी पार्क गली रबर 07. अपार्टमेंट गोरखपुल जबलपुर।


02 सिराज अहमद खान पिता शेख इस्ता में 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवजी कटनी। 0.3 धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम एवं उप्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13. बुतार बिला शहडोल


जप्ती माल -

(1) एक अर्टिका कार क्र. एमएच ० एआ 675 कीमत लगभग नाका।

(2) एक ग्रे रंग की डिजायर कार के एमर्थ बेटडी। 138 कीमत लग

(3) एक सफेद रंग की डिजायर कार के आरोपी का अपराधिक रिकार्ड (01) ईडी 523 कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये। पत्रिकार उप्फ जुल्फी सेफी पिता हबीब सेफी के बिला

कटनी, शहडोल, जबलपुर में चोरी के 08 अपराध अजीबध्द है। (32) सिराज अहमद खान पिता शेख इस्तान के जिला करने में चोरी के 03 व डत्या के प्रयास कुल 04 अपराध पजीबध्द है।

(03) धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम के जिला राहडाल नए पटीचा है। महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुबंशी, आर. 219 विकास वे है, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 824 युवराज, सायबर आर, आदित्य रघुवंशी, आय नितिन सिंह, आर. मोहित चन्द्रवशी सीसीटीव्ही से उनि छतरसिंह भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की पोषणा की गई है।

उपखण्ड़ स्तरीय राहत समिति की बैठक आयोजित की गई

 उज्जैन, महिदपुर  (राज कछवाय) 



महिदपुर। सोमवार को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महिदपुर में उपखण्ड़ स्तरीय राहत समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महिदपुर समिति अध्यक्ष अजय हिंगे एवं अन्य सदस्यगण अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुनिल कुमार वरकड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समिति के अशासकीय सदस्य अरूण बुरड़, भरत शर्मा, बाबुलाल थावलिया, प्रकाशजी जनपद सदस्य विभागीय मण्ड़ल संयोजक बी.एल. परमार उपस्थित थे। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों वर्ग के व्यक्तियों को राहत राशि स्वीकृत की गई है। विगत माह में महिदपुर क्षेत्र के 10 व्यक्तियों को राशि रूपये 8 लाख 25 हजार स्वीकृत कर संबंधित के खातों में आर टी जी एस की गई। उक्त जानकारी बी.एल. परमार मण्डल संयोजक ने दी है।


फोटो - एम.एच.डी. 01

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर पिता बोले बिटिया ही है मेरा मान और सम्मान

   परिजनों को लगता ही नहीं कि उनका अपना कोई सगा बेटा नहीं बेटियों को ही मानते अपना बेटा

उज्जैन, (राज कछवाय)



महिदपुर  ! नगर में अंतर्रा ष्ट्रीय महिला दिवस की जिन परिवारों के पेरेंट्सों की महज बेटियों ही है वे अपने आप को बड़ा गौरवांविंत महसू स करते हुए गर्व के साथ रहते हैं कि उनकी बेटियां उनके लिये बेटों से भी बढ़कर है नगर में ऑटो पार्ट्स का व्यापार करने वाले राकेश सेठिया की दो बेटियां चंचल तथा तुलसी से ठिया हैं जो उच्च शिक्षित होकर न के वल अपने पिता की दुकान पर बैठ कर उनकी अनुपस्थिति में दुकान में उपलब्ध सारा सामान दुकान पर आ ने वाले कस्टमर को विक्रय करती है बल्कि अपने अंकल सुनील सेठिया की किराने की दुकान पर भी अपने अंकल के भोजन करने जाने अथवा कहीं बाहर जाने के दिन पूरे दिन भर उसे दिन के दौरा‌न दुकान पर बैठकर दुकान पर किराना सामान लेने आने वाले कस्टमर को उनके द्वारा डिमांड किये गये सामान को पेमेंट प्राप्त कर उपलब्ध कराती है 

          दूध डेयरी संचालक अनिल मिनावदा की कक्षा में चौथी में अध्य नरत बिटिया सुबह शाम समय निका‌ लकर अपने पापा की दुकान पर बैठ‌ कर अपने पापा के काम में हाथ बंटा कर कंप्यूटर से बिल तैयार करती है    

             टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सुनील कारा तथा शिक्षिका मोनिका पोर वाल की बेटी सलोनी सी ए है वहीं छोटी बेटी लक्षिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई क‌र रही है वे जब भी यहां घर आती है तब खुद ड्राइविंग करते हुए अपनी मम्मी को नगर से 10 कि मी  दूर स्थित दूर उनके शासकीय स्कूल छोड़ने त‌था लेने जाती है

संविधान लाइव “आओ जाग्रिक बने” खेल की शुरुआत जाग्रिक खेल से युवा जान रहे अपने अधिकार और कर्तव्यों को

 अपने अधिकार और कर्तव्यों को जीने पर आधारित खेल जाग्रिक की शुरुआत



सशक्त लोकतंत्र के लिए सशक्त नागरिक आवश्यकता हैं। इसी उद्देश्य से कम्यूटनी द यूथ कलेक्टिव दिल्ली और शेडो संस्था टिमरनी, हरदा जिले में 54 युवाओं के साथ "संविधान लाइव! आओ जाग्रिक बने" सहभागी खेल के माध्यम से युवाओ में अपने मौलिक अधिकारों और मूल कर्तव्यों को समझते हुए सामाजिक-आर्थिक, पर्यावरणीय, शैक्षिक और मानसिक मुद्दों पर अपनी समझ बना रहे हैं। यह खेल टिमरनी, बघवाड़, खोड़ेबोडे और जडकऊ ग्राम में खेला जा रहा हैं। 5 हफ्तों तक चलने वाले इस खेल में युवाओं को हर हफ्ते कर्तव्य या अधिकार के टास्क करना हैं। इस खेल में टिमरनी की साथी योगिता और माधुरी ने अपनी कॉलोनी में प्रचलित कल्पित अंधविश्वास की अफवाहों पर बातचीत की, आयुष और ओम की जोड़ी ने कॉलोनी में फैली गंदगी को बच्चो के साथ मिलकर हटाया और बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। वही रितेश और निकिता की जोड़ी ने अपने पड़ोस में बीमार बुजुर्ग की देखभाल की। युवा इस खेल से अनुभव कर रहे हैं कि यह टास्क सिर्फ एक हफ्ते का खेल नही, बल्कि हर नागरिक के लिए हर दिन की जिम्मेदारी हैं।