संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन
रायसेन/ जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशन में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। गैरतगंज में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय पर विभिन्न रंगोलियां बनाई गईं। ग्राम पिपलिया गोली में स्व-सहायता समूहों की दीदीयों ने अपने घर और आसपास साफ-सफाई की तथा स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सिलवानी में नगर परिषद के अमले द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को अपने घर, मोहल्ले, वार्ड और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जागरूक किया गया।उदयपुरा जनपद के ग्राम पंचायत दिघावन एवं बम्होरी भुंआरी में भी पंचायती अमले तथा ग्रामीणों द्वारा सामूहिक श्रमदान कर सड़कों और नालियों की सफाई की गई।
No comments:
Post a Comment