Wednesday, 4 September 2024

कलेक्टर ने सुनी समस्या, जनसुनवाई में प्राप्त हुए 129 आवेदन

 संदीप विश्वकर्मा/दिव्य गौरव, सिवनी। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय एवं अपर कलेक्टर श्री सी. एल. चनाप तथा अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खंडायत, एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा, सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थि‍त रहे।


     


 मंगलवार 03 सितम्बर को आयोजित हुई जिलास्तरीय जनसुनवाई में तहसील छपारा अंतर्गत ग्राम अंधियारी निवासी दीपक पिता छन्नू द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अवैध मकान निर्माण कार्य किये जाने विषयक, परतापुर रोड महाराज बाग सिवनी निवासी रोहित दुबे द्वारा शहर से लगी कालोनी में जल निकासी विषयक,ग्राम ग्वारी तहसील केवलारी निवासी सुभान खान द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम भीमगढ निवासी पीर मोहम्मद द्वारा सीसी रोड वृक्षारोपण हाट बजार एवं बैनगंगा में घाट निर्माण की जांच विषयक, ग्राम भाटीवाडा सिवनी निवासी राकेश डेहरिया द्वारा मूंग उपार्जन का भुगतान किये जाने विषयक, ग्राम भोंगाखेडा सिवनी निवासी रामवती प्रजापति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम बींझावाडा निवासी विश्वनाथ सिंह बघेल द्वारा अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने विषयक, ग्राम पिपरडाही निवासी राजेंद्र सनोडिया द्वारा ट्रांसफार्मर लगाये जाने विषयक, ग्राम देवरी टीका तहसील धनौरा निवासी हरचंद डहेरिया द्वारा पटवारी द्वारा भूमि पर आवेदक का नाम दर्ज न करने विषयक, ग्राम पडरिया तहसील घंसौर निवासी मुलिया बाई व अन्य द्वारा भूमिहीन आदिवासियों को भूमि का पट्टा प्रदान किए जाने विषयक,एकता कालोनी निवासी राजेश बाथू द्वारा वृद्ध आश्रम में किए गए कार्य का भुगतान न मिलने विषयक, ग्राम छिडियापलारी निवासी आरती सोनी द्वारा विकलांग प्रमाण पत्र दिलाये जाने विषयक, ग्राम बांकी थाना बंडोल निवासी महेश कुमार बघेल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम बिछुआ तहसील केवलारी निवासी संतोष साहू द्वारा गेहूं की विक्रय राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम जैतपुरकला निवासी पायल यादव द्वारा निर्माण कार्यों के लंबित राशि का भुगतान कराये जाने विषयक, ग्राम तिघरा निवासी जीतसिंह यादव द्वारा मुआवजा राशि प्रदान किये जाने विषयक, ग्राम नगझर निवासी लक्ष्मी बाई चंदेल द्वारा निराश्रित वृद्धापेंशन चालू किये जाने विषयक सहित कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके नियमानुसार शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

No comments:

Post a Comment