खैल मैदान की मांग को लेकर स्टेशन चौराहे पर रोड जाम कर खेले खेल
टिमरनी / नगर में खेल मैदान नहीं होने ओर राधास्वामी हाई स्कूल के पास नगर के बीचों बीचे 3.47 एकड़ भूमि पर कब्जा तथा लीज हटाने की मांग को लेकर लबे समय से चले आ रहे इस जन आदोलन को एक बार फिर नगर के खिलाडीयों के साथ जनप्रतिनिधि ओर नगर की आम जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हुई ।ओर नगर के बस स्टेंड चौराहे पर सड़क के बीचों बीच कबडडी कराटे बालीवाल किक्रेट आदि खेल का प्रदर्शन कर राधास्वामी संस्था हाय हाय के नारे लगाते हुए राधास्वामी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। खिलाडीयों के साथ साथ नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सड़क पर खेल प्रदर्शन कर संस्था का विरोध जताया ओर शासन प्रशासन से मांग करते हुए बताया गया की जब तक नगर के खिलाडीयों को खैल मैदान नहीं मिलता है ओर राधास्वाम संस्था की लीज से कब्जा नहीं हटाया जाता है तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा तथा प्रतिदिन इसी तरह खिलाडी खैल का प्रदर्शन बस स्टेंड चौराहे पर ही किया जायेगा।
13 साल से चल रही संस्था से कब्जा हटाने की लढाई
जनसंघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने कहां की नगर के खिलाडी खेल मैदान नहीं होने के कारण अपनी खैल प्रतिभाओं को पिछडना पड रहा है ओर राधास्वामी संस्था को लीज पर 3.47 एकड़ भूमि प्रशासन ने दे रखी है जबकि संस्था के पास पहले से लगभग 17 एकड़ भूमि है इसके बाबजूद भी खिलाडीयों को खैलने के लिए जगह नहीं दी जा रहीं है। इसके लिए पिछले लगभग 13 वर्षों से नगर के नागरिक खिलाडीयों को खेल मैदान दिलाने के लिए शासन प्रशासन से लंबी लडाई लड़ते आ रहे है कई बार प्रशासन ने आश्वासन दिया की जल्द ही खिलाडीयों को खैल मैदान के लिए जगह उपलब्ध हो जायेगी किन्तु अभी तक नगर के खिलाडीयों को खैल मैदान हेतु जगह उपलब्ध नहीं कराई गई। लेकिन अब जब तक शासन प्रशासन संस्था की लीज समाप्त नहीं करते ओर खिलाडीयों को खेल मैदान के लिए जगह नहीं देते तब तक खिलाडीयों के साथ साथ नगर के नागरिक ओर जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
देश विदेश में किया नगर का नाम रोशन
कराटे कबड़डी के खिलाडीयों ने नगर का नाम देश विदेश में रोशन किया है खिलाडीयों ने ऐसे कई गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीते है किन्तु खेल प्रक्टिस एवं खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए नगर में खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाडीयों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। तथा कई ऐसे खिलाडी है जो खेल मैदान न होने के कारण अपने खैल से दूर होना पड़ा तथा खेल मैदान नहीं होने के कारण किक्रेट वालीबाल दौड आदि जैसे खेल आयोजित नहीं हो पा रहे है अब खिलाडी खेल मैदान की मांग को लेकर सड़क पर खेलने को मजबूर है।
एसडीएम के आश्वासन पर हटे खिलाडी
बस स्टेशन चौराहे पर खैल प्रदर्शन कर रहे खिलाडी ओर जनप्रतिनिधियों तथा नगर के आम नागरिकों को एसडीएम महेश बडौले ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया है की राधास्वामी संस्था की 3.47 एकड भूमि का मामला कलेक्टर के पूर्ण संज्ञान में है ओर लीज प्रकरण को लेकर संबंधितो से जानकारी ली जा रहीं है जल्द ही खिलाडीयों को खैल मैदान की सौगात मिलेगी। किन्तु खिलाडीयों ओर जनप्रतिनिधियों का कहना है की जब तक कलेक्टर द्वारा हमें खैल मैदान को लेकर आश्वासन नहीं दिया जायेगा ओर मैदान उपलब्ध नहीं होगा तब तक प्रतिदिन ऐसे ही सड़क पर खैल प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment