पानी-पानी हुई खरगोन की गलियां ।
कुछ ही देर में बनी जलभराव की स्थिति।
रविवार शाम से होने वाली तूफानी बारिश से सोमवार को सुबह से हाहाकार मच गयी चंद घंटे की बारिश ने नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। नगर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली जिससे लोगों की जमकर फजीहत हुइ जहां एक तरफ सराफा की दुकानों में पानी भर गया तो वहीं दूसरी तरफ हर गली और सड़कों पर जलभराव हो गया. आलम ये था कि जिन स्थानों पर आज तक बारिश में जलभराव नहीं हुआ, वहां भी आज जल भराव देखने को मिला. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 4 घंटे की बारिश के चलते शहर में बने हालातों के बाद नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम के दावों की पोल खुल गई। लगातार बारिश होने से जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे ने बच्चो की सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया ।
_खरगोन मानसून के पहले नगर पालिका द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे कि इस बार किसी भी कॉलोनी में जलजमाव की स्थिति निर्मित नहीं होगी और शहर के मुख्य सडक़ों पर भी कहीं पानी नजर नहीं आएगा। नगर पालिका ने सभी नालों की सफाई कराने की बात भी कही थी, लेकिन नगर पालिका के इन दावों की पोल शहर में मात्र चार घंटे झमाझम बारिश के कारण ही खुल गई। बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया हर सडक़ पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सडक़ों पर पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण शहरवासी मुख्य सडक़ पर आधे से एक फिट पानी के बीच से निकलते रहे। इस दौरान जिनकी गाड़ी बंद हो गई वे नगर पालिका और प्रशासन को कोसते हुए भी दिखाई दिए। बारिश ने शहर में अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। सीवर चैंबर की सफाई और नालों के गहरीकरण में करोड़ों खर्च करने के बाद भी शहर में जल भराव की तस्वीर को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए की बंदरबांट की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और है। नालों में जमा मलबे की उचित सफाई नहीं होने से बारिश ने शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा कर दी। गौरतलब है कि कुछ घंटे की बारिश में शहर जब जलमग्न हो गया। वहीं अगर शहर में 24 घंटे लगातार बारिश होगी तो ऐसी स्थिति में शहर के क्या हालात होंगे और जिम्मेदारों पर क्या एक्शन लिया जाएगा यह देखने वाली बात होगी। वहीं बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देते हुए मौसम को सुहाना बना दिया । शहर के लोग बारिश का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहे है डेम से पानी छोड़े जाने के कारण शहर की जीवनदायिनी कुन्दा पूरे उफान पर है शहर के नागरिक नए पुल से पानी का नज़ारा देखने पहुच रहे है।
No comments:
Post a Comment