Friday, 13 September 2024

पूर्व मंत्री स्व .महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रानी गांव में कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था

 प्रहलाद पवार हेमंत सिंह देवड़ा दिव्य गौरव पिपलोदा तहसील



स्वर्गीय  महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के 11 सितंबर पुण्य तिथि अवसर पर  पिपली चोक रानीगांव पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमे उपस्थित कवि शिव शैलेंद्र  यादव अंतरराष्ट्रीय कवि हास्य व ओज,धार, मंच संचालन हरीश हंगामा हास्य कवि नयागांव, प्रियांशी श्रृंगार रस भोपाल, नरेंद्र नखैत्री हास्य कवि कायथा उज्जैन,  गोपाल कावलिया हास्य कवि बदनावर, गोपाल  गजब हास्य कवि मंदसौर कवि सम्मेलन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कान सिंह चौहान , प्रदेश कार्य समिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रितेश जैन, पूर्व जनपद सदस्य रतन  लाकड, भाजपा नेता सुनील  भावसार,ग्राम पंचायत सरपंच चांदनी रितेश जैन मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान इस अवसर पर मावता चौकी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर महाकाल मित्र मंडल सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान  का शाल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया इस अवसर पर महाकाल मित्र मंडल के सदस्य अरुण टाक विक्रम बारोट धर्मेंद्र मथानिया रूपनाथ सोलंकी ईश्वरलाल बारोट विकास टॉक राधेश्याम सूर्यवंशी ईश्वर लाल सोलंकी शेखर टैंक बद्री लाल  दडीग संजय दडीग समस्त महाकाल मित्र मंडल के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई देर रात तक ग्रामीणों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया

No comments:

Post a Comment