Wednesday, 4 September 2024

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा

 जावरा एसडीम को दिया ज्ञापन नई अफीम नीति 2024- 25 अफीम किसानों को मिले लुगाई चुराई के पटे




जावरा/ भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान एवं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश संगठन के अध्यक्ष नरसिंह दास बैरागी के आदेश अनुसार जावरा एसडीम कार्यालय मैं आने वाले अफीम नीति 2024 25 किसान हित में हो इस विषय को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोफा। जिसमें किसानों की प्रमुख मांगे। संगठन करता आया है 1997 91 से वंचित सभी किसानों को इस वर्ष जीरो औसत के आधार पर लाइसेंस जारी किया जाए जीपीएस की खेती जो किसानों पर जबरदस्ती थोपी गई उसे पर पुनर्विचार कर किसानों को पुरानी पद्धति लुवाई चिराई के आधार पर लाइसेंस जारी किया जाए क्योंकि किसान जीपीएस की खेती करना नहीं चाहता है कई वर्षों से किसानों की अफीम के दाम नहीं बढ़ाई गई आज अफीम की खेती में खर्च  अधिक हो रहा है जिसकी भरपाई पूरी तरह किसान  नहीं कर पाता इसलिए इस वर्ष इस नीति में अफीम के दाम बढ़ाया जाए धारा 8 बटे 29 जो किसानों को आए दिन परेशान करने के लिए सरकार ने लागू कर रखी है जिससे किसान की आड़ में 8 बटे 29 की धारा को लागू कर किसानों से लूटमार की जाती है जावरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते हुए जावरा पिपलोदा तहसील के अध्यक्ष नीरभेराम आंजना  ने ज्ञापन सोपने के बाद कहां की हमारा संगठन तहसील और हर जिले से केंद्रीय गवर्नमेंट को ज्ञापन दिए जा रहे हैं और किसान की समस्याओं से सरकार को अवगत कराते आ रहे हैं

No comments:

Post a Comment