Friday, 6 September 2024

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का विद्यार्थियों द्वारा किया गया सम्मान

 


महिदपुर रोड ! गुरुवार को शिक्षक दिवस पर नगर के शासकीय अशास कीय विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया  

      एक्सीलेंस कोचिंग क्लास के वि द्यार्थियों ने शिक्षक पिंटू मालावत का सम्मान पत्रकार गोपाल उपाध्याय के मुख्य अतिथि में किया 

        पत्रकारों की और से जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सुनील कश्यप का उ त्कृष्ट सेवाओं के लिये विद्यालय में जाकर गोपाल उपाध्याय ने पुष्प माला पहनाकर  स्वागत किया गया बता दें कि संकुल प्राचार्य सुनील क श्यप 30 सितंबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं कन्या हाई स्कूल सहित आ सपास के ग्रामीण अंचलों में भी स्कू ली विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं का विभिन्न गिफ्ट देकर सम्मान किया

No comments:

Post a Comment