Wednesday, 4 September 2024

श्री धूर्जटेश्वर महादेव की सवारी निकली शाही ठाठ बाठ से । 

 नगर भ्रमण कर दिया भक्तों को कुशल आशीष।  




महिदपुर  - प्रतिवर्षानुसार श्री धूर्जटेश्वर  महादेव की शाही सवारी भादव मास के द्वितीय सोमवार को ग्राम धुलेट मंदिर परिसर से दोपहर ठीक 1 बजे महाआरती के  पश्चात बाबा  धूर्जटेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर महिदपुर नगर भ्रमण के लिए निकलें ।  धूर्जटेश्वर महादेव मंदिर के महंत राजेन्द्र भारती ने बताया की भोलेनाथ बाबा की सवारी मे विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र आदिवासी लोकनृत्य, अखाड़े, ढोल , ताशा पार्टी,  अघोरी आदि थे जो कि भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे । सवारी मे विधायक दिनेश जैन , जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह आर्य , समाजसेवी विजयसिंह गौतम , भाजपा नेता निरंजन मेहता पलवा , कांग्रेस नेता जितेन्द्र मंडोरा आदि ने भोले बाबा की अगवानी कर पूजन किया ।

सवारी नगर प्रवेश से पूर्व संत सेवाश्रम जूना  चोपडा हनुमान मंदिर पहुचे जहा मंदिर के महंत जी महाराज ने पालकी मे विराजित भोलेनाथ का पूजन कर आरती की बाद सवारी ने नगर में प्रवेश कर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय जय स्तम्भ पर भोलेनाथ को शासन प्रशासन की द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया ।भोले बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला स्थित श्री तारकेश्वर महादेव पहुंचे जहा महंत राजेंद्र भारती ने मंदिर में विराजित बाबा की आरती की वहीं  मंदिर पुजारी सुभाष दुबे द्वारा पालकी पूजन कर आरती की ।पश्चात सवारी तिलक पथ,  चौक बाजर , सरदार वल्लभ भाई पथ , घोड़ा पछाड़ होते हुवे ग्राम धुलेट देर रात्रि  को पहुंचे ।
पूरे मार्ग पर भक्तजनों ने स्वल्पाहार के स्टाल लगाकर फरियाली चीवडा ,पोहा ,पानी , हलवा आदि से सेवाए दी । शाही सवारी मे सभी शासकीय विभाग , राजनीतिक,  सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थानों ने मंच लगाकर पुष्पवर्षा कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद लिया ।
पूरी सवारी मे प्रशासन की और से एसडीएम अजय हिंगे, एसडीओपी सुनील कुमार बरकडे ,थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर,  तहसीलदार संतुष्टि पाल, तहसीलदार इरशाद खान , विद्युत मंडल सहायक यंत्री हिमेश बंसल , नगर पालिका सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात थे।  

No comments:

Post a Comment