छिदगावमेल :गाँव के पास बनी एथेनाल फैक्टी से निकलने वाले दुर्गंध
वधू से ग्रामीण लोग परेशान हो रहे हैं। फैक्ट्री के गेट पास बड़ी संख्या ग्रामीण लोगों ने प्रदर्शन किया ।में पुलिस मौजूदगी। ग्रामीण ने बताया है कि छिदगांव मेल के आसपास गांव पिप्लया कला रायबोर बघवाड बिच्छापुर गंजाल डेठी कोठरा धौलपुर टेमागाव के करीब 15किलोमीटर तक बदबू आ रही है। गांव के लोगों ने गांव के पास बनी एस एम एस बायो एथेनाल वाई-फाई की दुर्गंध से परेशान होकर उसे हटाने जाने के लिए धरना दिया । ग्रामीणों का आरोप है की फैक्ट्री से निकलने वाले बेस्ट दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं बुजुर्गों और बच्चों में भी अस्थमा जैसी भवानी का प्रभाव दिखाई दे रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जब फैक्ट्री बनने के दौरान जब ग्राम वासियों से परमिशन ली गई थी तब उन्हें नहीं पता था। कि इतनी परेशानी होगी। वही खेती हरिभूमि पर भी किस नियम मुताबिक अनुमति दी गई है। यहां लगने वाला पानी भी नहर से लिया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र का जल स्रोत भी काम हो रहा है। इन सभी मांगों को लेकर ग्रामीणों की मांग है की फैक्ट्री को यहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए नहीं तो ग्रामीण को रहना मुश्किल हो जाएगा ।उधर फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा है। प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइए दी गई है। लेकिन ग्रामीण लोग वो फैक्टरी को बंद करने की मांग पर अड़े रहे । इस मामले को लेकर तिमानी एस डी एम बामने का कहना है कि यहा संचालित होने वाली फैक्ट्री एन जी टी की परमिशन को लेकर ही संचालित हो रही है। इस फैक्टरी में मक्का एवं चावल के प्रोडक्ट निकलता है जिससे ऐथिनाल बनता है। सेफ्टी प्रबंधन के अनुसार यहां बदबू ना होकर खुशबू की कह कर फैक्टरी संचालित की गई थी। ग्रामीण में बताया है कि फैक्टरी का गंदगी भरा पानी नालो बहाया जा रहा जिससे पूरे गांव बदबू आ रही फैक्टरी के करीब स्कूल है। जिसमे छात्र, छात्रों को बदबू के सहारे पढाई छात्रा पढाई संचालित की जा रही शिक्षको ने बताया है बदबू कि समस्या की शिकायत ग्राम पंचायत को बताई दी गई थी इसके बावजूद भी अभी तक दुर्गंधी की समस्या का हल नहीं हो पाया है। जल्द से जल्द फैक्टरी बंद करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment