Friday, 6 September 2024

एकीकृत माध्यमिक शाला मनकवाडी मैं मनाया शिक्षक दिवस



 हर्रई - विकास खंड हर्रई के संकुल केंद्र धनौरा अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मनकवाडी मैं बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित कर डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बच्चों के द्वारा स्वागत गीत भाषण न्रत्य प्रस्तुत किया गया तथा शिक्षक शिक्षिका के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बातें रखी गई इस दौरान शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मनकवाडी के प्रधान पाठक लेखराम कुरैची,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामगोपाल परतेती, प्राथमिक शिक्षक जुगल किशोर बट्टी,भूपेश पंद्राम अतिथि शिक्षक बालकुमार धुर्वे,कंचन डेहरिया, जयकुमार डेहरिया, अंशकालीन कर्मचारी शिवकुमार धुर्वे,ब्रजकुमार परतेती सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment