Thursday, 19 September 2024

शासन के काम में हो रही धांधली: सांसद निधि का दुरुपयोग

 "सांसद निधि के दुरुपयोग और घटिया निर्माण का मामला: उप सरपंच पर गंभीर आरोप"




"सांसद निधि का दुरुपयोग: रावनवाडा पंचायत में घटिया निर्माण की शिकायत"🤝परासिया तहसील ब्यूरो

ग्राम पंचायत रावनवाडा में उप सरपंच द्वारा सांसद निधि की राशि का दुरुपयोग और घटिया निर्माण कार्य का मामला सामने आया है। पंचायत में कब्रिस्तान के पास 1 लाख रुपये की लागत से बन रहा टीन शेड, जिसमें 6 पिलर लगने थे, केवल 4 पिलर पर बनाया जा रहा है। उप सरपंच ने पुराने विधायक निधि से बने टीन शेड का उपयोग करते हुए केवल दो पिलर पर पाइप को वेल्डिंग कर नया शेड खड़ा कर दिया है। इस प्रक्रिया में टीन शेड के 2 पिलर और अन्य सामग्री को भी हटा दिया गया है।


इसके अलावा, इंजीनियर द्वारा निर्धारित लेआउट के विपरीत शेड का निर्माण किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से घटिया निर्माण की ओर इशारा करता है। स्थानीय प्रशासन या इंजीनियरों द्वारा निर्माण के बाद जांच न किए जाने से ठेकेदार और निर्माणकर्ता मनमानी कर रहे हैं। इस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर शासन की योजनाओं को विफल किया जा रहा है, और जनता के पैसों से अपनी जेबें भरी जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment