Thursday, 19 September 2024

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जगतगुरु शंकराचार्य महाविद्यालय

 में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ।



 नरसिंहपुर गोविन्द दुबे श्रीनगर श्री जगतगुरु शंकराचार्य एवं विज्ञान शिक्षण महाविद्यालय श्रीनगर में भारत सरकार द्वारा निर्देशित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमें द्वितीय कार्य दिवस में स्वच्छ भारत के निर्माण की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा इकाई के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एसपी डेहरिया, एवं प्रोफेसर अंकिता नामदेव द्वारा दिलाई गई, शपथ दिलाने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप पाठक जी के संरक्षण में महाविद्यालय परिसर मैं वृहद साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत परिसर में व्याप्त गाजर घास उन्मूलन का कार्य किया गया एवं परिसर में साफ सफाई की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रो कमल पटेल प्रो राहुल नेमा प्रोफेसर दिलीप द्विवेदी, डॉ आशीष ठाकुर प्रो.विवेक जैन प्रो.छत्रपाल पटेल, भूपत सेन, प्रो.अंकित नामदेव प्रो.राजा दुबे प्रो.इंद्रजीत धनोरिया प्रो.अर्चना सोनी एवं कार्यालय स्टाफ से सुनील कहार,सत्येंद्र तिवारी ,चंदन विश्वकर्मा आयुष तिवारी भूपेश सेन  ,दिनेश कहार, देवी सिंह मेहरा,संतोष एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment