अविनाश महाराज/उज्जैन
महिदपुर के नारायणा रोड स्थित जिनदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन स्कूल में प्राचार्या प्रज्ञा चोपड़ा ने स्कूल में अध्यनरत मासूम विद्यार्थी कृष्णा की क्रूरतापूर्वक अपने हाथों से पिटाई कर दी। जब घटना का पता छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को लगा तो संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उक्त स्कूल में पहुंचकर स्कूल संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर न्याय की मांग करने लगे। इसी बीच स्कूल डायरेक्टर संदीप चोपड़ा व प्राचार्या प्रज्ञा चोपड़ा के साथ विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारीयों में स्कूल में किया जा रहे हैं उनके आचरण को लेकर काफी बहसबाजी भी हुई। विद्यार्थी परिषद न्याय की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़ा रहा जिसका कोई हल ना निकला। प्राचार्या केवल माफी मांगती रही। जब इस संबंध में क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी से चर्चा करना चाहा तो उन्होंने अपने अवकाश पर होना जाना बताया। इसके बाद मीडिया ने संबंध में क्षेत्र के एसडीएम से चर्चा की जाना चाहिए तो उन्होंने भी किसी प्रकार का शिकायती आवेदन न आने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। अब देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारी किए हुए उक्त निंदनीय कृत्य की पुनरावृति होने का इंतजार करते हैं या कोई ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं।
No comments:
Post a Comment