Saturday, 28 September 2024

मूसलाधार बारिश होने से महाकाल मंदिर के सामने की दीवार ढही

 


उज्जैन शुक्रवार को साम से मुसला धार बारिश हो रही हे इसी के चलते महाकाल गेट नंबर चार के गणेश मंदिर के पास की दीवार भारी बारिश के कारण भर भरा कर गिर गई  जिसके मलबे में दबने से कुछ लोगो के घायल होने की सूचना है सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे टीम ने घायलों को मलबे से निकाला घायलो को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया बारिश के चलते रेस्क्यू में भारी परेशानी हो रही थी घायलों को अस्पताल लाते समय दो लोगो की मौत हो गई एवं टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है एक  प्रत्यक्ष दर्शी  ने बताया की बहुत तेज बारिश हो रही थी कई लोग छाता लेकर गेट नंबर चार के पास खड़े थे तभी अचानक दीवार गिर गई जिससे दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया  पुलिस रेस्क्यू टीम एवं आस पास के लोगो द्वारा जे सी बि मशीन द्वारा मलबा हटाने का एवं मलबे में दबे लोगो को निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहा घायलों का उपचार किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment