Tuesday, 24 September 2024

जन शिक्षा केन्द्र का दिल्ली की टीम ने किया भ्रमण



 आष्टा । जन शिक्षा केंद्र खड़ी में उल्लास भारत नव साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र शास. मा.शाला खड़ी पर आरएसके / दिल्ली की टीम के द्धारा भ्रमण किया गया दिल्ली से श्री प्रदीप हेड अपर सचिव भारत सरकार .श्री राकेश दुबे 

 श्री प्रभाकर पानथरे  सुश्री उर्वशी श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामील हुवे श्री राकेश दुबे के द्धारा ग्राम खड़ी को 2027 तक साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया । समन्वय सीहोर से श्री लखन लाल माहेश्वरी  बीआरसी सीहोर श्री अशोक वर्मा , आष्टा से बीआरसी तरुण बैरागी, अनिल श्रीवास्तव वि. ख. शैक्षिक समन्वयक सीएसी  लखन जोमर, मांगीलाल सिसोदिया,गजराज सिंह राजपूत ,ज्ञान सिंह मेवाडा, सीताराम वर्मा, सतीश वर्मा ,राजाराम चौरसिया ग्राम पंचायत सरपंच मनोहर सिंह पटेल  के द्धारा सभी अथितियो का साफा पहनाकर एवं गुल दस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तथा ग्राम पंचायत सरपंच की और से ग्राम को 2027 तक 100 प्रतिशत साक्षर करने का संकल्प लिया । अक्षर साथी गिरजा प्रजापति के सहयोग से  परीक्षा में 27 नव साक्षरो ने भाग लिया  ।


No comments:

Post a Comment