आष्टा। हिन्दू उत्सव समिति एवं सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में नगर में निकलने वाली शाही पालकी का नगरपालिका द्वारा गंज गेट स्थित अंबेमाता मंदिर के समीप मंच बनाकर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा और परदेसी पुरा में कैलाश कुशवाहा मित्र मंडल के द्वारा की उपस्थिति में शाही पालकी में सवार भगवान महांकाल की पूजा-अर्चना की गई। वहीं हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष भविष्य कालू भट्ट का साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसी प्रकार गेहलोत मेवाड़ा समाज के नेतृत्व में भी शाही पालकी में शामिल सभी भक्तों का स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सहित पूरी टीम एवं सकल हिन्दू समाज के वरिष्ठजनों के सहयोग से नगर में भव्य शाही पालकी का चल समारोह निकाला गया इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नगर के प्रमुख मार्गो से निकली बाबा महांकाल की शाही पालकी अविस्मरणीय, अद्भुत, विशाल जनसंख्या सदैव हमें नगर की आस्था की याद दिलाती रहेगी। नगर सहित ग्राम्यांचलों के श्रद्धालुजनों का धन्यवाद आभार जो इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर शाही पालकी को भव्यता प्रदान की। सफल आयोजन की हिन्दू उत्सव समिति सहित सकल हिन्दू समाज के प्रबुद्धजनों को शुभकामनाएं। इस अवसर पर कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, कैलाश कुशवाहा जुगल किशोर चौरसिया , माखन कुशवाहा भीमा कुशवाहा, कमल धर्मेंद्र कमल धनगर , मोंटी चौरसिया, संदीप कलचुरी,गबू दिनेश कोठारी जीवन मेवाड़ा रोहित मेवाड़ा कपिल मेवाड़ा जितेंद्र मुकाती, धर्मेंद्र चौरसिया विकास खत्री संजय वर्मा पत्रकार,प्रकाश छाजेड़, कुमेरसिंह मिट्ठूपुरा, मोहित सोनी, वैभव मेवाड़ा, गबू सोनी, कैलाश घेंघट, शैलू मेहता, आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment