Saturday, 28 September 2024

सलकनपुर में एक दिवसीय स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

  सुरेश मालवीय सीहोर । 




जिले की बुधनी तहसील के ग्राम पंचायत सलकनपुर में महिला स्व सहायता समूह का वाश फाइनेंश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण किया जिसमे ग्राम पंचायत मरदानपुर पंगरा इटारसी  से 8 एसएचजी समूह के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया । इस प्रशिक्षण में वाटर एड टीम से बलवान मालवीय एबं बबलू दायमा के द्वारा प्रशिक्षण दिया ।

जिसमे समूह की महिलाओं नें अपने समूह क़े माध्यम से कैसे आत्मनिर्भर हुए है और परिवार की आर्थिक स्थिति में कैसे सुधार आया है । अपनी सफलता की कहानी बताई पांगरा में दो दीदियों नें वाटरएड क़े बलवान सिंह मालवीय क़े समझने पर आपने घर शौचालय निर्माण क़े लिए एसएचजी से लोन लेकर अपने परिवार को वा अपनी बेटी बहु की मर्यादा क़े लिए प्रेरित होकर शौचालय का निर्माण किया। प्रशिक्षण में बलवान सिंह मालवीय द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बताया की वह अपने समूह क़े माध्यम से मिल रही राशि का सही उपयोग करे । जिससे महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिल सके । वही बब्लू दायमा नें बताया की समूह बनाने का क्या उद्देश्य है समूह बनाने की क्या प्राकिया है समूह क़े माध्यम से कैसे समुदाय आर्थिक सम्पन्न हो सकता है इसकी विस्तृत जानकारी मुहैया कराई गई । इस अवसर पर वालिंटियर में कविता गौर ,लक्ष्मी मेहरा सहित महिलाएं मौजूद रही ।

No comments:

Post a Comment