युवक की ट्रेन से कटने से मौत माता-पिता का एक ही लोता वारिश चिराग था
ढोढर / जड़वासा निवास मनीष आंजना पिता सत्यनारायण आंजना किसी काम से इंदौर गया था उधर से वापस आया, तो मिली जानकारी अनुसार ,रविवार की रात करीब सवा आठ बजे सुभाष नगर रेलवे फाटक पर युवक की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई हॉट रोड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव ने बताया पहले तो मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी बाद में पिपलौदा थाना क्षेत्र के जड़वासा निवासी अजय आंजना ऊप्र (मनीष आंजना) पिता सत्यनारायण आंजना के रूप में उसकी पहचान हुई मृतक का चेहरा एक तरफ से खराब हो गया है शव के फोटो पुलिस के साथ ही दूसरे ग्रुप में भेजे गए तो युवक की पहचान हुई परिजनों ने फोटो से पहचान कर ली शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम। कर उसके गांव जड़वासा मैं शव को लेकर आए गांव में एक शोक सी लहर छा गई मनीष के माता-पिता वह परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि वह इंदौर कुछ काम से गया था इंदौर से वापस लोटते समय यह घटना घटी अंतिम संस्कार सुबह 11:30 बजे किया गया
No comments:
Post a Comment