Friday, 13 September 2024

बरखेड़ी बाजार सरपंच उपचुनाव का मतदान हुआ - प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

 अविनाश महाराज/उज्जैन 



विधानसभा क्षेत्र महिदपुर की ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजार में सरंपच के रिक्त पडे हुए पद के लिये बुधवार 11 सिंतबर को मतदान हुआ। जिसमें दो ग्रामों के मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग फिर से किया गया। जिसमें बूथ क्रमांक 308 तथा ग्राम ताजपुर बूथ क्रमांक 308 दोनों बूथों पर इस होनें वाले उपचुनाव में 1033 मतदाता थे। जिसमें से 894 मतदाताओ नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान केंद्र बरखेड़ी बाजार 308 पर 338 पुरुष तथा 300 महिला मतदाताओ नें मतदान केंद्र 309 प्राथमिक विद्यालय ताजपुर पर 150 पुरुष तथा 106 महिला मतदाताअें नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 3 बजें मतदान समाप्त हुआ। इस उपचुनाव में दो प्रत्याशी ग्राम ताजपुर से खडे हुए थे। जिनमें ईश्वर लाल शर्मा तथा हरिनारायण शर्मा एक प्रत्याशी गोपाल सिंह ड़ाबी बरखेड़ी बाजार का मैदान में था। इस त्रिकोणी मुकाबलें नें इस उपचुनाव को रोचक बना दिया है। ज्ञात हो कि पंचायत सरपंच का पद पूर्व सरपंच हाकम सिंह ड़ाबी के निधन हो जानें से खाली हुआ था। जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपचुनाव के लिये घोषणा की गई थी। जिसमें 28 अगस्त को नामांकन दाखिल करनें की अंतिम तिथी तथा 02 सितंबर को नाम वापसी के बाद तीन उम्मीदवार मैदान में बचे थे। तीनों प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गये है। 15 सिंतंबर को जनपद पंचायत में मतगणाना के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

No comments:

Post a Comment